Bihar National Apprenticeship Scheme 2025 बिहार में स्नातक पास विद्यार्थियों को मिलेगा 9000/- प्रतिमाह नयी योजना शुरू

Bihar National Apprenticeship Scheme 2025: हैलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Bihar National Apprenticeship Scheme 2025 के बारे में, तो जीतने भी विद्यार्थी बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने 2020 के बाद अपने ग्रैजुएशन को पास कर चूके हैं तो अब बिहार सरकार के द्वारा यहाँ पे उनको 12 महीने की ट्रेनिंग दिया जा रहा है, जिसमें आपको ₹9000 की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी, जिसका लाभ बिहार के उन सभी विद्यार्थियों को मिलेगा,जो इस स्कीम के लिए सक्षम होंगे तो आइये इस स्कीम के बारे में हम लोग संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में देखते हैं तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा ताकि आपको सारी जानकारी सही और सटीक मिल पाए। 

इस Skim के तहत शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी सभी परंपरागत ,निजी एवं दूर विश्वविद्यालय के साथ ही डिप्लोमा प्रदान करने वाले संस्थाओं में इस Skim को लागू की जा रही है | बिहार नेशनल अप्रेंटिस स्कीम 2025- तो दोस्तों, अगर आप भी बिहार से स्नातक पास है और इसके तहत आप लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। ताकि आप समझ पाए कि आपको प्रोत्साहन राशि किसके द्वारा मिलेगी और किस माध्यम से मिलेगी आदि की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे।

Bihar National Apprenticeship Scheme 2025

Bihar National Apprenticeship Scheme 2025-Overview

Name of the State Bihar
Article Name Bihar National Apprenticeship Scheme 2025
Department Name National Apprenticeship Scheme
Article Type Sarkari Yojna
Benefit Amount 9,000/- Per Month
Official Website state.bihar.gov.in/educationbihar
Detailed Information Read this Article

National Apprenticeship Scheme 2025 Bihar

इस Skim के तहत शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी सभी परंपरागत ,निजी एवं दूर विश्वविद्यालय के साथ ही डिप्लोमा प्रदान करने वाले संस्थाओं में इस Skim को लागू की जा रही है। एनएटीएस स्कीम के तहत वर्ष 2020 के बाद बीए,बीएससी,बीबीए,बीसीए,और बीकॉम उत्तीर्ण उन सभी स्टूडेंट को जिन को अंतिम सत्र या सेमेस्टर का अंकपत्र प्राप्त हो चुका होगा 12 महीने की अपरेंटिस ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस योजना का लाभ पाने के लिए किस किस कोर्स से ग्रैजुएशन पास स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं?

जो भी स्टूडेंट बिहार से वर्ष 2020 के बाद बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए,और बी-कॉम में पास हो चूके हैं वैसे अभ्यर्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं इसमें महत्वपूर्ण रहेगा कि अभ्यर्थी के पास अन्तिम सत्र या सेमेस्टर का अंक पत्र प्राप्त हो चुका हो। 

Bihar National Apprenticeship Scheme 2025 ट्रेनिंग पाने वाले विद्यार्थियों को कितनी मिलेंगे प्रोत्साहन राशि?

ट्रेनिंग पाने वाले विद्यार्थियों को कितनी मिलेंगे प्रोत्साहन राशि बिहार नेशनल अप्रैंटिस योजना 2025 के तहत ट्रेनिंग पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रतिमाह ₹9000 की प्रोत्साहन राशि की सहायता प्रदान किया जाएगा।

जाने किसके द्वारा और किन माध्यम से ट्रेनिंग पा रहे उन अभ्यर्थियों को मिलेगा हर महीने ₹9000 की प्रोत्साहन राशि?

प्रोत्साहन राशि का आधा हिस्सा शिक्षा विभाग को देना है जबकि आधा हिस्सा उस संस्थान को देना है जहाँ वे अभ्यार्थी अपरेंटिस करेंगे प्रोत्साहन राशि DBT mode माध्यम से सीधे छात्रों के खाते में भेजी जाएगी |

इस योजना के लिए अभ्यार्थी को कहा से करना होगा Registration?

Bihar National Apprenticeship Scheme 2025 के लिए छात्रों और संबंधित प्रतिष्ठानों को NATS पोर्टल पर अपना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद पैनल की ओर से प्रशिक्षु छात्रों का चयन प्रतिष्ठानों के लिए किया जाएगा।

NATS Portal Kya Hai ?

NATS (नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम) पोर्टल भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है। इसका उद्देश्य छात्रों को उनकी पढ़ाई पूरी होने के बाद उद्योगों में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और अप्रेंटिसशिप का अवसर प्रदान करना है। यह पोर्टल युवाओं को उनकी फील्ड में कौशल विकसित करने और रोजगार के लिए तैयार करने में मदद करता है।

NATS Portal Se Student Ko Fayde Kya Hai?

  • प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का मौका
    इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को इंडस्ट्री से जुड़ी विशेष कौशल और ट्रेनिंग प्राप्त होती है, जो उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण होती है।
  • स्टाइपेंड के साथ ट्रेनिंग
    प्रशिक्षण के दौरान सरकार और कंपनियों द्वारा स्टाइपेंड प्रदान किया जाता है, जो छात्रों की आर्थिक मदद करता है।
  • इंडस्ट्री का अनुभव
    अप्रेंटिस को सीधे कंपनियों और उद्योगों के साथ काम करने का अवसर मिलता है, जो उन्हें वास्तविक अनुभव प्रदान करता है।
  • विभिन्न क्षेत्रों के लिए अवसर
    NATS पोर्टल पर तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों प्रकार के क्षेत्रों में प्रशिक्षण के लिए प्रोग्राम उपलब्ध हैं, जैसे इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट आदि।
  • सरकारी प्रमाण पत्र
    प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सरकार द्वारा एक मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, जो छात्रों की योग्यता को और मजबूत करता है।
  • आसान पंजीकरण प्रक्रिया
    इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही सरल और यूजर-फ्रेंडली है।
  • रोजगार में सहायता
    प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अप्रेंटिस को नौकरियों में प्राथमिकता मिलती है और कई बार सीधे कंपनियों में प्लेसमेंट का भी अवसर मिलता है।

निचे दिए गये विडियो के माध्यम से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है–

Important Link

Online Apply Link Click Here
Form Fill Kaise Kare Video Link Click Here
Paper Cutting Notice Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th 12th Pass Job Click Here

 

Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

ये भी पढ़ें

About Dipak Singh

Dipak Kumar is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojanas, and providing job-related news. He is currently a graduate appearing student. With two years of experience in writing and graphic design, Dipak focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and cooking.

Leave a Comment

5 thoughts on “Bihar National Apprenticeship Scheme 2025 बिहार में स्नातक पास विद्यार्थियों को मिलेगा 9000/- प्रतिमाह नयी योजना शुरू”