CG Police Constable Recruitment 2023 for 5967 Posts: Apply Now

CG Police Constable Recruitment 2023: Chhattisgarh Police Department has released the notification and invited online applications for CG Police Constable Recruitment 2023. There are total 5967 vacancies the application forms will be accepted through online mode between 01/01/2024 to 15/02/2024.

Those candidates who are inserted in CG Police Constable Recruitment 2023 are advised to read all the details carefully and apply application form through online mode before 15/02/2024.

Chatishgadh Policce Constable

CG Police Constable Recruitment 2023: Overview

Article NameCG Police Constable Recruitment 2023
DepartmentChhattisgarh Police
Post NameConstable
Article TypeLive Update/ Lates Job
No. of Vacancies5967 Vacancies
Salary/ Grade PayPost Wise
Apply Dates01/01/2024 to 15/02/2024.
Apply ModeOnline
join TelegramClick Here
Official Websitehttps://cgpolice.gov.in/
Detail InformationRead this article

Also Read:

About: CG Police Constable Recruitment 2023:

छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://cgpolice.gov.in पर दिनांक 01/01/2024 से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

CG Police Constable Recruitment 2023

Important Date

  • Apply mode: Online
  • Apply Start Date: 01/01/2024
  • Apply Last Date: 15/02/2024.

Application Fee

  • General/ OBC/ EWS: Rs. 200/-
  • SC/ ST: Rs. 125/-
  • Payment Mode: Online

Age Limit as on 01/01/2023

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 28 Years
  • Age relaxation applicable as per Notification rules.

CG Constable Vacancy Details:

District NameNo. of Post
रायपुर559
बलौदाबाजार भाटापारा98
धमतरी108
गरियाबंद186
महासमुंद92
पिटिएस, माना; रायपुर20
रेल; रायपुर109
नेताजी सुभयचंद्र बोस;
पुलिस अकदमी चंदरखुरी, रायपुर
22
एमटी. पुल पुलिस
मुख्यालय, रायपुर
48
दुर्ग332
बलोद128
बेमेतार110
राजनांदगांव160
कबीरधाम120
मोहल्ला- मानपुर, अंबागढ़ चौकी226
खैरागढ़- छुईखदान- गंडई।82
पीटीएम, राजनादगांव20
बिलासपुर171
मुंगेली139
रायगढ़124
कोबरा177
जांजगीर- चांपा128
सक्ति101
गौरेला- पेण्ड्रा मरवाही42
सालगढ़- बिलाईगढ़316
जशपुर106
सरगुजा79
कोरिया37
बलरामपुर – रामानुजगंज259
सूरजपुर144
मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर।106
पीटीएस, मैनपाट39
बस्तर366
कोंडागांव104
कांकेर133
दंतेवाड़ा73
नारायणपुर477
सुकमा139
बीजापुर390
Total6039

Education Qualification/ Eligibility Criteria:

Constable:

  • शैक्षणिक अर्हता 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़/ मध्यप्रदेश राज्य स्थित विद्यालय / महाविद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए। ( केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे )।
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों में निवासरत् परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के अभ्यर्थी जो 5वी कक्षा उत्तीर्ण हों, भी पात्र होंगे।
  • आरक्षक (चालक) पद हेतु भारी वाहन चालन का लाइसेंस होना एवं आरक्षक (ट्रैड) हेतु संबंधित ट्रैड में दक्षता होना आवश्यक अर्हता है ।

Physical Slandered Test:

Height:

Category NameMaleFemale
UR/ SC/ OBC168158
ST158158
बस्तर एवं सरगुजा संभाग (जिला जशपूर सहित) के अनुसूचित जनजाति के वर्ग अभ्यर्थी153153

Chest: Only for Male

Category NameMinimumWith Expend
UR/ SC/ OBC8186
ST7681
बस्तर एवं सरगुजा संभाग (जिला जशपूर सहित) के अनुसूचित जनजाति के वर्ग अभ्यर्थी7681

Physical Efficiency Test:

  • आरक्षक (जी.डी.) के अभ्यर्थियों: लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ ) – 100 अंक
  • आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रैड) के लिये:
    • पुरुषों अभ्यर्थियों के लिए 1500 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ होगी।
    • इसके साथ ट्रैड टेस्ट – 25 अंक होंगे।

Salary/ Pay Scale:

Salary/ Pay Level for CG Police Constable Recruitment 2023 is Level- 4 (Starting Salary: 19,500/-).

Selection Process:

चयन प्रक्रिया – चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों से संपादित की जायेगी। आरक्षक (जी.डी.) के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा ( लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ ) – 100 अंक एवं लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित ) – 100 अंक होंगी।

आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रैड) के लिये दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पुरुषों अभ्यर्थियों के लिए 1500 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ होगी), लिखित परीक्षा – 100 अंक के साथ – साथ ट्रैड टेस्ट – 25 अंक होंगे।

Important Documents List:

  • Scanned copy of recent passport size color photograph
  • Scanned signature
  • Educational Qualification
  • Valid Identity Proof
  • Domicile Certificate, if applicable
  • Caste/ Non Creamy Layer/ EWS Certificate, if applicable
  • Certificate of Disability, if applicable
  • Other relevant documents, if you have any

How to Apply Online?

CG Police Constable Recruitment 2023 का आवेदन करने के लिए आप सभी अभ्यार्थियों को नीचे बताए सभी चरणों को फॉलो करना होगा-

  • अभ्यर्थी अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के पहले विज्ञापन में दिये गये निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ने के बाद ही ऑनलाईन आवेदन पत्र भरें।
  • नियुक्ति हेतु समस्त विहित अर्हता / प्रमाण-पत्र ऑनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को अभ्यर्थी द्वारा आवश्यक रूप से धारित होनी चाहिए।
  • संविदा कर्मियों के संबंध में राज्य शासन व्दारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश लागू होंगे। ऑनलाईन आवेदन भरने का यह तात्पर्य नहीं है कि उम्मीदवार की पात्रता सुनिश्चित हो गई है। अभ्यर्थी की पात्रता निर्धारण के संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।
  • विज्ञापन प्रकाशन में त्रुटि के लिए पुलिस मुख्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।
  • भर्ती नियम एवं अन्य विवरण का अवलोकन विभागीय बेवसाइट https://cgpolice.gov.in पर किया जा सकता है। उम्मीद्वारों को सलाह दी जाती है कि नियमित तौर पर छत्तीसगढ़
  • अवलोकन करते रहें ।
  • पुलिस की वेबसाईट https://cgpolice.gov.in
Join Telegram GroupClick Here
Online Apply LinkClick Here
Detailed NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
More Govt. JobsClick Here
10th/ 12th Pass JobsClick Here

FAQ-

How many posts are available in CG Police Constable Recruitment 2023?

There are total 5967 Posts in CG Police Constable Recruitment 2023.

What is the Age Limit for CG Police Constable Recruitment 2023?

Age Limit for CG Police Constable Recruitment 2023 is Minimum 18 Years and Maximum 28 Years. Age relaxation application as per notification.

When the official notification was released for CG Police Constable Recruitment 2023?

CG Police Constable Recruitment 2023 official notification was released on 22/12/2023.

ये भी पढ़ें