Haryana Ambedkar Scholarship Online Form 2023 – इन छात्रों को मिलेग 10 से 12 हजार छात्रवृति ऐसे भरे फॉर्म

अगर आप भी Haryana Ambedkar Scholarship Online Form 2023 का इंतज़ार कर रहे है तो आपका इंतज़ार खत्म हुआ फाइनली Haryana Ambedkar Scholarship Online Form 2023 का आधिकारिक सूचना जारी किया जा चुका है। आधिकारिक सूचना के अनुसार Haryana Ambedkar Scholarship Online Form 2023 के लिए छात्र  01/07/2023 से आवेदन कर सकते हैं ।

अगर आप राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा इस लेख में Haryana Ambedkar Scholarship Online Form 2023 के बारें में संपपूर्ण जानकारी विस्तार से बताई गई है आवेदन में क्या सब डॉक्यूमेंट लगेंगे कैसे और कब आवेदन करेंगे ।

Haryana Ambedkar Scholarship

Important Date

आधिकारिक सूचना के अनुसार Haryana Ambedkar Scholarship Online Form 2023 के लिए आवेदन करने की तिथि 01 जुलाई 2023 तय की गई है। छात्र 1 जुलाई 2023 से 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

  • Starting Date : 01/07/2023
  • Last Date : 31/01/2024

Application Fee

आधिकारिक सूचना के अनुसार Haryana Ambedkar Scholarship Online Form 2023 के लिए आवेदन करने की कोई भी आवेदन शुल्क तय नहीं की गई है। अतः आप बिना कोई शुल्क दिए आवेदन कर सकते हैं।

  • No Fees For All Candidates
  • Fill Online Form Only.

Eligibility

2. विद्यार्थी हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।

3. वार्षिक पारिवारिक आय 4.00 लाख से अधिक न हो।

4. इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए छात्रों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

5. छात्र आवेदन पत्र के लिए http://saralharyana.gov.in पर आवेदन कर सकते है।

6. छात्र 01.07.2023 से 31.01.2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

8. किसी भी प्रकार की समस्या/ जानकारी के लिए हेल्पलाईन नंबर 0172-2566219, 2567009 एवं संबंधित जिले के जिला कल्याण अधिकारी से संपर्क करें। महानिदेशक, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय विभाग, हरियाणा, पंचकूला।

Important Documents

जो छात्र Haryana Ambedkar Scholarship Online Form 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वो निम्न कागजात को तैयार रखे उन्हे ये सारे कागजात की आवश्यकता Online Apply करते वक्त जरूरत पड़ेगी ।

  • Family ID (Parivar Pehchan Patra, PPP)
  • Latest Photo & Signature 
  • 10th / 12th / UG Mark Sheet Copy
  • Aadhar Card & Ration Card
  • Bank Account Copy 
  • Income Certificate (Under 04 Lakhs / Year) 
  • Domicile & Caste Certificate 
  • Permanent Mobile Number & Mail ID
  • Present Educational Class ID Card
  • Father Death Certificate (If Father Has Died)

किन्हें कितना राशि मिलेगा

राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंर्तगत प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति हेतु हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग, विमुक्त जाति, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु / टपरिवास जातियों के साथ 2 सामान्य श्रेणी के छात्रों आधार कक्षा में प्राप्त अंकों की प्रतिशतता के आधार पर अगली कक्षा में दाखिला होने पर निम्न प्रकार से प्रोत्साहन राशि दी जाती है :-

Passed ClassPercentagePresent ClassScholarship
10th Class(शहरी 70%) (ग्रामीण 60%)11th & Any 1st Year8000/-
12th Class(शहरी 75%) (ग्रामीण 70%) UG Degree (1st Year)8000 – 10000/-
Graduation(शहरी 65%) (ग्रामीण 60%)PG Degree (1st Year)9000 – 12000/-

अब मैं आपको विस्तार से बताता हूँ की किस छात्र को कितना राशि छत्रवृति के तहत मिलेगा :-

