Bihar PHED Data Entry Operator Job Vacancy 2023 – बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की और से 3 अलग-अलग पदों पर पर निकाली गई भर्ती ऐसे करें आवेदन

Bihar PHED Data Entry Operator Job Vacancy 2023: दोस्तों बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (Bihar Public Health Engineering Department) की और 3 अलग- अलग पदों पर पर भर्ती निकाली गई है इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

जिसके तहत कुल तीन प्रकार के अलग अलग पद शामिल किए गए हैं जिसमें Data Entry Operator, Accounts, Stenographer के पद हैं बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वरा इन पदों पर भर्ती के आधिकारिक सूचना जारी कर दिया है। जिसके अंतर्गत कुल 04 रिक्त पदों को भरा जाना है।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, Bihar PHED Data Entry Operator Job Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई 2023 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने जा रही है और 10 अगस्त 2023 को समाप्त होगी।

अगर आप भी बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा निकली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में आपको Bihar PHED Data Entry Operator Job Recruitment 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी सी गई है।

Bihar PHED Data Entry Operator Job

Bihar PHED Data Entry Operator Job Vacancy 2023- Overview

DepartmentBihar Public Health Engineering Department (PHED)
Post NameData Entry Operator, Accounts, Stenographer
Total Post04
Job LocationBihar
Application Start Date22.07.2023
Application Last Date10.08.2023
Application ModeRegistered Post Only
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/phed/CitizenHome.html

Important Date

आधिकारिक सूचना के अनुसार ऊमीदवार Bihar PHED Data Entry Operator Job Vacancy 2023 का फॉर्म 22 जुलाई 2023 से भर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक सूचना या इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें । अन्यथा आवेदन रद्द होने की जिम्मेवारी खुद आवेदक की होगी।

  • Application Start Date – 22.07.2023
  • application Last Date – 10.08.2023

Age Limit

आधिकारिक सूचना में प्रकाशित नहीं किया गया है।

Application Fee

आधिकारिक सूचना में प्रकाशित नहीं किया गया है।

Education Qualification

  • Data Entry Operator :-As per BELTRON notified eligibility (have done 10 +2 from a recognized education board and completed graduation in any relevant field from any recognized institute with certificate of ADCA/DCA with at least 3 years’ experience in work.
  • Accounts cum Correspondence Assistant :-B.Com/B.A. with at least 3 years’ experience in accounting and office management
  • Stenographer :- graduate with shorthand speed as notified by SSC, Bihar with at least 3 years’ experience in similar work.

Salary:-

  • Data Entry Operator :- 10,000/-
  • Accounts cum Correspondence Assistant :- 15,000/-
  • Stenographer :- 15,000/-

Post Details:-

Post NameNo Of Post
Data Entry Operator01
Accounts cum Correspondence Assistant02
Stenographer01

Selection Process

(i) सबसे पहले प्राप्त आवेदन की जांच आधार पर की जाएगी
(i)अंकों के निम्नलिखित वितरण और शीर्ष आवेदकों के आधार पर एक एनटीआरईटी सूची तैयार की जाएगी

Important Documents For Apply

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न कागजातों की जरूरत पर सकता है जो की इस प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. 10वीं,12वीं का Marksheet
  3. सर्टिफिकेट जिसके लिए आप आवेदन कर रहें है, उनका ।
  4. पासपोर्ट आकार का फोटो
  5. हस्ताक्षर

How To Apply For Bihar PHED Data Entry Operator Job Vacancy 2023

अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य है और आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हो। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व सभी इन्स्ट्रक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। आवेदन कैसे करना है? Video के माध्यम से देखने के लिए आप नीचे Important Link वाले Section से How To Apply वालें लिंक से देख्न ससकते हैं। जहां आपको Step By Step Registration से Print तक Full Process बताया गया है।

Bihar PHED Data Entry Operator Job Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गये लिंक के माध्यम से इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति को स्वअभिप्रमाणित करके रजिस्टर पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा । 

Application FormClick Here
Official Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram Group Click Here
Visit Our YouTube Channel Click Here
For More Job Update Click Here

सारांश:-

तो दोस्तों यह थी इस भर्ती की पूरी जानकारी मैं आशा करता हूं इस भर्ती की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अब जैसे ही इस भर्ती की कोई नई नोटिफिकेशन आती है तो मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले बताने की कोशिश करूंगा और हाँ हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ भर्ती की Latest Update समय पर मिल जाती है Telegram Channel का Link ऊपर Important Links वाले Section में दिया गया है।

उम्मीदवार के द्वारा अकसर पूछे जाने वाले सवाल-

Bihar PHED Data Entry Operator Job Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

Bihar PHED Data Entry Operator Job Recruitment 2023 के लिए आवेदन 22 जुलाई 2023 से शुरू होगा।

Bihar PHED Data Entry Operator Job Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या है?

Bihar PHED Data Entry Operator Job Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम 10 अगस्त 2023 है।

Bihar PHED Data Entry Operator Job Recruitment 2023 में कुल कितने पद हैं?

Bihar PHED Data Entry Operator Job Recruitment 2023 में कुल 04 पद हैं।

ये भी पढ़ें