Bihar DElEd Admission 2024- College List जारी, यहाँ से करें चेक

Bihar DElEd Admission 2024: बिहार Deled में नामांकन हेतु निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजन हेतु स्वीकृति प्रदान कर दीया है। अगर आप भी Bihar Diploma in Elementary Education में दाखिला लेना चाहते है तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे तो आर्टिकल को पुरा अंत तक जरूर पढे।

अगर आप बिहार के रहने वाले है और आपने 12th (Intermediate) में 50% अंकों के साथ पास किया है तो आप बिहार डीएलएड में नामांकन हेतु Bihar Deled Entrance Exam के लिए अप्लाई कर सकते है। Bihar Deled Admission 2024 में अप्लाई करने के लिए आनलाईन पंजीकरण 02-02-2024 से किया जाएगा।

Bihar DElEd Admission Session 2024-26: अगर आप Bihar DElEd entrance Exam के लिए अप्लाई करना चाहते है और आपने 12वीं 50 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक प्राप्त किया है तो आप अप्लाई करने के लिए योग्य है। इसके बारे में पुरा जानने के लिए आर्टिकल को पुरा अंत तक जरूर पढ़ें-

Bihar DElEd Admission 2024
Bihar DElEd Admission 2024

Bihar DElEd Admission 2024- Overview

Department Bihar School Examination Board, Patna
Article Name Bihar DElEd Admission Session 2024-26
Article Type Live Update/ Admission
Type of Exam Entrance Exam
Session 2024-26
Apply Dates 02-02-2024 to 15-02-2024
Exam Date 01-04-2024 to 09-04-2024
Apply Mode Online
Official website https://secondary.biharboardonline.com

About- Bihar D.El.Ed 2024

दोस्तों जीतने भी छत्र बिहार में शिक्षक के रूप में काम करना चाहते है उन सभी को इस कोर्स को पुरा करने की जरूरत है। बिहार डी एल एड में नामांकन के लिए आपको सबसे पहले बिहार डी एल एड का Entrance Exam पास करना होगा। जिसका आनलाईन फार्म 02-02-2024 से शुरू किया गया है अगर आप भी इसमें भाग लेना चाहते है और आप योग्य है तो इस आप इस आर्टिकल को पुरा जरूर पढ़िये-

Important Date

  • Apply Mode: Online
  • Official Notification release Date : 2nd Feb, 2024
  • Application Start Date : 02/02/2024
  • Application Last Date : 15/02/2024
  • Application Correction Date : 22/02/2024 to 26/02/2024
  • Dummy Admit Card Release Date : 22/02/2024 to 26/02/2024
  • Admit Card Download Date : 23/03/2024
  • Deled Entrance Exam 2024 : 1st – 9th April, 2024
  • Answer Key Date: 21st – 23rd May, 2024

परीक्षा शुल्क (Examination Fee)

श्रेणी (Category) आवेदन शुल्क (Application Fee)
UR/ BC/ EBC/ EWS Rs.960/-
SC/ ST/ Handicap Rs.760/-

New Exam Notice

उम्र सीमा (Age Limit)

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा पहली जनवरी, 2024 को 17 वर्ष (सभी कोटि के लिए) होगी।

Bihar DElEd Admission 2024 हेतु शैक्षणिक योग्यता

  • उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण ।
  • सभी आरक्षित कोटि एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5% छूट होगी।
  • डी0एल0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 में इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा, 2024 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे, लेकिन नामांकन हेतु चयन इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट ) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का ही होगा।
  • निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक- 12/ विविध-11 / 2016 (अंश) – 715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पोलीटेक्नीक, आई. टी. आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं, वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर 10+2 अथवा फोकानियां के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे।

Bihar D.El.Ed Admission 2024 हेतु जरूरी दस्तावेज

  • मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र
  • इन्टर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र
  • SC/ ST जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र
  • EBC/ BC जाति के लिए नॉन कृमि लेयर प्रमाण पत्र
  • UR जाति के लिए EWS प्रमाण पत्र
  • दिव्यंग छात्रों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र
  • Ex-Service के नाती/ पोता का दावा करने वाले छात्रों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र

Bihar D.El.Ed प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process)

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डी०एल०एड० ऑनलाईन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेधा सूची (Merit List) के अनुसार बिहार के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संबद्धता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थानों में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) कोर्स में नामांकन हेतु बिहार सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार तथा सरकार द्वारा उर्दू तथा कला / वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों के लिए निर्धारित स्थान एवं अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय के लिये दी गई प्राथमिकता (Institution Choice ) को दृष्टि पथ में रखते हुए Online कम्पयूटर कृत रूप से अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा।

Bihar D.El.Ed Admission 2024- Entrance Exam Pattern

Subject No. of Quest. Max. Marks
General Hindi/ Urdu 25 25
Mathematics 25 25
Science 20 20
Social Studies 20 20
General English 20 20
Logical & Analytical Reasoning 10 10
Total 120 120

How to apply Bihar D.El.Ed Admission 2024?

डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर क्लिक करने पर डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 का लिंक खुलेगा । इस लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, जाति कोटि, लिंग, शैक्षणिक योग्यता, मोबाईल नं०, ई-मेल आई०डी०, स्थायी पता, पत्राचार पता आदि विवरण शुद्ध-शुद्ध अपलोड करेंगे।

How to Check College List for Bihar D.El.Ed Admission?

  • To check Bihar D.El.Ed Admission Colleges List, You must have to go at the end of this article.
  • There you will find a Important Links Section.
  • Now click on College List option.
  • Now A List will be open on your screen.
  • You cand check your college name in that list.
College List Click Here
Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th/ 12th Pass Jobs Click Here
Bihar DElEd Admission 2024

FAQ-

What is the full form of D.El.Ed?

The full form of D.El.Ed is Diploma in Elementary Education.

What is Bihar D.El.Ed Online Form apply date?

The apply date for Bihar D.El.Ed is 02-02-2024 to 15-02-2024.

What is the age limit for Bihar D.El.Ed Admission?

The age limit for D.El.Ed Admission is minimum 17 Years.

ये भी पढ़ें