Bihar Board JEE / NEET Free Coaching Yojana 2023 : दोस्तों बिहार बोर्ड के द्वारा एक बहुत ही अच्छी पहल की जा रही है उन सभी अभ्यार्थियों के लिए जो इंजीनियरिंग या मेडिकल की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है।
बिहार बोर्ड के द्वारा एक बहुत ही अच्छी योजना लाई गई है Bihar Board JEE / NEET Free Coaching Yojana 2023 इस योजना के तहत फ्री कोचिंग के साथ-साथ रहना और खाना मुफ्त दिया जाएगा
हम आपको बताएंगे इस आर्टिकल में Bihar Board JEE / NEET Free Coaching Yojana 2023 का लाभ कैसे लेंगे और इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और भी जानकारियां जो काफी महत्वपूर्ण होगी तो इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़िए। अगर आपका कोई दोस्त JEE / NEET का तैयारी कर रहा है तो उनको इस योजना के बारे में बताइए।
दोस्तों आइए जानते हैं Bihar Board JEE / NEET Free Coaching Yojana 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक कैसे आप Bihar Board JEE / NEET Free Coaching Yojana 2023 में एडमिशन ले सकते हैं।
Application Fee
इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 100 रूपए देने होंगे
Bihar Board JEE / NEET Free Coaching Yojana 2023 Qualification
स्टूडेंट को Bihar Board से मैट्रिक पास होना चाहिए ।
Note: Bihar Board JEE / NEET Free Coaching के लिए मैट्रिक में 90 प्रतिशत अंक जरूरी
Bihar Board JEE / NEET Free Coaching के लिए छात्र-छात्राओं को मैट्रिक परीक्षा में कम से कम 90 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसके लिए सीटें भी तय कुल 200 छात्र- छात्राओं को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। मेडिकल व इंजीनियरिंग, दोनों में 50-50 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा।
इस योजना के तहत छात्रों को ठहरने के लिए पटना कॉलेजिएट स्कूल और लड़कियों के लिए बांकीपुर गर्ल्स हॉस्टल में व्यवस्था की गई है। दाखिला भी इन्हीं दोनों स्कूलों में होगा। छात्र-छात्राओं के भोजन-नाश्ते का प्रबंध भी बोर्ड करेगा। पठन पाठन के लिए जरूरी सामग्री भी उपलब्ध कराएगा।
Arrangement Bihar Board JEE / NEET Free Coaching Yojana 2023
- (1) छात्रों के लिए पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना तथा छात्राओं के लिए बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल, बांकीपुर, पटना में हॉस्टल के साथ बेड, कुर्सी-टेबुल, बुकशेल्फ, ताला- चाभी युक्त एक आलमारी की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
- (2) चयनित छात्र / छात्रा को इन छात्रावासों में आवासन की अवधि में निःशुल्क सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, संध्याकालीन अल्पाहार तथा रात्रि भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी।
- (3) चयनित क्षेत्र से संबंधित विषय के पठन-पाठन सामग्री / कोर्स मैटेरियल भी निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे ।
Selection Process Bihar Board JEE / NEET Free Coaching Yojana 2023
निर्धारित तिथि तक प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों में से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के परीक्षा में अधिक प्राप्तांक (Marks) के आधार पर छात्र / छात्राओं का चयन किया जाएगा।
आवेदन फॉर्म भरने की चरणबद्ध प्रक्रिया-
- Free Coaching for Engineering(JEE)/Medical(NEET) की पूर्ण जानकारी के लिए “विज्ञप्ति डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिये Apply पर क्लिक करें।
- दिये गये दिशा-निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए Checkbox पर क्लिक कर आवेदन के लिए आगे बढ़े।
- रजिस्ट्रेशन हेतु BSEB Unique ID अथवा Roll Code एवं Roll Number को अंकित करते हुए Click here to Register बटन पर क्लिक करें।
- Admission Form पर अपनी सूचनाएँ दर्ज करें।
- Preview बटन पर क्लिक कर भरे हुए आकड़ों की पुनः जाँच कर ले।
- जाँच के क्रम में कोई त्रुटि हो तो Edit बटन पर क्लिक कर सुधार कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन शुल्क जमा करने के लिए Payment बटन पर क्लिक कर भुगतान करें|
- Payment Receipt प्राप्त कर सुरक्षित रख लें।
what is the start date to apply
Application start date is 10.06.2023
what is the Last date to apply
Application last date is 16.06.2023
what is the Application fee of Bihar Board JEE / NEET Free Coaching Yojana 2023
No Any Application fee for Apply to Bihar Board JEE / NEET Free Coaching Yojana 2023
Board JEE / NEET Free Coaching Class date.
Third Week Of July