Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023: बिहार विधान परिषद भर्ती 2023

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023: दोस्तों बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की और से आज और अभी अभी 04 न्यू विज्ञापन जारी किया गया है । जिसके अंतर्गत कई प्रकार के पद शामिल किए गए हैं । अगर आप बेरोजगार युवाओं में से हैं और जॉब की राह देख रहें हैं तो आपके लिए बहुत हीं जबरदस्त खुशखबरी है ।

दोस्तों बिहार विधान परिषद की और से निकाली गई भर्ती की खास बात ये है की इसमें सभी लोग आवेदन कर सकते है क्योंकि इस भर्ती में सभी प्रकार के पद पर भर्ती निकाली गई है । जिसके लिए बिना किसी देरी के आवेदन 25 जुलाई 2023 से शुरू हो रही है ।

दोस्तों बिहार विधान परिषद की भर्ती में वो सभी छात्र योग्य है जो कम से कम 10वीं उत्तीर्ण हैं। आगे आपको इस लेख के माध्यम से हम बताएंगे Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 में कौन से कौन से पद हैं, उनकी योग्यता क्या रखी गई है और चयन प्रक्रिया क्या है साथ हीं साथ आपके सभी सवालों का जवाब भी देते चलेंगे ।

तो अगर आप बिहार विधान परिषद की और से निकाली गई भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वालें हैं ।

अतः आप से निवेदन है की इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से समझ सके ।

Bihar Vidhan Parishad

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023- Overview

DepartmentBihar Legislative Council
Post Nameसुरक्षा प्रहरी एवं चालक
Total Post73
Job LocationBihar (Patna)
Application Start Date25.07.2023
Application Last Date21.08.2023
Application ModeOnline
Official Websitehttps://www.biharvidhanparishad.gov.in

Important Date

आधिकारिक सूचना के अनुसार ऊमीदवार Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 का फॉर्म 25 जुलाई 2023 से भर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक सूचना या इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें । अन्यथा आवेदन रद्द होने की जिम्मेवारी खुद आवेदक की होगी।

  • ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि – दिनांक 25.07.2023 को 9:30 बजे पूर्वा. से
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की प्रारंभ तिथि – दिनांक 25.07.2023 को 9:30 बजे पूर्वा. से 
  • ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – दिनांक 21.08.2023 को 11.59 बजे अप. तक
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि  –  दिनांक 22.08.2023 को 11.59 बजे अप. तक

Age Limit

आधिकारिक सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को 01.01.2023 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए एससी/ एसटी अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु सीमा के मामले में 5 साल तक की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में 3 साल तक की छूट दी जाएगी ।

(i) न्यूनतम आयु – दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम उम्र – 18 ( अट्ठारह) वर्ष ।

(ii) अधिकतम आयु – अनारक्षित ( पुरुष ) – 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला) / पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( पुरूष एवं महिला ) – 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला ) – 42 वर्ष । आवेदक की अधिकतम उम्र ऑनलाईन आवेदन के अंतिम तिथि को अधिकतम उम्र सीमा से कम आयु होना चाहिए । 

Note:- परिषद् सचिवालय द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाणपत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।

Application Fee

सुरक्षा प्रहरी एवं चालक के प्रत्येक पद हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क 

  •  बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 400 / – (चार सौ) रूपये
  • बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी ( आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला अभ्यर्थियों के लिए 400 / – 
  • बिहार राज्य के अन्य कोटि के अभ्यर्थियों एवं अन्य राज्यों के सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 800 /- ( आठ सौ) रूपये 

Post Details

अनुमान्य आरक्षणवार औपबंधिक रिक्तियों का विवरण :- 

Bihar Vidhan Parishad

Education Qualification

ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को निम्नवत् शैक्षणिक / शारीरिक योग्यता होनी चाहिए। ऑनलाईन आवेदन भरते समय आवेदक को ऑनलाईन आवेदन पत्र के विहित कॉलम में शैक्षणिक / शारीरिक योग्यता के संबंध में पूर्ण सूचना देना अनिवार्य होगा

सुरक्षा प्रहरी:-

राज्य / केन्द्र सरकार के इण्टरमीडिएट परिषद् या बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विषय में इण्टरमीडिएट ।

शारीरिक मानदण्डः-

(क) पुरूष ऊंचाई 167.5 से.मी., तराई क्षेत्र के निवासियों के मामले में 2.4 से.मी. शिथिलनीय, छाती 76.5 से.मी. 81 से.मी., दृष्टि 6 / 12 बिना चश्मे के दोनों आंखों से । 

(ख) स्त्री ऊंचाई 154.6 से.मी., तराई क्षेत्र के निवासियों के मामले में 2.4 से.मी. शिथिलनीय, दृष्टि 6 / 12 बिना चश्मे के दोनों आंखों से । 

चालक:-

  • मैट्रिक पास
  • वैध ड्राइविंग लाईसेंस (एल.एम.वी. / एच.एम.वी.) धारक ।

Salary:-

सुरक्षा प्रहरी :-

Level-3 (21,70069,100) नियमानुसार अनुमान्य+अन्य भत्ते 

चालक :-

Level-2 (19,900 – 63,200) नियमानुसार अनुमान्य+अन्य भत्ते 

Exam Pattern

सुरक्षा प्रहरी तथा चालक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु निम्न चरणों में जांच / परीक्षा ली जायेगी –

सुरक्षा प्रहरी :-

(क) सुरक्षा प्रहरी के पदों पर सीधी भर्ती हेतु निम्न चरणों में जांच / परीक्षा ली जायेगी –

