Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2022 | मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू | मिलेगा 15,000 हजार तक छात्रवृति जल्दी करे

Mukhyamantri Meghavriti Yojana 2022

Post Date: 04/05/2022

Mukhyamantri Meghavriti Yojana 2022




Short Information: Mukhyamantri Meghavriti Yojana 202 यदि आप भी SC and ST वर्ग की है और साल 2021 की 12वीं परीक्षा मे, आपने 1st Division या फिर 2nd Division प्राप्त किया है तो आपको सरकार द्धारा जल्द ही 15,000 से लेकर 10,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 के बारे में बतायेगे। हम आपको बता दे कि, Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 के तहत 15,000 रुपयो से लेकर 10,000 रुपयो की आर्थिक प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए आप सभी छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में, प्रदान करेगे। अन्त, आप सभी छात्रायें सीधे इस लिंक – https://medhasoft.bih.nic.inपर क्लिक करके योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकती है औऱ योजना मे, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकती है।

Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2022

Bihar Govt.

Mukhyamantri Meghavriti Yojana 2022 – एक नजर
योजना का नाम मुख्यमंत्री मेघावृत्ति योजना, 2021
आर्टिकल का नाम Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022
आर्टिकल का प्रकार सरकारी योजना
कौन आवेदन कर सकता है साल 2021 मे, 12वीं खक्षा को 1st Division या फिर 2nd Division से  पास करने वाली SC and ST वर्ग की छात्रायें।
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
प्रोत्साहन राशि

1st Division प्राप्त करने पर 15,000 रुपय व

2nd Division प्राप्त करने पर कुल 10,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।

आधिकारीक वेबसाइट यहां पर क्लिक करें
लाभ क्या है – Mukhyamantri Meghavriti Yojana 2022?


Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 के तहत

  • अनुसूचित जाति व जनजाति की उन सभी छात्राओँ को जो कि, 12वीं कक्षा मे, 1st Division प्राप्त करेगी उन्हें कुल 15,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी व
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति की उन सभी छात्राओं को जो कि, 2nd Division प्राप्त करेगी उन्हें कुल 10,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी ताकि उनका सतत शैक्षणिक विकास हो सकें आदि

Mukhyamantri Meghavriti Yojana 2022 के लिए योग्यता




इस योजना की लाभ प्राप्त करने के लिए हमारी सभी छात्राओँ को कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 में,

  • आवेदन हेतु सभी आवेदक छात्रायें अनुसूचित जाति व जनजाति की होनी चाहिए,
  • सभी छात्रओं ने, साल 2021 में, 12वीं कक्षा पास किया हो,
  • 12वीं कक्षा में, छात्रा द्धारा 1st Division या फिर 2nd Division प्राप्त किया हो आदि।
  • इस प्रकार कुछ योग्यताओं की पूर्ति करके आप आसानी से इस योजना मे, आवेदन कर सकते है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।
Documents Required For Mukhyamantri Meghavriti Yojana 2022

इस कल्याणकारी योजना में, आवेदन करने व इसका लाभ लेन के लिए आपको कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Bank Account should be in the name of the student and the IFSC code of bank branch. Bank Account should be active.
  • Aadhaar Number should be in the name of the student.
  • Mobile No. Should Be Unique. Mobile No. Registered On Either Student Or Family Member. Active Mobile Number Has Been Registered for Further Future Contact.
  • Email ID Should Be Unique. Email ID Registered On Either Student Or Family Member. Active Email ID Has Been Registered for Further Future Contact आदि।
    उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप इस योजना में, आवेदन कर सकते है और इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

How to Apply Online in Mukhyamantri Meghavriti Yojana 2022

आप सभी 12वीं कक्षा पास छात्राये जिन्होने फर्स्ट व सेकेंड डिवीजन मे, 12वी कक्षा को पास किया है आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

Step 1 – Register Your Self

Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारी सभी मेधावी छात्राओँ को सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होेम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा

  • अब आप सभी छात्राओं को उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • इस पेज पर आपको Students Click Here To Apply का विकल्प मिलेगा
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
    क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • इस पेज पर आपको पूरा ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस देखने के मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • इस पेज पर आपको पूरा ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस देखने के मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –अब आप सभी छात्राओं को सबसे पहले अपना पंजीकऱण करना होगा जिसके लिए आपको New Student Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
    क्लिक करने के बाद आपको यहां पर कुछ अति महत्वपूर्ण दिशा – निर्देश मिलेगे जिन्हें आपको ध्यान से पढ़ना होगा –
Get Alert On Social Media
Guidelines for Student Registration on Inter SC/ST 2021 Scholarship Portal, Bihar
  • Due To Excess Load On Server, You May Miss To Finalise On Last Day So Do Not Wait For Last Day Of Application.
  • I have read and understood all the important instructions, guidelines and advertisement for registration.
    मैंने पंजीकरण के लिए दिए गए दिशानिर्देशों को पढ़ा और समझा है|
  • I do not have a joint bank account, my bank account is in my name and it is not joint bank account.I will keep my bank account till active.I will receive under this scheme
    मेरे द्वारा दिया गया बैंक अकाउंट जॉइंट अकाउंट नहीं है , तथा यह अकाउंट मेरे नाम का हैं। मैं इस बैंक अकाउंट को योजना पूरी होने तक कार्यरत (Active) रखूँगी।
  • I hereby declare that I was unmarried at the time of declaration of my (10+2) result.In case of wrong information legal action can be initiated against me.
    मैं एतद्द्वारा घोषणा करती हूं कि मेरे (10+2) परिणाम की घोषणा के समय मैं अविवाहित थी। गलत पाये जाने पर मेरे विरूद्ध क़ानूनी करवाई की जा सकती है।
  • I am a resident of Bihar and i am giving my Aadhaar number which can be used to establish and authenticate my identity in providing benefits payable by the Government of Bihar.
    मै बिहार की निवासी हूं और मैं अपना आधार संख्या को स्वेच्छापूर्ण दे रही हूं जिसका उपयोग बिहार सरकार के अन्तर्गत देय लाभों को प्रदान करने में मेरी पहचान को स्थापित एवं प्रमाणित करने में की जा सकती है।
  • अब यहां पर आप सभी छात्राओं को ध्यान से सभी दिशा – निर्देशो को पढऩ होगा व अपनी स्वीकृति देनी होगी,इसके बाद आपके सामने इसका  रजिस्ट्रैशन फॉर्म  खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • यहां पर आप सभी छात्राओं को ध्यान से इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को भरना होगा और
  • अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके इसका लॉगिन आई.डी व पासवर्ड प्राप्त कर लेना होगा।
    Step 2 – Login and Apply Online
  • सभी छात्राओं के द्धारा सफलतापूर्वक अपना – अपना रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल मे, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भऱना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
  • अन्त, इस प्रकार हमारे सभी 12वीं कक्षा पास छात्रायें इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
NFSU Non-Teaching Recruitment Important Links
Direct LinkInter SC/ST 2021 Scholarship Only [Passed In Year 2021
Join Telegram For New Updates Click Here
More Govt. JobsClick Here
5/5
Find More New Latest Vacancy

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *