EPDS Bihar Rashan Card Apply Now 2023: बिहार राशन कार्ड के लिए आनलाईन आवेदन, जल्दी करें अप्लाई

EPDS Bihar Rashan Card | EPDS Bihar Portal: बिहर राशन कार्ड में आनलाईन की प्रक्रिया चालू कर दीया गया है। जो की आपका EPDS Bihar Rashan Card के ऑफिसियल वेबसाईट के मदद से इस प्रक्रिया को पुरा किया जाएगा। अगर आपको नया राशन कार्ड बनवाना है या आपने राशन कार्ड में किसी को नाम जोड़ना, किसी का नाम सुधार करना है या कोई भी बदलाव करना है तो अब आप आसानी से अपने राशन कार्ड में आनलाईन बदलाव कर सकते है। नया राशन कार्ड कैसे बनेगा या राशन कार्ड में सुधार कैसे होगा इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है, तो पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें-

Bihar New Rashan Card Online 2023: अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और आपको अपना नया राशन कार्ड बनवाना है, तो हम आप सभी दोस्तों को बता दे की अब आप राशन कार्ड के लिए EPDS Bihar के ऑफिसियल वेबसाईट से अप्लाई कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको क्या-क्या दस्तावेजों की जरूरत है, कैसे आनलाईन होगा, इसका Official Portal क्या है ये सब पता होना बहुत ही जरूरी है। जिसके बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है। अत: पुरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पुरा अंत तक जरूर पढ़ें-

Bihar Rashan Card Online Correction 2023: अगर आप Bihar Rashan Card Online Correction 2023 के लिए अप्लाई करना चाहते है। तो आपको क्या-क्या दस्तावेजों की जरूरत है, कैसे आनलाईन होगा, इसका Official Portal क्या है ये सब पता होना बहुत ही जरूरी है। जिसके बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है। अत: पुरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पुरा अंत तक जरूर पढ़ें-

EPDS Bihar Rashan Card- Overview

  • Department : Food and Consumer Protected Department
  • Post Name : Bihar Ration Card
  • Article Type : Sarkari Yojana
  • Who Can Apply : All consumers who is eligible for Rashan Card
  • Apply Last Dates : No Date Limit
  • Apply Mode : Online

EPDS Bihar क्या है?

बिहार राज्य में खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट का नाम EPDS Bihar है। जिसका लिंक epds.bihar.gov.in है। EPDS Bihar नया राशन कार्ड या राशन कार्ड आनलाईन सुधार के लिए दीया गया है। अब आप सभी आनलाईन के माध्यम से आसानी से राशन कार्ड में सुधार कर सकते है। इससे जुड़ी हर जानकारी को इस आर्टिकल में बताया गया है है। इसके अलावा आप सभी को इसके Official Website पर भी इससे जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

बिहार EPDS राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज:

बिहार राशन कार्ड में नए आवेदन या सुधार के लिए (घर के मुखिया का) निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत है –

  • आधार कार्ड (घर के सभी सदस्यों का)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • Family Group Photo

EPDS बिहार नया राशन कार्ड के लिए आनलाईन अप्लाई कैसे करेंगे?

बिहार नया राशन कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपके पास मेरी पहचान का user ID होना जरूरी है। यदि आपके पास User ID & Pass नहीं है तो सबसे पहले आपको अपना रेजिस्ट्रैशन करना होगा। Meri Pahachan Registration करने की प्रक्रिया –

  • जन परिचय-मेरी पहचान पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website- https://meripehchaan.gov.in/ पर जाना है।
  • यह पर आपको Registration के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद सही मोबाइल नंबर के मदद से OTP के माध्यम से Registration Form खोल लेंगे।
  • Registration form खुल जाने के बाद आपको अपनी जानकारी को सही सही भरना है और रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद Skip to Dashboard पर क्लिक करेंगे।

मेरी पहचान की मदद से Login होने के बाद अब आप आसानी से नया राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस है।

