Bihar swachhata sathi new vacancy 2025 बिहार मे निकली स्वच्छता साथी के 1900 पदों पर नई बम्पर भर्ती जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया

Bihar swachhata sathi new vacancy 2025: दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग बात करेंगे बिहार स्वच्छता साथी भर्ती 2025 के बारे में की इसका आवेदन कौन-कौन कर सकता है बिहार के किन-किन जिलों में यह भर्ती निकलकर आई है, इसका Selection Process क्या रहने वाला है, कितनी पदों पर यह वैकेंसी निकल कर आई है इन सारी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में दोस्तों आप लोग लास्ट तक बने रहे ताकि आपको सारी जानकारी सही और सटीक मिल पाए | 

Bihar swachhata sathi new vacancy 2025

 

Bihar swachhata sathi new vacancy 2025-Overview

Article Name Bihar swachhata sathi new vacancy 2025
Department Name Urban Development and Housing Department
Article Type Live Update/ Lates Job
Name of Post Swachhata Sathi
No. of Post 1,900
Apply Mode Offline
Apply Date जिला अनुसार
Detailed Information Read this Article

Bihar swachhata sathi new vacancy 2025 स्वच्छता साथी के काम, चयन प्रक्रिया और दिशा निर्देश

  1. स्वच्छता साथी कौन हो सकता है –

         (i) स्वच्छता साथी भारतीय नागरिक होना चाहिए,परंतु लोकल व्यक्तियों को यहां पर प्राथमिकता दी जाएगी|

         (ii) आवेदक का उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए |

         (iii) आवेदक को कम से कम मैट्रिक पास होना चाहिए | 

         (iv) आवेदक का आवाज साफ होना चाहिए ताकि वह लोगों से अच्छे तरीके से कम्युनिकेट कर सके या बात कर सके |

          (v) आवेदक को स्वच्छता से संबंधित कार्यों में काम से कम 1 वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए |

          (vi) आवेदक के रूप में Waste Picker, Citizen Leader, SHG member, Swachhagarhi, Sanitation worker, Brand Ambassadors एवं NULM, ASHA, Anganwadi worker, NGOs youth, Community Based Organizations, RWAs से संबंधित व्यक्ति या अन्य कोई भी आवेदन कर सकते है।

  1. Bihar swachhata sathi new vacancy 2025 स्वच्छता साथी के चयन का उद्देश्य क्या है –

        (i) शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नागरिकों को जागरूक करना एवं उन्हें इसके प्रति उत्तरदाई बनाना स्वच्छता साथी का काम रहेगा|

        (ii) स्वच्छता साथी को शहर को कचरा मुक्त बनाने में नागरिकों की भूमिका पर उन्हें जागरूक करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है |

        (iii) नगरिकों के बीच triggering करना और कचरे के लिए असहिष्णुता की भावना को बढ़ाना।

        (iv) शहर के नागरिकों को स्वच्छ प्रवेश के लाभों के प्रति सचेत करना |

        (v) शहर के नागरिकों को कचरा मुक्त शहर बनाने के लिए वांछित व्यवहार अपनाने के लिए उन्हें जागरूक करना |

  1. Bihar swachhata sathi new vacancy 2025 इसका अपेक्षित परिणाम-

         (i) स्रोत पर कचरे का पृथक्करण करने वाले घरों की संख्या में बढ़ोतरी होगी |

         (ii) शहर में अपने आसपास की जगह की साफ सफाई बनाए रखने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होगी |

         (iii) शहर के कचरे के कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन के उपयोग हेतु वहां के नागरिक जागरूक होंगे |

         (iv) नागरिकों के व्यवहार परिवर्तन में सुधार होगा |

          (v) एकल उपयोग के हानिकारक प्रभाव के प्रति सचेत होंगे एवं कचरा को कम करने के लिए जागरूक होंगे | 

          (vi) नगर के नागरिक समय-समय पर सेप्टिक टैंक को साफ करवाने हेतु प्रेरित होंगे |

  1. स्वच्छता साथी के लिए कुल पदों की संख्या-

Bihar swachhata sathi new vacancy 2025 निकाय स्तर पर कुल 1900 स्वच्छ साथी का चयन होना है जो कि निम्न प्रकार से है:- 

 (a)  नगर निगम स्तर पर कुल संख्या-                13 स्वच्छ साथी (पटना में16)

 (b) नगर परिषद स्तर पर कुल संख्या-                10 स्वच्छ साथी

 (c)  नगर पंचायत स्तर पर कुल संख्या-               05 स्वच्छ साथी 

District Name Detailed Advertisement Application Form
Sheohar Click Here Click Here (Available Soon)
Bhagalpur Click Here Click Here
Rohtas Click Here Click Here (Available Soon)
Hajipur Click Here Click Here (Available Soon)
Aurangabad Click Here Click Here (Available Soon)
Purnia Click Here Click Here (Available Soon)
Begusarai Click Here Click Here (Available Soon)
Madhubani Click Here Click Here (Available Soon)
Sultanganj Click Here Click Here (Available Soon)
Kharagpur Click Here Click Here (Available Soon)
Fatwah (Patna) Click Here Click Here (Available Soon)
Nasriganj (Rohtas) Click Here Click Here (Available Soon)
Barahiya Click Here Click Here (Available Soon)
Naubatpur (Patna) Click Here Click Here
Aurangabad Click Here Click Here (Available Soon)
Nalanda Click Here Click Here (Available Soon)
kopa saran Click Here Click Here (Available Soon)
kateya Gopalganj Click Here Click Here (Available Soon)
Phulwari Sharif (Patna) Click Here Click Here (Available Soon)
 Maner (Patna) Click Here Click Here (Available Soon)
Araria (Available Soon) Click Here (Available Soon)
Arwal (Available Soon) Click Here (Available Soon)
Banka (Available Soon) Click Here (Available Soon)
Begusarai (Available Soon) Click Here (Available Soon)
Fatuha (Patna) Click Here Click Here (Available Soon)

