Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 – पंचायती राज विभाग ग्राम कचहरी सचिव के 1583 पदों पर आई नई बहाली, ऑनलाइन शुरू, बिना परीक्षा सीधी भर्ती

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025- दोस्तों अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी करने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए शानदार अवसर निकलकर आ चुकी है। पंचायती राज विभाग ने 1583 पदों पर ग्राम कचहरी सचिव के पदों पर भर्ती का आधिकारिक सूचना जारी कर दिया गया है। दोस्तों अगर आप 12वीं पास है, तो पंचायती राज विभाग के द्वारा निकली गई 1583 पदों पर ग्राम कचहरी सचिव के पदों पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।  इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुका है और आवेदन आपको ऑनलाइन के माध्यम से करना है और इसमें बिना परीक्षा का चयन होने वाला है।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025

पंचायती राज विभाग के द्वारा पहले जिलावार आवेदन लिया गया था जिसमें काफी सारे लोगों ने ऑफलाइन आवेदन किया था लेकिन उसे रद्द कर दिया गया और धांधली से बचने के लिए सरकार ने निर्णय लिया कि ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और फाइनली, ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है।

आपको बता दे इस भर्ती का जिलावार, कहां कितने पद हैं इसकी भी जानकारी आधिकारिक तौर पर आ चुकी है और पूरे बिहार में जितने भी जिला हैं उन सभी जिला का आवेदन एक साथ शुरू कर दिया गया है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानेंगे इस भर्ती की पूरी जानकारी के बारे में जैसे कि- योग्यता क्या होनी चाहिए, फॉर्म कैसे भरना है, चयन प्रक्रिया क्या है, इसके अलावा जो भी महत्वपूर्ण जानकारी है हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं। तो हम उम्मीद करते हैं आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें ।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 Overview

Post Name Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025
Article Type State Job/Sarkari Job
Department Name Panchayati Raj Vibhag
Total Post 1583
Qualification 12th Pass Only
Application Fee 0/- (For All Candidates)
Salary 6000/-
Job Type Contractual Vacancy (संविदा)
Online Last Date 29/01/2025
Official Website https://ps.bihar.gov.in/
Full Notification Please Read This article

 

Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025 Eligibility

  • आवेदक भारत का नागरिक हो। यानि इस भर्ती का फॉर्म इडिया के सभी राज्य के लोग अप्लाई कर सकते है
  • शैक्षणिक योग्यताः- शैक्षणिक अर्हता इण्टरमीडियट (10+2) उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अर्हता होगी।
  • ग्राम कचहरी सचिव के पदों पर चयन संविदा पर किया जायेगा।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025 Qualification

दोस्तों आपको बता दे इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए सिर्फ 12th पास होना अनिवार्य है आप किसी भी विषय से 12th  पास हैं तो आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

  • इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अर्हता

Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 Imporatant Date

जैसे कि मैं आप लोगों को पहले ही बता चूका हु की इसका ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है इसका ऑनलाइन आवेदन जो है 16 जनवरी 2025 से लेकर आप 29 जनवरी 2025 तक फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं।

  • Online Start Date:- 16/01/2025
  • Online Last Date:- 29/01/2025

Bihar Gram Kachahari Sachiv-पंचायती राज विभाग ग्राम कचहरी सचिव आवेदन शुल्क

दोस्तों ग्राम कचहरी सचिव के पद पर फॉर्म भरने के लिए आपको कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है आप किसी भी जाती से आते हो या अगर आप दूसरे राज्य से भी फॉर्म भर रहे हो तो भी आपको आवेदन शुल्क एक भी रुपए नहीं देना है।

  • Online Application Fee:- 0/- (Nill) For All Candidates

पंचायती राज विभाग ग्राम कचहरी सचिव भर्ती- Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025 Age Limit

दोस्तों आपको बात दे इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए अलग-अलग कैटेगरी अनुशार उम्र की सीमा को दिया गया है इसकी जानकारी आपको नीचे में लिखा गया है आप अच्छे से पढ़े।

Minimum Age Limit:- 18 Years  (More Info Please Please See as Per Bihar Govt Rules)
Maximum Age Limit:- Maximum Age Given Below

Date of Birth as on 01/08/2025

  • General Male Candidates:- 37 Years
  • General Female Candidates:- 40 Years
  • BC/EBC (Male & Female):- 40 Years
  • SC/ST (Male/Female) :- 42 Years

नोट- जिस पंचाग वर्ष में नियोजन किया जा रहा हो, उस वर्ष की पहली अगस्त को अभ्यर्थी की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु वही होगी जो सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार द्वारा वर्ग तीन के सरकारी पदों पर नियोजन हेतु निर्धारित है।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 Total Post

जिलावार कुल रिक्ति-1583 (जिलावार सूची संलग्न)

जिलावर भर्ती देखने के लिए आपको इम्पॉर्टन्ट लिंक में पीडीएफ नोटिफिकेशन मिल जाएगा वहां पर आप जिलावार भर्ती को देख सकते हैं कि किस जिला में कितनी भर्ती निकाली गई है।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 Selection Process

देखिए दोस्तों मैं आपको पहले ही यह बता चुका हूं कि ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 का चयन प्रक्रिया बिना किसी एग्जाम का होने वाला है ऐसे में आप लोग सो रहे होंगे कि फिर चयन कैसे होगा, तो बता दूं आपको इसका चयन आपकी 12th में जो मार्क्स हैं उसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा. अगर आपके पास ज्यादा क्वालिफिकेशन  है जैसे कि आप ग्रेजुएट भी पढ़े हुए हैं तो उसके लिए आपको एक्स्ट्रा बोनस मार्क्स दिया जाएगा और उसमें जोड़ा जाएगा। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको नीचे मे दिया गया है इसको जरूर पढे।