  • मेरी पहचान से Login होने के बाद आपको एक Dashboard मिलेगा जहाँ आपको Bihar State Service को Side Navigation से सेलेक्ट करेंगे।
  • Bihar State Services को Select करने के बाद आपको बिहार राज्य की सभी सरकारी वेबसाईट की लिस्ट दिखाई देगी। यहाँ आपको Bihar Ration Card Online Production का चयन करना है।
  • अब आपके सामने RCMS Online Portal (rconline.bihar.gov.in) खुलेगा।
  • यहाँ आप Login बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब अपने मेरी पहचान के User ID & Pass से Login कर लेंगे।
  • लॉगिन हो जाने के बाद Apply के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • Apply के Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब आप यहाँ आपसे जो भी डिटेल्स माँगी जा रही है, उसे सही-सही भरेंगे और उससे जुड़ी सभी Documents को Upload करेंगे।
  • सभी डिटेल्स को फिल करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देंगे।
  • सबमिट करने के बाद आपको एक Application ID दीया जाएगा जिसके मदद से आप अपने Submitted Application का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
EPDS Bihar Rashan Card
EPDS Bihar Rashan Card

EPDS बिहार राशन कार्ड सुधार के लिए आनलाईन अप्लाई कैसे करेंगे?

बिहार राशन कार्ड को सुधार के लिए आपके पास मेरी पहचान का user ID होना जरूरी है। यदि आपके पास User ID & Pass नहीं है तो सबसे पहले आपको अपना रेजिस्ट्रैशन करना होगा। Registration करने की प्रक्रिया –

  • जन परिचय-मेरी पहचान पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website- https://meripehchaan.gov.in/ पर जाना है।
  • यह पर आपको Registration के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद सही मोबाइल नंबर के मदद से OTP के माध्यम से Registration Form खोल लेंगे।
  • Registration form खुल जाने के बाद आपको अपनी जानकारी को सही सही भरना है और रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद Skip to Dashboard पर क्लिक करेंगे।

मेरी पहचान की मदद से Login होने के बाद अब आप आसानी से राशन कार्ड सुधार के लिए अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस है।

  • मेरी पहचान से Login होने के बाद आपको एक Dashboard मिलेगा जहाँ आपको Bihar State Service को Side Navigation से सेलेक्ट करेंगे।
  • Bihar State Services को Select करने के बाद आपको बिहार राज्य की सभी सरकारी वेबसाईट की लिस्ट दिखाई देगी। यहाँ आपको Bihar Ration Card Online Production का चयन करना है।
  • अब आपके सामने RCMS Online Portal (rconline.bihar.gov.in) खुलेगा।
  • यहाँ आप Login बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब अपने मेरी पहचान के User ID & Pass से Login कर लेंगे।
  • लॉगिन हो जाने के बाद Apply Option के अंदर Apply for Correction वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • Apply for Correction के Option पर क्लिक करने के बाद अपने राशन कार्ड नंबर से अपने राशन कार्ड को Search करेंगे।
  • अब आप जो Detail सुधारना चाहते है, उसे सही सही भरेंगे और उससे जुड़ी सभी Documents को Upload करेंगे।
  • अगर किसी सदस्य का नाम जोड़ना है तो उसके लिए Add a Member के ऑप्शन पर क्लिक कर के सभी जानकारी को भरेंगे और सभी दस्तावेजों को अपलोड करेंगे।
  • सभी डिटेल्स को फिल सरने के बाद Application को सबमिट कर देंगे।
  • सबमिट करने के बाद आपको एक Application ID दीया जाएगा जिसके मदद से आप अपने Submitted Application का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करेंगे?

बिहार राशन कार्ड नया आवेदन या सुधार किए हुए आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Login करना होगा।
  • मेरी पहचान के User ID के मदद से लॉगिन करने के बाद
  • Apply वाले Section के नीचे Track Application Status वाले Option पर क्लिक करना होगा।
  • इस Option पर क्लिक करते ही आपके एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।

FAQ-

EPDS Bihar क्या है?

बिहार राज्य में खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट का नाम EPDS Bihar है। जिसका लिंक epds.bihar.gov.in है।

What is the Official Website of EPDS Bihar Rashan Card?

Bihar Rashan Card Official Website: https://epds.bihar.gov.in/

Bihar Rashan Card को अप्लाई करने के लिए क्या प्रोसेस है?

बिहार नया राशन कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपके पास मेरी पहचान का user ID होना जरूरी है। मेरी पहचान की मदद से Login होने के बाद अब आप आसानी से नया राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

What is the full form of EPDS?

EPDS- Electrical Power and Distribution Subsystem