Bihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023

Bihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023- Official Notification

Bihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023- Official Notification: बिहार एस सी और एस टी फ्री आवासीय योजना 2023 को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा लाया गया है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सभी छात्रों को फ्री नामांकन दीया जाएगा।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने इससे जुड़ी जानकारी देते हुए एक ऑफिसियल नोटिस के माध्यम से बताया है की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र/ छात्राओं का उनके लिए संचालित आवासीय विद्यालयों में सत्र 2023-24 में फ्री नामांकन किया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी के लिए पुरा आर्टिकल जरूर पढ़ें।

Bihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023 Notification @state.bihar.gov.in

Bihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023: इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे- अप्लाई डेट, परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि आपको इस आर्टिकल में सजल भाषा में समझाया गया है। अगर आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में पुरा प्रोसेस बताया गया है। जिसकी मदद से आप सभी आसानी से अपना आवेदन जमा कर पाएंगे। पूरी जानकारी के लिए पुरा आर्टिकल जरूर पढ़ें।

बिहार एस सी और एस टी फ्री आवासीय योजना 2023- Overview

Departmentअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
Post Nameफ्री नामांकन
Article TypeLive Update/ Admission
Scheme NameBihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023
Application Feeकोई शुल्क नहीं
Apply Start Date01/02/2023
Apply last date15/02/2023
Apply ModeOffline
Official websitestate.bihar.gov.in

About- Bihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023

बिहार एस सी और एस टी फ्री आवासीय योजना 2023 को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा लाया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र/ छात्राओं का उनके लिए संचालित आवासीय विद्यालयों में सत्र 2023-24 में फ्री नामांकन किया जाएगा। अगर आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में पुरा प्रोसेस बताया गया है।

Important Date

  • Apply Start Date: 01/02/2023
  • Apply Last Date: 15/02/2023

Application Fee

  • There is no application fee.

Age Limit as on 01/04/2023

  • For Class 1 : 5 – 7 Years
  • For Class 2 : 10 – 13 Years
  • Age relaxation applicable as per Notification rules.

Bihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023 परीक्षा हेतु आवश्यक सूचना

  • सभी संचालित 87 आवासीय विद्यालयों में वर्ग में नामांकन “लॉटरी पद्धति” तथा वर्ग-vi में नामांकन हिन्दी-20 अंक, अंग्रेजी-20 अंक, गणित – 20 अंक, विज्ञान – 20 अंक, तथा सामाजिक विज्ञान–20 अंक की वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर होगा । पाँच विषयों का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा ।
  • आवासीय विद्यालयों में नामांकन हेतु 01.04.2023 को आयु सीमा वर्ग के लिये 5-7 वर्ष एवं वर्ग–vi के लिए 10–13 वर्ष होनी चाहिए ।
  • विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र हस्तलिखित या टंकित प्रति में अपने जिला के जिला कल्याण कार्यालय में जमा किया जा सकेगा ।

Bihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन पत्रों का समर्पण की तिथि (अवधि) — 01.02.2023 से 15.02.2023
  • प्रवेश-पत्र प्राप्ति की अवधि — 27.02.2023 02.03.2023
  • परीक्षा की तिथि :- 04.03.2023 (शनिवार)
  • परीक्षा फल प्रकाशन की तिथि :- 16.03.2023
  • नामांकन की तिथि :- 18.03.2023 से 28.03.2023
  • कक्षा प्रारंभ होने की तिथि :- 01.04.2023

Bihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023 – जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • तीन फोटो
  • उम्र संबंधित प्रमाण पत्र

Bihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023 Selection Process

सभी संचालित 87 आवासीय विद्यालयों में वर्ग में नामांकन “लॉटरी पद्धति” तथा वर्ग-vi में नामांकन हिन्दी-20 अंक, अंग्रेजी-20 अंक, गणित – 20 अंक, विज्ञान – 20 अंक, तथा सामाजिक विज्ञान–20 अंक की वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर होगा । पाँच विषयों का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा ।

Offline Form LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
More Govt. JobsClick Here
10th/ 12th Pass JobsClick Here

FAQ-

What is the apply date of Bihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023?

Online apply start date is 01/02/2023 and the Last date of submission of online application form is 15/02/2023.

What is the application for Bihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023.

There is No any application fee.

What is the Age Limit for Bihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023?

Age Limit for Class 1 is 5 – 7 years and for Class 6 is 10-13 years as on 01/04/2023.

what is the important documents for apply on Bihar SC and ST Free Chhatravas Yojana 2023?

आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, तीन फोटो, उम्र संबंधित प्रमाण पत्र