Bihar IDA Vacancy 2023: दोस्तों अगर आप भी बिहार में आने वाली नई सरकारी भर्ती का इंतज़ार कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी Bihar Government New Job की अपडेट लेकर आए हैं । जिसमें आप जरूर आवेदन करना चाहेंगे जिसकी आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दिया है।
तो आए जानते हैं इस लेख के माध्यम Bihar Udhog Bhawan में से किस पद पर भर्ती आई है एवं उसकी योग्यता क्या मांगी गई है। दोस्तों आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, Bihar IDA Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 21 अगस्त 2023 को समाप्त होगी।
अगर आप भी Bihar Udhog Bhawan के द्वारा निकली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में आपको Bihar IDA Recruitment 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी सी गई है।
Bihar IDA Vacancy 2023- Overview
Department | Infrastructure Development Authority, Bihar |
Post Name | Various |
Total Post | 03 |
Job Location | Bihar |
Application Start Date | Started |
Application Last Date | 21st August ,2023 |
Application Mode | Online Through E Mail |
Official Website | https://www.idabihar.com/ |
About Of Infrastructure Development Authority, Bihar:-
आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आई०डी०ए०), बिहार सरकार का एक उपक्रम है। प्राधिकार का मुख्यालय पटना में अवस्थित है। आई०डी०ए० बिहार राज्य के आधारभूत संरचना के विकास यथा सड़कों, भवनों, स्वास्थ्य, सिचाई, जल प्रबंधन हेतु संकल्पित है । आई०डी०ए० जन निजी साझेदारी (पी०पी०पी०) हेतु राज्य सरकार की एक नोडल एजेंसी है।
आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार निम्न पद के लिए प्रतिनियुक्ति / अनुबन्ध पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित करता है:-
Important Date
आधिकारिक सूचना के अनुसार ऊमीदवार Bihar IDA Vacancy 2023 का फॉर्म अभी से भर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक सूचना या इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें । अन्यथा आवेदन रद्द होने की जिम्मेवारी खुद आवेदक की होगी।
- Application Start Date:- Started
- Application Last Date:- 21st August ,2023
- Application Mode :- Online Through E Mail
Age Limit
आधिकारिक सूचना के अनुसार प्रतिनियुक्ति को छोड़कर उक्त पद के लिए दिनांक 21.08.2023 को अधिकतम आयु 50 वर्ष एवं सेवा निवृत्त कर्मियों के लिए अधिकतम आयु 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
Application Fee
आधिकारिक सूचना के अनुसार Bihar IDA Vacancy 2023 हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
Post Details
Name of the Post | Category wise no. of posts |
---|---|
Executive Engineer (Tech) कार्यपालक अभियन्ता (तकनीकी) | EBC – 01 UR (F) – 01 |
Executive Engineer (B.O.T) कार्यपालक अभियन्ता (बी०ओ०टी०) | UR – 01 |
Education Qualification
Name of the Post | Required Qualification |
Exective Engineer ( Tech ) | B.E / B.Tech ( Civil ) WIth At Least 10 Yrs of Experience |
Exective Engineer (B.O.T ) | B.E / B.Tech ( Civil ) WIth At Least 10 Yrs of Experience |
Salary:-
संविदा पर नियोजित सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों का मासिक मानदेय उन्हें प्राप्त होने वाले अंतिम वेतन + सेवानिवृत्ति के समय अंतिम वेतन पर प्राप्त महँगाई भत्ता के योगफल की राशि में से पेंशन की राशि +सेवानिवृत्ति के समय पेंशन की राशि पर प्राप्त महँगाई राहत की राशि को घटाने के बाद जो राशि प्राप्त होगी वही होगा। मासिक मानदेय की यह राशि उक्त सेवानिवृत्त सरकारी सेवक के संविदा अवधि में कार्यरत रहने की तिथि तक स्थिर रहेगी।
Name of the Post | Remuneration per month ₹ |
---|---|
Executive Engineer (Tech) कार्यपालक अभियन्ता (तकनीकी) | ₹ 60000/- |
Executive Engineer (B.O.T) कार्यपालक अभियन्ता (बी०ओ०टी०) | ₹ 60000/- |
Selection Process:-
- आवेदन के पश्चात् Shortlisted Candidates का साक्षात्कार / लिखित परीक्षा ली जा सकती है।
- अनारक्षित (महिला) UR (F) के पद हेतु उम्मीदवार नहीं पाये जाने की स्थिति में पुरुष उम्मीदवार का चयन किया जा सकेगा।
Important Documents For Apply
अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न कागजातों की जरूरत पद सकता है जो की इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- 10 वीं का Marksheet
- सर्टिफिकेट जिसके लिए आप आवेदन कर रहें है, उनका ।
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- हस्ताक्षर
How to Apply Online Bihar IDA Vacancy 2023
- सुस्पष्ट आवेदन पत्र जिसका प्रारूप प्राधिकार के बेवसाईट लिंक (https://www.idabihar.com/application- form/) पर उपलब्ध है एवं वांछित प्रमाण पत्र यथा पी०पी०ओ०, स्व-अभिप्रमाणित आयु प्रमाण पत्र, योग्यता / अनुभव प्रमाण पत्रों की scanned copy के साथ ई०मेल के माध्यम से ida-bihar@gov.in पर दिनांक 21.08.2023 को 4:00 बजे अपराह्न तक पहुँच जाना चाहिए ।
- अपूर्ण आवेदन पत्र एवं आवेदन जिनमें आकड़े पूर्ण न हो अथवा आयु / योग्यता / अनुभव प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति संलग्न न हो तथा अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन वैसे आवेदन को प्राधिकार रद्द करने हेतु सक्षम है।
- आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम पदाधिकारी से निर्गत जाति प्रमाण पत्र की प्रति आवेदन के साथ देना अनिवार्य होगा । आरक्षण की सुविधा उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगी जिनका स्थायी निवास बिहार राज्य में है ।
Important Note:-
- अनुबंध की अवधि अधिकतम 01 वर्ष की होगी जो बाद में बढ़ायी भी जा सकती है ।
- अनुबन्ध पारिश्रमिक सभी भत्ते ( 15 प्रतिशत मकान किराया भत्ता) सहित है।
Important Links:-
Apply E Mail | ida-bihar@gov.in |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Visit Our YouTube Channel | Click Here |
For More Job Update | Click Here |
सारांस:-
तो दोस्तों यह थी इस भर्ती की पूरी जानकारी मैं आशा करता हूं इस भर्ती की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अब जैसे ही इस भर्ती की कोई नई नोटिफिकेशन आती है तो मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले बताने की कोशिश करूंगा और हाँ हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ भर्ती की Latest Update समय पर मिल जाती है Telegram Channel का Link ऊपर Important Links वाले Section में दिया गया है।
Table of Contents
उम्मीदवार के द्वरा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-
Bihar IDA Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?
Bihar IDARecruitment 2023 के लिए आवेदन शुरू हो चुका है।
Bihar IDA Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या है?
Bihar IDA Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम 21 अगस्त 2023 है।
Bihar IDA Recruitment 2023 में कुल कितने पद हैं?
Bihar IDA Recruitment 2023 में कुल 03 पद हैं।