सुरक्षा प्रहरी के पदों पर सीधी भर्ती हेतु दो चरणों में जांच / परीक्षा ली जायेगी एवं शारीरिक योग्यता परीक्षा (RFID आधारित दौड़) एवं (2) साक्षात्कार ।

(क) शारीरिक योग्यता परीक्षा 50 अंकों की एवं साक्षात्कार 50 अंकों की होगी ।

(ख) दौड़ स्पर्धा में न्यूनतम विनिश्चित मानदण्ड पूरा नहीं करने वाले अभ्यर्थी को असफल घोषित किया जायेगा । 

(ग) दौड़ – 50 ( पचास अंक) – 

(1) सभी कोटि के पुरुषों के लिए – 01 (एक) मील (1.6 कि.मी.) अधिकतम 06 मिनट में ।

(2) सभी कोटि की महिलाओं के लिए – 01 (एक) कि.मी. अधिकतम 06 मिनट में।

चालक :-

(ख) चालक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु निम्न चरणों में जांच / परीक्षा ली जायेगी –

चालक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु दो चरणों में जांच / परीक्षा ली जायेगी –

(1) चालन कौशल एवं प्रायोगिक (ट्रेड जांच) परीक्षा एवं (2) साक्षात्कार । 

(1) चालक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु चालन कौशल एवं प्रायोगिक (ट्रेड जांच) परीक्षा (75 अंक ) तथा साक्षात्कार (25 अंक) कुल प्राप्तांक 100 अंकों की ली जायेगी । 

( 2 ) चालन कौशल एवं प्रायोगिक (ट्रेड जांच ) परीक्षा में असफल घोषित अभ्यर्थी चालक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु योग्य नहीं होंगे। उच्चतर शैक्षणिक योग्यता के लिए कोई अधिमानता नहीं दी जायेगी ।

मेरिट लिस्ट

शारीरिक योग्यता परीक्षा (RFID आधारित दौड़) एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी। शारीरिक योग्यता परीक्षा में असफल घोषित अभ्यर्थी इन पदों पर सीधी भर्ती हेतु योग्य नहीं होंगे। भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में असफलं घोषित अभ्यर्थी अगले चरण की जांच / परीक्षा के योग्य नहीं होंगे। 

Important Documents For Apply

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न कागजातों की जरूरत पद सकता है जो की इस प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. 10वीं का Marksheet
  3. सर्टिफिकेट जिसके लिए आप आवेदन कर रहें है, उनका ।
  4. पासपोर्ट आकार का फोटो
  5. हस्ताक्षर

How To Apply For Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023

अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य है और आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हो। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व सभी इन्स्ट्रक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। आवेदन कैसे करना है? Video के माध्यम से देखने के लिए आप नीचे Important Link वाले Section से How To Apply वालें लिंक से देख्न ससकते हैं। जहां आपको Step By Step Registration से Print तक Full Process बताया गया है।

उम्मीदवारों को अपने आवेदन और आवेदन शुल्क (000 /- रू ऑनलाइन जमा करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे इस अधिसूचना के अन्तर्गत पात्र है। ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वर दिनांक 00.07.2023 को सुबह 10.00 बजे खोला जायेगा एवं 00.08.20023 को शाम 5.00 बजे बन्द कर दिया जायेगा।

Step 1 – Registration

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले Official Website पर जाना होगा, जहां पर दिया गया Registration पर क्लिक कर Candidate Name, Father’s Name, Mother’s Name, Date of Birth, Email ID और Mobile Number दर्ज करें।

Step 2 – OTP Verification

उसके बाद दिया गया मोबाइल नंबर पर ईमेल आईडी पर भेजा गया सत्यापन कोड को दर्ज कर अपना ओटीपी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूर्ण करें।

Step 3 – File Application Form

अब अपने रजिस्टर ईमेल पर भेजा गया लॉगिन आईडी के मदद से अपना अकाउंट में लॉगिन करें। उसके बाद फॉर्म में पूछा गया Personal Details और Education Qualification, Age, को दर्ज कर Next करें।

Step 4 – Upload Photo And Signature

अब अभ्यर्थी को अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा।

Step 5 – Payment

इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया को पूर्ण करें। इस तरह आपकाHow To Apply For Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, जिसका प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।

Post Name According to Advertisement No.

Advertisement No.Post Name
01/2023Reporter
02/2023Assistant & Assistant Caretaker
DEO & LDC
03/2023Security Guard & Driver
04/2023Office Attendant, Mali, Safai Karmachari, Darban, Faras
Apply Online 01/2023 | 02/2023 | 03/2023 | 04/2023
Official Notification 01/2023 | 02/2023 | 03/2023 | 04/2023
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram Group Click Here
Visit Our YouTube Channel Click Here
For More Job Update Click Here

सारांस:-

तो दोस्तों यह थी इस भर्ती की पूरी जानकारी मैं आशा करता हूं इस भर्ती की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अब जैसे ही इस भर्ती की कोई नई नोटिफिकेशन आती है तो मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले बताने की कोशिश करूंगा और हाँ हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ भर्ती की Latest Update समय पर मिल जाती है Telegram Channel का Link ऊपर Important Links वाले Section में दिया गया है।

उम्मीदवार के द्वरा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 के लिए आवेदन 25 जुलाई 2023 से शुरू होगा।

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या है?

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम 21 अगस्त 2023 है।

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 में कुल कितने पद हैं?

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 में कुल 73 पद हैं।

ये भी पढ़ें