BTSC Ayush Medical Officer 3270 Re Online Apply

BTSC Ayush Medical Officer: साथियों आप सभी के लंबे इंतज़ार के बाद फाइनली आज BTSC Ayush Medical Officer 3270 Vacancy का Official Notification आ गया है । जिनमें आप सभी अभ्यर्थी से पुनः अनलाइन आवेदन मांगे गए हैं । तो क्या है BTSC Ayush Medical Officer 3270 की New Update आज के इस लेख में समझेंगे विस्तार पूर्वक कैसे पुनः आवेदन करना है ? (How To Apply BTSC Ayush Medical Officer 3270 ) इतना हीं नहीं मैं आपको इस लेख में BTSC Ayush Medical Officer 3270 Recruitment की Education Qualification, Age, Post Details, Selection Process कुल मिलाकर सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिल रही है तो अंत तक जरूर पढे ।

BTSC Ayush Medical Officer Overview

              BTSC Ayush Medical Officer Overview
Organize byBTSC
Post NameAyush Medical Officer
Total Post 3270
Apply ModeOnline
Application Start Date22 जून 2023 
Application last Date01 जुलाई 2023
Job LocationBIHAR
Official Website https://pariksha.nic.in/
BTSC Ayush Medical Officer

BTSC Ayush Medical Officer New Update

BTSC Ayush Medical Officer New Update: BTSC Ayush Medical Officer: बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा आयुष चिकित्सा पदाधिकारी हेतु प्रकाशित विज्ञापन सं०-04/2020 से 09/2020 अन्तर्गत दिनांक – 25.09.2020 से 24.10.2020 तक ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किया गया था तथा विधान सभा चुनाव के कारण दिनांक – 20.11.2020 तक ऑनलाईन आवेदन हेतु तिथि विस्तारित करते हुए आवेदन प्राप्त किया गया । 

इस क्रम में समादेश याचिका सं०- 8888 / 2020 में मा० उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक- 09.03.2021 को पारित आदेश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के ज्ञापांक- 499, दिनांक- 19.05.2021 के द्वारा दिये गये निदेश के अनुसार वैसे सभी अभ्यर्थी जो अधिकत्तम उम्र सीमा समाप्त हो जाने के कारण उक्त अवधि में आवेदन करने के योग्य नहीं थे, को कोटिवार अधिकत्तम उम्र सीमा में 12 वर्षो का छूट प्रदान करते हुए दिनांक – 22.10.2021 से 02.11.2021 तक अवधि विस्तारित कर आवेदन प्राप्त किया गया । 

पुनः समादेश याचिका सं0-8690 / 2020 में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश तथा स्वास्थ्य विभाग के पत्रांक- 969 ( आ० चि०), दिनांक – 08.11.2021 के आलोक में कोटिवार अधिकत्तम उम्र सीमा में 16 वर्षों का छूट प्रदान करते हुए दिनांक – 10.12.2021 से 17.12.2021 तक Online आवेदन हेतु तिथि विस्तारित किया गया था । 

पुन: LPA No. – 572 / 2022 तथा LPA No. – 573 / 2022 में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश साथ ही स्वास्थ्य विभाग के पत्रांक – 425 (आ०चि०), दिनांक- 10.05.2023 तथा पत्रांक – 479 ( आ०चि०), दिनांक – 25.05.2023 के आलोक में कोटिवार 23 वर्षों का छूट उम्र सीमा में निम्नवत् दिया गया है:- 

कोटीअधिकत्तम उम्र सीमा
अनारक्षित ( पुरुष )37+23 वर्ष
अनारक्षित (महिला ), पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला )40+23 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग (पुरूष एवं महिला )42+23 वर्ष

तद्नुसार वैसे अभ्यर्थी जो 23 वर्षों का छूट उम्र सीमा में नहीं रहने के कारण Online आवेदन नहीं कर सकें थे मात्र उनके लिए ऑनलाईन आवेदन करने हेतु दिनांक – 22.06.2023 से 01.07.2023 तक तिथि निर्धारित किया जाता है । 

BTSC Ayush Medical Officer 3270 नोट :-

(i) उक्त अवधि में वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में ऑनलाईन आवेदन करने के योग्य थे (16 वर्षों का आयु सीमा में छूट से अच्छादित अभ्यर्थियों सहित ) किन्तु उनके द्वारा आवेदन नहीं किया गया है, वैसे अभ्यर्थी इस विस्तारित अवधि में आवेदन करने के योग्य नहीं होगें एवं उनके द्वारा किया गया ऑनलाईन आवेदन मान्य नहीं होगा । 

(ii) विज्ञापन की शेष सभी शर्ते पूर्ववत लागू रहेंगे, जिसे www.btsc.bih.nic.in/ayush.pdf एवं www.pariksha.nic.in पर जाकर देखा जा सकता | 

(iii) कार्य अनुभव हेतु निर्धारित तिथि में विस्तार नहीं किया गया है। 

(iv) अंतिम रूप से चयन के क्रम में 67 वर्ष उम्र सीमा पार कर गये अभ्यर्थियों को चयनसूची में शामिल नहीं किया जायेगा । 

