Bihar Parivahan Vibhag New Scheme 2023 – इन लोगों को राज्य सरकार देगी अनुदान

Bihar Parivahan Vibhag New Scheme: दोस्तों राज्य सरकार की और से परिवहन विभाग में एक नई योजना लाई गई है जिसका नाम है  बिहार स्वच्छ ईन्धन योजना जिसके तहत राज्य सरकार जो है अनुदान देगी । अब ये अनुदान किनको मिलेगा, अनुदान की राशि क्या होगी और ये अनुदान कैसे मिलेगा सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगी तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे ।

तो आइए सबसे पहले जानते हैं Bihar Parivahan Vibhag New Scheme के बारे में –

बिहार सरकार के परिवहन विभाग द्वारा एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई गयी है | इस योजना का नाम बिहार स्वच्छ ईंधन योजना रखी गयी है | इस योजना को राज्य सरकार के तरफ से शहर को वायु प्रदुषण से बचाव के लिए चलाया गया है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से पुराने डीजल एवं पेट्रोल चालित तिपहिया वाहनों को नए सीएनजी /बैट्री चालित तिपहिया वाहनों से प्रतिस्थापित करने तथा पेट्रोल चालित तिपहिया वाहन एवं व्यावसायिक मोटर कैब /मैक्सीकैब में सीएनजी कीट रिट्रोफिटमेंट पर राज्य सरकार के तरफ से अनुदान दिया जायेगा ।

Bihar Parivahan Vibhag New Scheme

Bihar Parivahan Vibhag New Scheme Overview

Organize by Bihar Parivahan Vibhag
Post Name Bihar Parivahan Vibhag New Scheme / बिहार स्वच्छ ईंधन योजना
Post Type Government Scheme
Scheme Nameबिहार स्वच्छ ईंधन योजना
Benefitअनुदान CNG एवं बैट्री चालित वाहन
Apply Mode Offline
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html

Bihar Parivahan Vibhag New Scheme: राज्य सरकार के परिवहन विभाग के तरफ से इस योजना को चलाया गया है | इस योजना के तहत पुराने डीजल एवं पेट्रोल चालित तिपहिया वाहनों को नए CNG एवं बैट्री चालित तिपहिया वाहनों से प्रतिस्थापित या बदलनेपर तथा पेट्रोल चालित तिपहिया वाहन एवं व्यावसायिक मोटर कैब /मैक्सीकैब में सीएनजी कीट रिट्रोफिटमेंट पर राज्य सरकार के तरफ से अनुदान दिया जायेगा ।

Bihar Parivahan Vibhag New Scheme: के तहत राज्य सरकार के तरफ से अलग-अलग प्रकार के वाहनों के लिए अलग-अलग अनुदान तय किये गये है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है ।

Bihar Parivahan Vibhag New Scheme के तहत मिलने वाला अनुदान

राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में इस तरह से मिलेगा अनुदान

7 व्यक्तियों (चालक सहित ) तक के बैठान क्षमता वाले डीजल एवं पेट्रोल चालित तिपहिया पैसेंजर / मालवाहक वाहन को नए सीएनजी चालित तिपहिया वाहन से प्रतिस्थापित करने पर 40 हजार रुपये एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा । 

डीजल चालित एवं पेट्रोल चालित तिपहिया पैसेंजर वाहन, जिसकी बैठान क्षमता 7 व्यक्तियों (चालक सहित) / मालवाहक वाहन तक की नए बैट्री चालित तिपहिया वाहन से प्रतिस्थापित करने पर 25 हजार रुपया एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा । 

पेट्रोल चालित तिपहिया वाहन, जिसकी बैठान क्षमता 7 व्यक्तियों ( चालक सहित ) तक है / मालवाहक वाहन में सीएनजी किट के रिट्रोफिटमेंट कराने पर 20 हजार रुपया एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा। 

व्यवसायिक मोटर कैब तथा मैक्सी कैब में सीएनजी किट के रिट्रोफिटमेंट कराने पर 20 हजार रुपए एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा । 

Bihar Parivahan Vibhag New Scheme कैसे मिलेगा लाभ

Bihar Parivahan Vibhag New Scheme में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभ योजना का कार्यान्वय गया नगर निगम तथा मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत “पहले आओ-पहले पाओ” की नीति के अनुरूप दो वर्षों की अवधि में वर्षवार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किया जाएगा ।

Bihar Parivahan Vibhag New Scheme कौन ले सकते हैं इस योजना का लाभ

इस योजना के अंतर्गत डीजल चालित एवं पेट्रोल चालित तिपहिया वाहनों, मैक्सी कैब एवं मोटर कैब के ऐसे वाहन स्वामी, जिन्हें वर्तमान में गया नगर निगम तथा मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत परिचालन के लिए सक्षम प्राधिकार से परमिट प्राप्त हो तथा वह वैधता अवधि के अन्तर्गत हो । 

Bihar Parivahan Vibhag New Scheme Important Document

अनुदान लेने के लिए लाभुक को निम्नलिखित कागजात के साथ जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन करना होगा :-

1. पुराने वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र । 

2. नए वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र । 

3. नए बैट्री चालित या नए सीएनजी चालित तिपहिया वाहन क्रय की स्थिति में पूर्व स्वीकृत परमिट प्रत्यर्पण का प्रमाण 

4. पूर्व निर्गत परमिट पर नए सीएनजी चालित तिपहिया वाहन या बैट्री चालित तिपहिया वाहन के प्रतिस्थापन का प्रमाण | 

5. नए वाहन का वैध प्रमाण पत्र | 

6. रिट्रोफिटमेंट किट वाले वाहन का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र । 

7. लाभुक का आधार कार्ड । 

8. लाभुक के बैंक खाता की विवरणी । 

9. स्वघोषणा पत्र – पूर्व धारित वाहन का परिचालन गया नगर निगम एवं मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में नहीं किया जाएगा । 

Bihar Parivahan Vibhag New Scheme के लिए आवेदन कैसे करें

दोस्तों अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा । इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आपको जिला परिवहन कार्यालय गया/मुजफ्फरपुर में जाकर इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के बारे में बात करनी होगी । जिसके बाद आप अपना आवेदन निचे दिए गये पते पर जमा कर सकते है ।

Bihar Parivahan Vibhag New Scheme के लिए आवेदन कहां जमा करें :

आवेदन करने का पता – जिला परिवहन कार्यालय गया / मुजफ्फरपुर

Note – 30.09.2023 की मध्य रात्रि से गया एवं मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में सभी प्रकार के डीजल चालित ऑटो का परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा

दोस्तों फिलहाल दो हीं जिलें के लिए इस योजना को लागू किया गया है गया और मुजफ्फरपुर । ऊमीद है बहुत हीं जल्द दूसरे जिले में भी इस योजना को लागू किया जाएगा ।

Bihar Parivahan Vibhag New Scheme

Important Link

Apply Offline
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
10th/ 12th Pass JobsClick Here
Join our telegramClick Here
More Govt. jobsClick Here

आपके सवाल –

Bihar Parivahan Vibhag New Scheme के लिए आवेदन कब से शुरू होगा ?

दोस्तों इस योजना के लिए अभी कोई भी Date निर्धारित नहीं की गई है , अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ऊपर बताई गई Process से आवेदन कर सकते हैं ।

क्या इस योजना का लाभ दूसरे जिलें के लोग नहीं ले सकते हैं

अगर आप दूसरे जिलें से हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको गया नगर निगम तथा मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत परिचालन के लिए सक्षम प्राधिकार से परमिट प्राप्त होना चाहिए ।

ये भी पढ़ें