Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana 2023 – देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना मिलेगा 10 लाख रुपये अनुदान ऐसे करें आवेदन

Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana 2023: बिहार सरकार के तरफ से राज्य के बेरोजगार नागरिको और किसान के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना की शुरुआत की है | इस योजना का नाम है देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से देशी गाय/ हिफर जैसे पशुओं के पालन के लिए सरकार के तरफ से 10 लाख रूपये तक के अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर बिहार सरकार के तरफ से आधिकारिक सुचना जारी कर जानकारी दी गयी है ।

Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana 2023 के तहत लाभ के लिए आवेदन कब से लिए जायेगे | इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे।

Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana 2023 : Overview

योजना का नामBihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana 2023
विभाग का नामगव्य विकास निदेशालय,बिहार
योजना वर्ष2023-24
लाभार्थीबिहार राज्य का स्थाई निवासी
उदेश्य स्व-रोजगार के अवसर
लाभ का प्रकार75 % तक अनुदान
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
पात्रताबिहार राज्य का स्थाई निवासी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://dairy.bihar.gov.in/
Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana 2023

देशी गौपालन प्रोत्साहन योजनाक्या है?

Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana 2023: बिहार सरकार के तरफ से देशी गाय के पालन को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के नागरिको को देशी गाय/हिफर जैसे पशुओं के पालन को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान प्रदान किया जायेगा | इस योजना के तहत जो भी व्यक्ति लाभ लेना चाहते है उन्हें इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा ।

Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana 2023 के तहत लाभ के लिए आवेदन कब से लिए और किस प्रकार से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे ।

Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana 2023 Benifit

Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana 2023: इस योजना के तहत सरकार के तरफ से गौ पालन के लिए डेयरी स्थापित करने के लिए सरकार के तरफ से अनुदान दिया जायेगा | इस योजना के तहत अगर आप 02 एवं 04 देश गाय/बाछी -हिफर की डेयरी स्थापित करते है तो इसके लिए अत्यंत पिछड़े वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 75 % तक अनुदान की व्यवस्था की गयी है। वही अगर आप 15 एवं 20 देश गाय/बाछी -हिफर की डेयरी इकाई की स्थापना करते है तो सभी वर्गों के लिए 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेगा ।

क्रमांकयोजना के अवयवलागत मूल्य(रु.में)विभागीय अनुदान की राशी (रु.में)
12 देशी गाय/हिफर2,42,000/-1,81,500/-1,21,000/-
24 देशी गाय/हिफर5,20,000/-3,90,000/-2,60,000/-
सभी वर्गों के लिए
315 देश गाय/हिफर20,20,000/-8,08,000/-
420 देशी गाय/हिफर26,70,000/-10,68,000/-

Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana 2023 पात्रता :-

  • राज्य के सभी वर्गों के भूमिहीन / कृषकों / लघु कृषक / सीमांत कृषक / गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले कृषक / शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को शामिल किया जायेगा।
  • इस योजना के आवेदकों की उम्र 55 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत 04 देशी गाय / बाछी-हिफर की इकाई की स्थापना हेतु कम से कम 5 (पाँच) कट्ठा तथा 15 एवं 20 देशी गाय / बाछी हिफर की डेयरी इकाई हेतु कम से कम 10 (दस) कठ्ठा अपनी जमीन या लीज की जमीन हो ताकि वे हरा चारा का उत्पादन कर सकें।
  • योजना का क्रियान्वयन राज्य के सभी जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों में ही किया जायेगा।
  • इस योजना का कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलों में संबंधित जिला के जिला गव्य विकास पदाधिकारी / सम्बद्ध जिला के जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। इस हेतु इच्छुक आवेदकों द्वारा देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के तहत डेयरी इकाईयों की स्थापना हेतु आवेदन गव्य विकास निदेशालय के वेबसाईट पोर्टल पर ऑनलाईन भरे जायेगें।

Important Document:-

इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तवेजो की जरूरत होगी | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | जिससे की इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय दस्तावेजो से जुडी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबूक
  • जमीन का रसीद
  • बैंक डिफाल्टर नहीं होने का शपथ पत्र
  • परियोजना लागत की प्रति
  • संबधित क्षेत्र में प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

How To Apply For Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana 2023

  • इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा।
  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana 2023
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा।
  • वहां जाने क बाद आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा।
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • जहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके आपको इसका Login ID और Password मिलेगा।
  • जिसके माध्यम से आपको इस पोर्टल में लोगिन करना होगा।
  • इसके बाद आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Important Link

Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana Online ApplyApply Now
Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
More Sarkari (Govt.) YojanaClick Here

ये भी पढ़ें