BTSC Ayush Medical Officer Post Details

BTSC Ayush Medical Officer

BTSC 3270 Ayush Medical Officer Post Wise Details

साथियों आइए अब जानते हैं BTSC Ayush Medical Officer 3270 Recruitment 2023 के बारे में Post Wise Details: इस भर्ती में कौन कौन से पद रखे गए हैं उनकी Qualification क्या होगी Age, Salary, Selection Process A TO Z Details

EDUCATION QUALIFOICATION

आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी एवं आयुष फिजिशियन (आयुर्वेदिक)

(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी०ए०एम०एस० डिग्री (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसीन एण्ड सर्जरी). जो भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो।

(ii) अनिवार्य इन्टर्नशीप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए।

(iii) बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद, बिहार पटना में निबंधन होना चाहिए।

होमियोपैथिक चिकित्सा पदाधिकारी एवं आयुष फिजिशियन (होमियोपैथिक)

(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी०एच०एम०एस० डिग्री (बैचलर ऑफ होमियोपैथी मेडिसीन एण्ड सर्जरी) जो केन्द्रीय होमियोपैथिक परिषद, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो।

(ii) अनिवार्य इन्टर्नशीप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए।

(iii) बिहार राज्य होमियोपैथिक चिकित्सा परिषद, बिहार, पटना में निबंधन होना चाहिए।

यूनानी चिकित्सा पदाधिकारी एवं आयुष फिजिशियन (यूनानी)

(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी0यू0एम0एस0 डिग्री (बेचलर ऑफ यूनानी मेडिसीन एण्ड सर्जरी) जो भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो।

(ii) अनिवार्य इन्टर्नशीप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए।

(iii) बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद, बिहार पटना में निबंधन होना चाहिए।

aGE LIMIT

दिनांक 01.08.2020 के आधार पार गणना की जाएगी CATEGORY WISE AGE निम्नलिखित है –

  • (i)अनारक्षित वर्ग (पुरूष) – 37 वर्ष
  • (ii) अनारक्षित वर्ग (महिला) – 40 वर्ष
  • (iii) अनु० जाति / अनु0 जनजाति (पुरूष एवं महिला) – 42 वर्ष
  • (iv) पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) – 40 वर्ष
  • (v) सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 62 दिनांक 05.01.2007 के आलोक में निःशक्तों को उक्त अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट अनुमान्य है।

Application Fee

आवेदन शुल्क – Online आवेदन करने हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क निम्नवत् है:-

CategoryFee
सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्गरू० 200/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (बिहार राज्य के स्थायी निवासी)रू० 50/-
बिहार राज्य के स्थायी निवासी आरक्षित / अनारक्षित वर्ग के सभी महिला उम्मीदवाररू० 50/-
राज्य के बाहर के उम्मीदवार (चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला/पुरूष हों रू० 200/-

सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क के एक चौथाई जमा करना होगा, अर्थात अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को यदि 200 रूपया निर्धारित है, तो दिव्यांग अभ्यर्थी को मात्र 50 रूपया परीक्षा शुल्क देय होगा ।

sELECTION pROCESS

(i) बी०ए०एम०एस०/ बी०यू०एम०एस०/ बी०एच०एम०एस० में प्राप्तांक के लिए60 अंक
(ii) स्नातकोत्तर उपाधि / उच्चतर उपाधि के लिए (एम०डी० एम०एस०. आयुर्वेद, यूनानी एवं होमियोपैथी या इससे उच्चतर उपाधि के लिए)15 अंक
बिहार सरकार के अन्तर्गत मान्यताप्राप्त सरकारी संस्थानों / औषधालयों में संविदा के आधार पर नियुक्ति के उपरांत कार्यरत चिकित्सकों को कार्य अनुभव के लिए) ( प्रत्येक पूर्ण वर्ष के कार्य अनुभव के लिए 5 अंक, अधिकतम 25 अंक)
25 अंक
कुल 100 अंक

HOW to apply for BTSC Ayush Medical Officer

उक्त पद हेतु ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट https://pariksha.nic.in/ पर उपलब्ध ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देशों ( Instructions for Applicants ), विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेंवे। तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें। आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश (Instructions for Applicants) विज्ञापन का ही भाग / हिस्सा माना जायेगा । 

ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाईट https://pariksha.nic.in/ पर उपलब्ध Apply online link को Click कर Re Online Apply कर सकते हैं।

BTSC Ayush Medical Officer

Important link

Apply OnlineClick Here
Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
10th/12th pass jobsClick Here
More Govt. JobsClick Here
Join our Telegram ChannelClick Here

अक्सर पुछे जाने वाले आपके सवाल :-

BTSC Ayush Medical Officer 3270 Vacancy के लिए आवेदन कब से शुरू होगा

BTSC Ayush Medical Officer 3270 के लिए आवेदन शुरू हो चुकी है ।

BTSC Ayush Medical Officer 3270 Vacancy के लिए क्या दुबारा अनलाइन आवेदन करना होगा ?

हाँ ।

ये भी पढ़ें