 

  1. Bihar swachhata sathi new vacancy 2025 स्वच्छता साथी के चयन की प्रक्रिया-

          (i) स्वच्छता साथी को open advertisement के माध्यम से बुलाया जाएगा |

 a) स्वच्छता साथी चयन के संबंधित आवेदन की मांग से संबंधित सूचना निकाय स्तर पर कार्यालय के सूचना पट पर एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर लगाया जाएगा |

 b) Criteria और Benefits की विवरणी सूचना में Attached होनी चाहिए | 

       (ii) कुल प्राप्त हुए आवेदन की सिलेक्शन क्राइटेरिया के आधार पर जांच एवं मिलान कर फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी | 

       (iii) सभी आवेदकों का एक-एक करके इंटरव्यू लिया जाएगा |

       (iv) इंटरव्यू के बाद चयनित आवेदक के साथ एक Agreement किया जाएगा |

       (v) आवेदक के साथ Agreement होने के बाद उन्हें वार्ड आवंटित किया जाएगा |

       (vi) जितने भी आवेदक चयनित होंगे उन्हें ट्रेनिंग करवाया जाएगा और उन्हें कार्य, जिम्मेदारी एवं प्रतिवेदन के संबंध में जानकारी दी जाएगी |

       (vii) सिलेक्टेड कैंडिडेट को कार्य की जिम्मेवारी दी जाएगी |

       (viii) निकाय स्तर पर पदस्थापित स्वच्छता साथी को इस तरह से वार्ड की जिम्मेदारी दी जाएगी की सभी वार्ड अक्षय आदित्य हो जाए (एक से अधिक वार्ड की जिम्मेदारी) | 

  1. Bihar swachhata sathi new vacancy 2025 स्वच्छता साथी के कार्य की जिम्मेदारी-

         (i) अपने संबंधित वार्ड के सभी घरों में घूमने एवं स्वच्छता से संबंधित सभी जानकारी जुटाना |

         (ii) घर के मुखिया से Waste Segregation एवं Home Composting करने के लिए जागरूक करना |

         (iii) घर के मुखिया को सुखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग कर निकाय की Collection वाली गाड़ी को देने के लिए प्रेरित करना |

         (iv) घर के मुखिया एवं अन्य सदस्यों से मिलकर समस्या को दूर करना और उन्हें समझना |

         (v) Single use plastic और plastic carry bag के उपयोग को बंद करने के लिए उन्हें जागरूक करना |

         (vi) घर पर ही Waste से Compost बनाने की विधि बताना एवं Compost बनाने के लिए प्रेरित करना या समझना |

         (vii) Self-Help-Group (SHG) के समूह की होने वाली मासिक बैठक में सम्मिलित होना तथा स्वच्छता विषय पर बात करना या चर्चा करना |

       (viii) वार्ड के सभी विद्यालयों में शौचालय की सफाई को विद्यालय के Management Committee के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित करवाना |

       (ix) Citizen Feedback के लिए घर-घर जाकर APP के माध्यम से Feedback register करना |

  1. Bihar swachhata sathi new vacancy 2025 स्वच्छता साथी को मिलने वाले लाभ-

        (i) स्वच्छता साथी को न्यूनतम 5 घंटे प्रतिदिन कार्य करने होंगे |

       (ii) प्रतिदिन की उपस्थिति संधारित्र की जाएगी |

       (iii) मानदेय प्रत्येक माह के 1 से 5 तारीख तक दिया जाएगा |

       (iv) मानदेय स्वच्छता साथी के Bank Account में भेजा जाएगा |

       (v) प्रतिदिन ₹300 के दर से प्रति माह 20 दिन का मानदेय 300×20=6000 रुपए मानदेय के रूप में दिया जाएगा |

       (vi) स्वच्छता साथी को Contractual Basis पर 1 वर्ष के लिए Hire किया जाएगा,जिसकी अवधि अक्टूबर, 2026 तक बढ़ाई जा सकती है | प्रत्येक स्वच्छता साथी को प्रत्येक वर्ष में 200 दिन के लिए Engage किया जाएगा, यानी 200 कार्य दिवस प्रत्येक माह में 20 दिन का होगा जो वर्ष के किसी भी 10 माह (स्वच्छ सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए) में मान्य होगा |

      (vii) सभी स्वच्छता साथी को Monitor करने की जिम्मेदारी लोक स्वच्छता पदाधिकारी की होगी तथा छुट्टी एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले लोक स्वच्छता पदाधिकारी ही देखेंगे |

      (ix) किये गए कार्य की समीक्षा प्रत्येक माह की जाएगी एवं लगातार तीन माह तक कार्य सही से नहीं होने पर हटाने की कार्यवाही की जा सकती है |

                जरूरी सूचना:- यह किसी भी प्रकार से Permanent Position नहीं है अतः किसी भी तरह का Claim  मान्य नहीं होगा |

Important Links

Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th 12th Pass Job Click Here
Bihar National Apprenticeship Scheme 2025 Click Here

 

  • इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

ये भी पढ़ें

About Dipak Singh

Dipak Kumar is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojanas, and providing job-related news. He is currently a graduate appearing student. With two years of experience in writing and graphic design, Dipak focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and cooking.

Leave a Comment

1 thought on “Bihar swachhata sathi new vacancy 2025 बिहार मे निकली स्वच्छता साथी के 1900 पदों पर नई बम्पर भर्ती जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया”