दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं BHU UG Admission Registration CUET 2023-24 के बारे में।
अगर आप CUETका एग्जाम दिए है और आप बीएचयू में Admission लेना चाहते है तो Counselling कैसे करना है आज इस आर्टिकल में हम Step By Step जानेंगे।
BHU ने अपने Admission Process में थोड़ा सा बदलाव किया है अब BHU अपने Counselling के लिए Result आने के पहले ही Registration Form भरवा रही है और Registration करने पर ही आपको BHU में Admission मिलेगा।
आइए जानते हैं BHU में Admission के लिए आप कब से कब तक Registration कर सकते हैं।
दोस्तों आइए अब जानते हैं BHU UG Admission Registration CUET 2023-24 में क्या- क्या Documents लगेंगे।
Required Documents For BHU UG Admission Registration CUET 2023-24
- आवेदकों को अपनी NTA आवेदन संख्या सभांल कर रखनी चाहिए। BHU के लिए पंजीकरण NTA आवेदन संख्या पर आधारित होगा।
- आवेदक को पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, 10वीं की मार्कशीट/जन्म प्रमाण पत्र, 12वीं की मार्कशीट, जाति, आय, स्थानांतरण और चरित्र प्रमाण पत्र जैसे अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी तैयार रखनी चाहिए।
- पंजीकरण फॉर्म भरने से पहले आवेदक को पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
- आवेदक की जन्म तिथि, लिंग, जाति (यदि लागू हो), और UG पाठ्यक्रमों का चयन वही होना चाहिए जो NTA प्रवेश परीक्षा में चुना गया हो अन्यथा आवेदक की उम्मीदवारी प्रवेश समिति द्वारा रद्द कर दी जाएगी।
- आवेदकों को पंजीकरण से पहले BHU की सूचना विवरणिका और BHU प्रवेश दिशानिर्देशों को भलीभाँति पढ़ना, समझना और आत्मसात कराना चाहिए।
- (UG) Undergraduate Programs में प्रवेश के लिए मूल पात्रता निम्नलिखित पर आधारित है:
- NTA द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में चुने गए विषय|
- BHU. के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिएNTA प्रवेश परीक्षा में प्राप्त स्कोर|
- 10 + 2 स्तरपर अध्ययन किए गए विषय।
- 10 + 2 स्तरपर प्राप्त अंकों का प्रतिशत|
- पंजीकरण प्रक्रिया के कई चरण हैं, जिसमें पंजीकरण शुल्क का भुगतान (गैर-वापसी योग्य) और ऑनर्स विषयों की वरीयता प्रविष्टि शामिल है।
- उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले BHU.सूचना विवरणिका से विशिष्ट पाठ्यक्रमों के लिए अपनी आयु योग्यता की सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए।
आवेदकों को BHU. और NTA द्वारा जारी किए गए नियमों और दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। इसके लिए निम्नलिखित लिंक का उपयोग किया सकता है:
दोस्तों अब जानते हैं BHU UG Admission Registration CUET 2023-24 के बारे में कैसे आप में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे Step By Step
BHU UG Admission Registration CUET 2023-24 Registration Process
दोस्तों BHU UG Admission Registration CUET 2023-24 के लिए सबसे पहले आपको आना होगा इनके Official Website पर जो इस प्रकार होगा-
इनके Official Website पर आने के बाद ऐसा Tab दिखेगा जहाँ आपको Click For Registration का Often मिलेगा इन पर click करना है।
Click For Registration पर Click करने के बाद ऐसा Interface Open होगा –
यहाँ आपको सारा Instruction पढ़ने के बाद नीचे की और टीक कर देना है टिक करने के बाद Registration का Often आएगा तो आप Registration पर Click कीजियेगा तो ऐसा Interface आएगा –
New Registration पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा सारा डाटा भरकर Sign Up कीजिएगा।
Sign Up करने के बाद आपके ईमेल आईडी पर एक पासवर्ड आएगा, तो उस ईमेल आईडी और पासवर्ड को संभाल कर रखिएगा और इस ईमेल आईडी पासवर्ड से आप लॉगिन करके फॉर्म भर सकते हैं।
What is the last date of BHU UG Admission Registration CUET 2023-24
The last date of Registration is 26.06.2023.