बिहार ICDS मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021-आवेदन शुरू

बिहार ICDS मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021

Post Date: 04/08/2021

Short Description :समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी में पढ़ने वाली समस्त बच्चियों के लिए पूरक पोषाहार के रूप में इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी कन्या शिशुओं को राशि देने का निर्णय लिया है जो 0-2 वर्ष आयु वर्ग के बच्ची हो । उनको जन्म के समय 2000/- रूपए के राशि, कन्या के वर्ष पूर्ण होने पर अवं आधार पंजीकरण करने पर 1000/- कई राशि देय, कन्या के दो वर्ष पूर्ण होने पर (टिकाकारन उपरांत) 2000/- रूपए के राशि देय तथा परती वर्ग पोशाक के लये 600/- इस पोस्ट आपको पूरी जानकारी देने वाला हु जिससे आपके अन्य कही से जानकारी लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

समाज कल्याण विभाग,बिहार सरकार

बेटियों को संरक्षण,स्वास्थ्य,शिक्षा और स्वावलम्बन

बिहार ICDS मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021

महत्वपूर्ण जानकारियाँ

  • इस योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी सेवा (पूरक पोषाहार) के योग्य -2.41लाख कन्या शिशु लाभुकों को लाभ की राशि भुगतान DBT के माध्यम से किया गया है।
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान अंतर्गत कुल – 8,90,533 बालिका एवं कन्याओ को कुल-476.3 करोड़ का भुगतान DBT के माध्यम से किया गया है।
  • एक परिवार का एक ही रजिट्रेशन होगा तथा पति एवं पत्नी के नाम से अलग अलग रजिस्ट्रेशन करने पर दोनों रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया जायेगा ! इसे अत्यावश्यक समझें !
  •  डाटा भरने में किसी तकनीकी समस्या के लिए । कृपया   aanganLabharthi@gmail.com को ई-मेल करे.

महत्पूर्ण तिथि

  • विशेष कैंप का आयोजन सभी आँगन बड़ी केन्द्रो पर
  • आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date): 05.08.2021
  • आवेदन अंतिम तिथि (Application Last Date): 15/08/2021

Note- इस योजना का अप्लाई करने का कोई अंतिम समय सिमा निर्धारित नहीं है आप जब चाहे तब ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते है इसका अप्लाई पोर्टल हमेश ओपन रहता है। लेकिन सरकार द्वारा विशेष कैंप के माध्यम से कैंप में आवेदन देने की अंतिम तिथि निर्धारित होती है।

राशि कितना मिलेगा

  • 0-01 वर्ष को Rs 1000/-
  • 01-02 वर्ष को Rs 2000/-

WWW.DSHELPINGFOREVER.COM

निबंधन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण-पत्र (Birth Certificate) हेतु पंचायत सेवक एवं प्रखण्ड कार्यालय में संपर्क करें।
  • आधार पंजीकरण (माता – पिता एवं कन्या लाभुक) के लिए प्रखंड स्तरीय आधार पंजीकरण केन्द्र से संपर्क करें।

निबंधन हेतु योग्यता

  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत 0-2 वर्ष आयु वर्ग के बच्ची के लिए आवेदन प्रपत्र

icds yojana 2021 ds helping forever

WWW.DSHELPINGFOREVER.COM

आवेदन कैसे करे ?
  • आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अथवा अपने निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा करवा सकते है।
  • योजना के बारे में चुने जैसे की:- वित्तीय वर्ष, योजना, जिला, परियोजना, क्षेत्र प्रकार, पंचायत, गाँव, वार्ड व्यक्तिगत विवरण
  • व्यक्तिगत भरे जैसे की:- आधार नंबर (माता का), माता का नाम (आधार के अनुसार), आंगनवाड़ी केंद्र कोड संख्या, शिशु का नाम अंग्रेजी में, शिशु का नाम हिंदी मे, पिता का नाम (अंग्रेजी में), पिता का नाम (हिंदी में), माता का नाम (अंग्रेजी में), माता का नाम (हिंदी में), श्रेणी, मोबाइल नंबर
  • बैंक का विवरण भरे जैसे की:- बैंक खाता संख्या (बिहार में स्थित बैंक), आई०एफ०एस०सी० [IFSC] कोड, बैंक का नाम,
  • दस्तावेज़ अपलोड करें जैसे की:- जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करे (जन्म प्रमाण पत्र केवल .jpg या .pdf प्रारूप में 300KB तक में अपलोड करे), माँ के साथ बच्चे की तस्वीर अपलोड करें (माँ के साथ बच्चे की तस्वीर केवल .jpg प्रारूप में 200KB तक में अपलोड करे)

WWW.DSHELPINGFOREVER.COM

Important Link For Apply
APPLY ONLINE CLICK HERE 
APPLICANT LOGIN CLICK HERE
 OFFICIAL NOTIFICATION CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
STEP BY STEP PROCESS CLICK HERE


Twitter

5/5

Youtube

Find More New Latest Sarkari Yojana

[catlist id=594 numberposts=10 link_target=blank orderby=modified ]

ये भी पढ़ें

Leave a Comment