Bihar District Level Vacancy 2023 – इन सभी पदों पर इन जिलों में आई भर्ती ऐसे करें आवेदन

Bihar District Level Vacancy 2023: बिहार शिक्षा परियोजना, बाँका के अन्तर्गत संचालित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास में रिक्ति के अनुसार वार्डेन -सह- शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका (भाषा), अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान), अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित), लेखापाल, आदेशपाल, रात्रि प्रही / चौकीदार, मुख्य रसोईया एवं सहायक रसोईया के पदों पर तीन वर्ष या योजना अवधि समाप्ति तक के लिए संविदा के आधार पर चयन हेतु बिहार राज्य के योग्य अभ्यार्थियों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

अगर आप भी Bihar District Level Vacancy 2023 का इंतज़ार कर रहें हैं तो हम आपको बताएंगे एक ऐसी भर्ती की Update के बारें में जो जिला स्तर की भर्ती है तो इस भर्ती की पूरी अपडेट के आपको इस लेख को अंत पढ़ना होगा ताकि आप Bihar District Level Vacancy 2023 में आवेदन कर सकें ।

Bihar District Level Vacancy 2023

Bihar District Level Vacancy 2023 Overview

विभाग बिहार शिक्षा परियोजना बांका
Post Nameआदेशपाल ,चौकीदार ,रसोईया एवं अन्य
Vacant District Nameबांका, बिहार
Job Locationबांका
Notification Release On 29-06-2023
Application Start DateStarted
Apply ModeOffline
Official Websitehttps://www.bepbanka.org

Important Date

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक सूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं नीचे बताए गए तिथि के अनुसार आप उक्त पदों हेतु आवेदन दे सकते हैं । और हाँ इस भर्ती में आवेदन ऑफलाइन मोड में लिए जाएंगे।

Notification Released29-06-2023
Application Start DateStarted
Apply ModeOffline

Age Limit

आधिकारिक सूचना के अनुसार Bihar District Level Vacancy 2023 के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु उम्मीदवार की Category Wise नीचे बताई गई है –

न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु अनारक्षित-37, वर्ष पिछड़ा / अत्यंत पिछड़ा वर्ग -40, अनुसूचित जाति / जनजाति -42 वर्ष 

Minimum Age21 years.
Maximum Age (General)37 years.
Maximum Age (BC/EBC)40 years.
Maximum Age (SC/ST)42 years

Application Fee

आधिकारिक सूचना के अनुसार Bihar District Level Vacancy 2023 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

CategoryFee
GeneralNo Fee
OBCNo Fee
SC/STNo Fee

Bihar District Level Vacancy 2023 Post Details

उम्मीदवार से Bihar District Level Vacancy 2023 के लिए कुल 20 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिनका विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गई है –

Post NameTotal PostBlock Name
वार्डन -सह-शिक्षक02बाँका एवं बेलहर
अंशकालीन शिक्षक (भाषा)02बाँका एवं बेलहर
अंशकालीन शिक्षक (गणित एवं विज्ञान)02बाँका एवं बेलहर
अंशकालीन शिक्षक (सामाजिक विज्ञान)02बाँका एवं बेलहर
लेखापाल-सह -कार्यालय सहायक02बाँका एवं बेलहर
आदेशपाल02बाँका एवं बेलहर
चौकीदार /रात्रि प्रहरी02बाँका एवं बेलहर
मुख्य रसोईया02बाँका एवं बेलहर
सहायक रसोईया04बाँका एवं बेलहर

Bihar District Level Vacancy 2023 Education Qualification

आधिकारिक सूचना के अनुसार Bihar District Level Vacancy 2023 के लिए Education Qualification प्रत्येक पद के लिए अलग अलग निर्धारित किया गया है जिसके बारे में आपको विस्तार पूर्वक नीचे बताया गया है किस पद के क्या योग्यता होना चाहिए ताकि उम्मीदवार आवेदन कर सके ।

वार्डन-सह-शिक्षक:- स्नातक ( किसी भी विषय में ।)

अंशकालिक शिक्षक (भाषा):- स्नातक (हिंदी/अंग्रेजी विषय में)

अंशकालिक शिक्षक (गणित और विज्ञान):- स्नातक (रसायन / भौतिकी के साथ गणित या जीव विज्ञान विषय में) 

अंशकालिक शिक्षक (सामाजिक विज्ञान):- स्नातक (इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति शास्त्र एवं समाजशास्त्र, मनोविज्ञान में किसी दो विषय में उत्तीर्ण, जिसमें एक विषय अनिवार्यतः इतिहास / भूगोल या गृह विज्ञान / मनोविज्ञान या अर्थशास्त्र / राजनीति शास्त्र हो) 

लेखाकार-सह-कार्यालय सहायक:- बी.कॉम.

कमांडिंग ऑफिसर:- मैट्रिक उत्तीर्ण 

चौकीदार / रात्रि प्रहरी :- मैट्रिक उत्तीर्ण 

मुख्य रसोइया:- 5वीं/मैट्रिक उत्तीर्ण

सहायक रसोइया:- 5वीं/मैट्रिक उत्तीर्ण 

Bihar District Level Vacancy 2023 Salary

आधिकारिक सूचना के अनुसार Bihar District Level Vacancy 2023 के लिए Salary प्रत्येक पद के लिए अलग अलग निर्धारित किया गया है जिसके बारे में आपको विस्तार पूर्वक नीचे बताया गया है।

  1. वार्डन -सह-शिक्षक – 20,000/-
  2. अंशकालीन शिक्षक (भाषा) – 18,000/-
  3. अंशकालीन शिक्षक (गणित एवं विज्ञान) – 18,000/-
  4. अंशकालीन शिक्षक (सामाजिक विज्ञान) – 18,000/-
  5. लेखापाल-सह -कार्यालय सहायक – 12,000/-
  6. आदेशपाल :-10,000/-
  7. चौकीदार /रात्रि प्रहरी – 10,000/-
  8. मुख्य रसोईया – 10,000/-
  9. सहायक रसोईया – 9,000/

Bihar District Level Vacancy 2023 आवेदन प्रक्रिया

अगर कोई उम्मीदवार Bihar District Level Vacancy 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका के कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा. इस भर्ती के तहत 1 से 5 तक के पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जबकि कक्ष 06 से 09 के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए पते पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यालय – जिला शिक्षा पदाधिकारी , बांका बिहार

Important Link

Official Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram Group Click Here
Visit Our YouTube Channel Click Here
For More Job Update Click Here

ये भी पढ़ें