  • स्नातक डिग्रीधारक को 10 प्रतिशत अंको की तथा स्नातकोत्तर डिग्रीधारक को 20 प्रतिशत अंको की अधिमानता देय होगी।
  • ग्राम कचहरी सचिव के पद पर बिताई गई प्रति पूर्ण वर्ष की सेवा के लिए ढ़ाई प्रतिशत अंक देय होगा। प्रति पूर्ण वर्षो की गणना के बाद यदि अवशेष अवधि छः माह से अधिक है तो उसे एक वर्ष मानते हुए उस अवधि के लिए ढ़ाई प्रतिशत अंक देय होगा। परन्तु इस प्रकार प्राप्त भारांक (Weightage) 12.5 प्रतिशत से अनधिक होगा।
  • मेधा सूची में समान अंक रहने पर अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

पंचायती राज विभाग ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 – Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 Online Kaise Kare

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy का ऑनलाईन आवेदन पंचायती राज विभाग के विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक https://PS.Bihar.gov.in पर करना होगा। ऑनलाईन आवेदन करने की समय सीमा एवं जिलावार आरक्षण वेबसाईट पर प्रदर्शित होने वाले कार्यक्रम अनुसार ऑनलाईन आवेदन समर्पित किये जा सकेंगे। (आवेदन का लिंक निचे में दिया गया है)

  • ऑनलाइन आवेदन करने का निचे में सभी स्टेप आपको दिया गया है अगर आपको फॉर्म भरने में दिक्कत होती है तो आपको विडियो का भी लिंक आर्टिकल के अंत में मिल जायेगा
  • Step 1:- सबसे पहले ऑनलाईन आवेदन के लिए पंचायती राज विभाग के विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक पर जाये जो ऊपर के इमेज में दिया गया है ।
  • Step 2:-वहा पे दिए गये New Registation Link पर क्लिक कर के पहले आपको एक नया Registation करना होगा। नया Registation करने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा ।
  • Step 3:- यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होने के बाद आपको लॉगिन करना है ।
  • Step 4:-लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब आपको ध्यानपूर्वक सभी जानकारी को अच्छे से भरना होगा ।
  • Step 5:-फॉर्म भरने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है उसके बाद फॉर्म सबमिट कर फाइनल प्रिन्ट आउट निकल सुरक्षित रख लेनी है ।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 Important Documents

File Size of each document must be less 400kb [Scan Black and White and keep size Minimum-(प्रत्येक दस्तावेज़ का फाइल आकार 400KB से कम होना चाहिए) [दस्तावेज़ को काले और सफेद में स्कैन करें और आकार को न्यनूतम रखें।]

  • मेट्रिक सर्टिफिकेट (10th) (*. pdf file only)
  • इंटर मार्कशीट (10+2)  (*. pdf file only)
  • स्नातक मार्कशीट/सर्टिफिकेट (if available)  (*. pdf file only)
  • स्नातकोत्तर मार्कशीट अथवा सर्टिफिकेट (if available)  (*. pdf file only)
  • जाती सर्टिफिकेट  (*. pdf file only)
  • स्व अभिप्रमाणित (Formate Given Below)  (*. pdf file only)
  • आईडी आधार प्रूफ(आधार,पैन इत्यादि)  (*. pdf file only)
  • Photo and Singnature
  • Photo size:- The image size must be less than 50 kb in JPEG/JPG. The Preferred Dimension:  200 x 230 pixels
  • Signature Size:- Signature image Size should be less than 20 kb in JPEG/JPG. The preferred dimension is:  140 x 60 pixels

Bihar Gram Kachahari Sachiv Bahali Important Link

Online Apply Link Click Here
Login Link Click Here
Official Notification Click Here
सपथ पत्र डाउनलोड  Click Here
Official Website Click Here
Join Us Telegram || WhatsApp
Railway Group D Vacancy 2025 Click Here
  • Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

We hope you liked our article. For any questions or suggestions related to the article, you can comment below. We will try our best to answer all your queries. Thank you all for reading this article from start to end.

ये भी पढ़ें

About Dileep Kumar

Dileep Kumar is a dedicated content writer and successful YouTuber from Bihar. He is a graduate with a passion for creating meaningful videos and articles since 2017. His YouTube channel, Ds Helping Forever, has 1.52+ million subscribers and is a trusted place for people to find information on government jobs, exam updates, application forms, career tips, and Sarkari Yojanas (government schemes). Dileep is great at explaining complex topics in a simple and easy way that helps his audience understand them better. He is known as a trusted and passionate creator of educational and career-related content.

Leave a Comment

7 thoughts on “Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 – पंचायती राज विभाग ग्राम कचहरी सचिव के 1583 पदों पर आई नई बहाली, ऑनलाइन शुरू, बिना परीक्षा सीधी भर्ती”

  1. पंचायती राज विभाग ग्राम कचहरी सचिव फॉर्म भरने मे मेरा पासिंग मार्क गलत भरा गया है तो उसे सुधार कैसे कर सकते है ।

    Reply
    • No chance after form has been submitted, If it is too wrong, don’t go in counciling otherwise you will be an offender under section 236 of BNS 2023 and an FIR can be lodged against you to mislead the department.

      Reply
    • No chance after form has been submitted, If it is too wrong, don’t go in counciling otherwise you will be an offender under section 336 for commission of a forgery of BNS 2023 and an FIR can be lodged against you to mislead the department.because you have also submitted an affidavit attested by notary with this form.

      Reply