अगर आप अनुसूचित जाति, विमुक्त, घुमन्तु, अर्ध-घुमन्तु, टपरीवास श्रेणी से आते हैं और 10 वीं परीक्षा {70% (शहरी) 60% (ग्रामीण)} अंक के साथ उत्तीर्ण कर चुके हैं और 11 वीं या किसी डिप्लोम या किसी भी सर्टिफिकेट कोर्सेज में नामांकन ले चुके हैं और प्रथम वर्ष में है तो आपको डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना यानि Haryana Ambedkar Scholarship के तहत 8000/- रुपये की छत्रवृति राशि दी जाएगी ।

अगर आप अनुसूचित जाति, विमुक्त, घुमन्तु, अर्ध-घुमन्तु, टपरीवास श्रेणी से आते हैं और 10+2 परीक्षा {75% (शहरी) 70% (ग्रामीण)} अंक के साथ उत्तीर्ण कर चुके हैं तो आपको निननुसार डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना यानि Haryana Ambedkar Scholarship के तहत छत्रवृति राशि दी जाएगी –

ग्रेजुएशन का प्रथम वर्ष:-

1. आर्टस / कामर्स / साइंस तथा सभी डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोसिंज का प्रथम वर्ष के लिए 8000/-

2. इंजीनियरिंग तथा अन्य तकनीकी व्यवसायिक कोसिंज के लिए 9000/-

3. मैडीकल तथा अलाईड कोर्सिज के लिए 10000/-

अगर आप अनुसूचित जाति, विमुक्त, घुमन्तु, अर्ध-घुमन्तु, टपरीवास श्रेणी से आते हैं और Graduation परीक्षा {65% (शहरी) 60% (ग्रामीण)} अंक के साथ उत्तीर्ण कर चुके हैं तो आपको निननुसार डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना यानि Haryana Ambedkar Scholarship के तहत छत्रवृति राशि दी जाएगी –

पोस्ट ग्रेजुएशन का प्रथम वर्ष :-

1. आर्टस / कामर्स / साइंस के लिए 9000/-

2. इंजीनियरिंग तथा अन्य तकनीकी व्यवसायिक कोसिंज के लिए 11000/-

3. मैडीकल तथा अलाईड कोसिंज के लिए 12000/-

अगर आप पिछड़े वर्ग ब्लाक ‘ए’ के अंतर्गत आते हैं और 10वीं परीक्षा {70% (शहरी) 60% (ग्रामीण)} अंक के साथ उत्तीर्ण कर चुके हैं तो आपको निननुसार डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना यानि Haryana Ambedkar Scholarship के तहत छत्रवृति राशि दी जाएगी –

11वीं तथा सभी डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोसिंज का प्रथम वर्ष के लिए 8000/-

अगर आप पिछड़े वर्ग ब्लॉक बी’ के अंतर्गत आते हैं और 10वीं परीक्षा {80% (शहरी) 75% (ग्रामीण)} अंक के साथ उत्तीर्ण कर चुके हैं तो आपको निननुसार डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना यानि Haryana Ambedkar Scholarship के तहत छत्रवृति राशि दी जाएगी –

11वीं तथा सभी डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्सज का प्रथम वर्ष के छात्रों को 8000/-

ऊमीद करता हूँ Friends आपको Haryana Ambedkar Scholarship Online Form 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी । कोई भी Doubt हो कमेन्ट कर पुचः सकते हैं और हाँ हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ आपको आई हुई तमाम Latest Update समय से मिल जाती है ।

Important Link

Apply OnlineClick Here ( Active On 01/07/2023)
Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
10th/12th pass jobsClick Here
More Govt. JobsClick Here
Join our Telegram ChannelClick Here

Haryana Ambedkar Scholarship Online Form 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा ?

Haryana Ambedkar Scholarship Online Form 2023 के लिए आवेदन 01 जुलाई 2023 से शुरू होगा ।

Haryana Ambedkar Scholarship Online Form 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

Haryana Ambedkar Scholarship Online Form 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.01.2024 निर्धारित किया गया है ।

ये भी पढ़ें