Bihar D.El.Ed Result 2023- बिहार D.El.Ed 2023 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Bihar D.El.Ed Result 2023: बिहार Deled में नामांकन के लिए जिन छात्र/ छात्राओं ने आवेदन किया है उन सभी के लिए Bihar D.El.Ed Result 2023 को जारी कर दीया गया है। जो भी छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करना चाहते है वो सभी अपना रिजल्ट नीचे बताए गए स्टेप बी स्टेप प्रोसेस से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Bihar D.El.Ed Result 2023 Download Link Given Below.

Bihar D.El.Ed Result 2023

Bihar D.El.Ed Admission 2023: बिहार Deled में नामांकन हेतु निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजन हेतु स्वीकृति प्रदान कर दीया है। अगर आप भी Bihar Diploma in Elementary Education में दाखिला लेना चाहते है तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे तो आर्टिकल को पुरा अंत तक जरूर पढे।

अगर आप बिहार के रहने वाले है और आपने 12th (Intermediate) में 50% अंकों के साथ पास किया है तो आप बिहार डीएलएड में नामांकन हेतु Bihar Deled Entrance Exam के लिए अप्लाई कर सकते है। Bihar Deled Admission 2023 में अप्लाई करने के लिए आनलाईन पंजीकरण 25 जनवरी, 2023 से किया जाएगा।

Bihar D.El.Ed Admission Session 2023-25: अगर आप Bihar D.El.Ed entrance Exam के लिए अप्लाई करना चाहते है और आपने 12वीं 50 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक प्राप्त किया है तो आप अप्लाई करने के लिए योग्य है। इसके बारे में पुरा जानने के लिए आर्टिकल को पुरा अंत तक जरूर पढ़ें-

Bihar D.El.Ed Result 2023- Overview

DepartmentBihar School Examination Board, Patna
Article NameBihar D.El.Ed Admission Session 2023-25
Article TypeLive Update/ Admission
Type of ExamEntrance Exam
Session2023-25
Apply Dates25/01/2023 to 27/02/2023 (Last Date Extended)
Exam Date05/06/2023 yo 15/06/2023
Apply ModeOnline
Official websitehttps://secondary.biharboardonline.com

About- Bihar D.El.Ed 2023

दोस्तों जीतने भी छत्र बिहार में शिक्षक के रूप में काम करना चाहते है उन सभी को इस कोर्स को पुरा करने की जरूरत है। बिहार डी एल एड में नामांकन के लिए आपको सबसे पहले बिहार डी एल एड का Entrance Exam पास करना होगा। जिसका आनलाईन फार्म 25/01/2023 से शुरू किया गया है अगर आप भी इसमें भाग लेना चाहते है और आप योग्य है तो इस आप इस आर्टिकल को पुरा जरूर पढ़िये-

Important Date

  • Apply Start Date: 25/01/2023
  • Apply Last Date: 27/02/2023
  • Admit Card: 27/05/2023
  • Exam Date: 05/06/2023 to 15/06/2023
  • Bihar D.El.Ed Result Date: 14/09/2023

परीक्षा शुल्क (Examination Fee)

श्रेणी (Category)आवेदन शुल्क (Application Fee)
UR/ BC/ EBC/ EWSRs.960/-
SC/ ST/ HandicapRs.760/-

New Exam Notice

Bihar D.El.Ed Result 2023

उम्र सीमा (Age Limit)

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा पहली जनवरी, 2023 को 17 वर्ष (सभी कोटि के लिए) होगी।

Bihar D.El.Ed Admission 2023 हेतु शैक्षणिक योग्यता

  • उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण ।
  • सभी आरक्षित कोटि एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5% छूट होगी।
  • डी0एल0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 में इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा, 2023 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे, लेकिन नामांकन हेतु चयन इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट ) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का ही होगा।
  • निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक- 12/ विविध-11 / 2016 (अंश) – 715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पोलीटेक्नीक, आई. टी. आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं, वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर 10+2 अथवा फोकानियां के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे।

Bihar D.El.Ed Admission 2023 हेतु जरूरी दस्तावेज

  • मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र
  • इन्टर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र
  • SC/ ST जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र
  • EBC/ BC जाति के लिए नॉन कृमि लेयर प्रमाण पत्र
  • UR जाति के लिए EWS प्रमाण पत्र
  • दिव्यंग छात्रों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र
  • Ex-Service के नाती/ पोता का दावा करने वाले छात्रों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र

Bihar D.El.Ed प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process)

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डी०एल०एड० ऑनलाईन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेधा सूची (Merit List) के अनुसार बिहार के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संबद्धता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थानों में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) कोर्स में नामांकन हेतु बिहार सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार तथा सरकार द्वारा उर्दू तथा कला / वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों के लिए निर्धारित स्थान एवं अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय के लिये दी गई प्राथमिकता (Institution Choice ) को दृष्टि पथ में रखते हुए Online कम्पयूटर कृत रूप से अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा।

Bihar D.El.Ed Admission 2023- Entrance Exam Pattern

SubjectNo. of Quest.Max. Marks
General Hindi/ Urdu2525
Mathematics2525
Science2020
Social Studies2020
General English2020
Logical & Analytical Reasoning1010
Total120120

How to apply Bihar D.El.Ed Admission 2023?

डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर क्लिक करने पर डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 का लिंक खुलेगा । इस लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, जाति कोटि, लिंग, शैक्षणिक योग्यता, मोबाईल नं०, ई-मेल आई०डी०, स्थायी पता, पत्राचार पता आदि विवरण शुद्ध-शुद्ध अपलोड करेंगे।

How to Download Bihar D.El.Ed Result 2023?

बिहार डीएलएड रिजल्ट 2023 को डाउनलोड करने के लिए आप सभी अभ्यार्थियों को नीचे बताए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आप सभी को BSEB की ऑफिसियल साइट पर आ जाना है।
  • BSEB के होम पेज पर आप सभी को D.El.Ed. Result Session 2022-24 का लिंक मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जहाँ आप सभी को session 2021-23 और session 2022-24 का लिंक मिलेगा।
  • आप सभी session के अनुसार दिए हुए लिंक पर क्लिक करेंगे
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा वह आपको अपनी जानकारी फिल करनी है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड या प्रिन्ट कर सकते है।

Admit Card Download Process in Hindi

Bihar D.El.Ed Result 2023 (Session 2021-23)Click Here
Bihar D.El.Ed Result 2023 (Session 2022-24)Click Here
Download Exam NoticeClick Here
Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
More Govt. JobsClick Here
10th/ 12th Pass JobsClick Here
Bihar D.El.Ed Result 2023

FAQ-

What is the full form of D.El.Ed?

The full form of D.El.Ed is u003cstrongu003eDiploma in Elementary Educationu003c/strongu003e.

What is Bihar D.El.Ed Online Form apply date?

The apply date for Bihar D.El.Ed isu003cstrongu003e 25/01/2023 to 08/02/2023.u003c/strongu003e

What is the age limit for Bihar D.El.Ed Admission?

The age limit for D.El.Ed Admission is minimum u003cstrongu003e17 Years.u003c/strongu003e

ये भी पढ़ें