Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Vacancy 2023

Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Vacancy 2023: दोस्तों अगर आप 10 वीं पास है साथ में ITI किए हुए है और जॉब की तलास में तो हम लेकर आए है आपके लिए एक ऐसी भर्ती की अपडेट जिनमें आप जरूर आवेदन करना चाहेंगे तो आइए इस लेख के माध्यम से भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी जानते हैं ।

Haryana Roadways Jind ने ITI Apprentice भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दिया है। जिसके तहत ITI Apprentice के 48 रिक्त पदों को भरा जाना है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 जुलाई 2023 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने जा रही है और 04 जुलाई 2023 को समाप्त होगी।

Latest Update – Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Vacancy 2023
Haryana Roadways Jind के द्वारा ITI Apprentice के 48 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। इक्षुक अभ्यर्थी 01 जुलाई 2023 से 04 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।

अगर आप भी Haryana Roadways Jind के द्वारा निकली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में आपको Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Recruitment 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी सी गई है।

Haryana Roadways Jind ITI Apprentice
Haryana Roadways Jind ITI Apprentice

Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Vacancy 2023 Overview

Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Vacancy 2023 की संक्षिप्त विवरण नीचे टेबल में बताई गई है –

DepartmentHaryana Roadways
Post NameITI Apprentice
Total Post48
SalaryRs. 7700- 8050/-
Job LocationHaryana
Application Start Date01.07.2023
Application Last Date04.07.2023
Application ModeOnline
Official Websitehttps://hartrans.gov.in

शिक्षुता अधिनियम 1961 के अंतर्गत इस कार्यालय में औद्योगिक शिक्षुओं का एक वर्ष के लिए चयन किया जाना है। जिनके अनुसार ITI Apprentice के 48 रिक्त पदों को भरने के लिए 01 जुलाई 2023 से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Vacancy 2023 के तहत ITI Apprentice पद के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती अधिसूचना 2023 को ध्यान से पढ़ें। नीचे दिया गया लिंक से इसे डाउनलोड किया जा सकता है: –

important Date

आधिकारिक सूचना के अनुसार ऊमीदवार Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Vacancy 2023 का फॉर्म 01 जुलाई 2023 से भर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक सूचना या इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें । अन्यथा आवेदन रद्द होने की जिम्मेवारी खुद आवेदक की होगी।

  • Starting Date : 01/07/2023
  • Last Date : 04/07/2023
  • Send Hard Copy : 10-11 July 2023

age limit

आधिकारिक सूचना के अनुसार ऊमीदवार की कम से कम 14 वर्ष है तो Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के योग्य है । नीचे टेबल में Age Limit बताई गई है।

  • Age Limit : Min. 14 Years
  • Age Limit as on : 04/07/2023
  • The Age Relaxation Extra as per Rules

Application Fee

आधिकारिक सूचना के अनुसार Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Recruitment 2023 में ITI Apprentice पद हेतु उम्मीदवार से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है।

  • No Fees For All
  • Fill Online Form Only

Qualification

आधिकारिक सूचना के अनुसार ITI Apprentice के पद पर Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Recruitmernt 2023 के लिए अभ्यर्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद, 10 वीं परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण साथ में ITI उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

post Details

नीचे टेबल में किस पद के लिए कितना रिक्त पद है और उस पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए विस्तार पूर्वक बताया गया है और चयनित शिक्षुओं को प्रशिक्षण एवं भत्ता शिक्षक अधिनियम 1961 के अंतर्गत दे होगा ट्रेड वाइज विवरण निम्न प्रकार से है:-

Trade NameTotal PostEligibility
Carpenter0210th Class Passed (50% Marks),ITI Certificated in Carpenter Trade.
Welder (Gas / Electric)0310th Class Passed (50% Marks),ITI Certificated in Welder Trade.
Painter0210th Class Passed (50% Marks),ITI Certificated in Painter Trade.
Fitter0610th Class Passed (50% Marks),ITI Certificated in Fitter Trade.
Turner0110th Class Passed (50% Marks),ITI Certificated in Turner Trade.
Electrician0810th Class Passed (50% Marks),ITI Certificated in Electrician Trade.
MMV1210th Class Passed (50% Marks),ITI Certificated in MMV Trade.
Diesel Mechanics0710th Class Passed (50% Marks),ITI in Diesel Mechanics Trade.
COPA0210th Class Passed (50% Marks),ITI Certificated in COPA Trade.
Steno Hindi0210th Class Passed (50% Marks),ITI Certificated in Steno Hindi Trade.
Blacksmith / Steel Metal Worker0310th Class Passed (50% Marks),ITI in Blacksmith / Steel Metal Worker Trade.

शिक्षु अधिनियम 1961 के अनुसार किसी भी संस्थान से पूर्व में अपना प्रशिक्षण पूरा कर चुके उम्मीदवार दूसरी बार प्रशिक्षण लेने के पात्र नहीं हैं।

selection process

दोस्तों इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन उनके ITI में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा। जब उम्मीदवार के द्वारा इस भर्ती में आवेदन किया जाएगा तो सबसे पहले उनके आवेदन का जांच होगा उसके बाद Document Verification होगा तब जाके उनका एक लिस्ट यानि रिजल्ट जारी क्या जाएगा ।

अथवा उम्मीदवार का चयन महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन, जींद द्वारा गठित कमेटी / सब कमेटी द्वारा आवेदनों को चैक करने के बाद आई. टी. आई. में प्राप्त प्रतिशत अंकों की मैरिट आधार पर किया जायेगा।

  • Scrutiny of Applications
  • Document Verification
  • Merit on the basis of ITI Marks

important POint

1. उम्मीदवार का प्रोफाईल आधार वैरिफाईड होना चाहिए।

2. उम्मीदवार का नाम / पिता का नाम/जन्म तिथि पोर्टल पर दसवीं एवं आई. टी. आई. की मार्कशीट पर समान होनी चाहिए।

3. पोर्टल पर उम्मीदवार की प्रोफाईल में दसवीं और आई. टी. आई. ट्रेड का विवरण तथा उसकी माता का नाम होना अनिवार्य है।

4. चयनित उम्मीदवार की ज्वाइनिंग सहायक शिक्षुता सलाहकार जींद द्वारा कान्ट्रैक्ट को स्वीकार करने के बाद ही प्रदान की जाएगी।

5. शिक्षुता प्रशिक्षण कॉन्ट्रैक्ट हरियाणा राज्य परिवहन में रोजगार का कोई अधिकार प्रदान नहीं करता।

6. प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद हरियाणा राज्य परिवहन में प्रशिक्षु को नियमित नियुक्ति का कोई प्रावधान नहीं है और उम्मीदवार इसके लिए कोई दावा नहीं करेगा।

7. उम्मीदवार को समय-समय पर अपनी ई-मेल को चैक करने और चयन प्रक्रिया के दौरान इसे सक्रिय रखने की सलाह दी जाती है।

8. आरक्षण शिक्षुता अधिनियम 1961 व शिक्षुता नियम 1992 के प्रावधान के अनुसार लागू वाले उम्मीदवार को अप्रेंटिसिप पोर्टल पर पंजीकरण के समय इसका विवरण देना होगा। संबंधित दस्तावेज दिनांक 10-07-2023 से 11-07-2023 तक कार्यालय में जमा करवाना होगा अन्यथा उसे जनरल में विचारा जाएगा।

9. चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण के समय कार्यालय द्वारा कोई क्वार्टर हॉस्टल फ्री परिवहन सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।

10. महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन जींद के पास अप्रेंटिसिप विज्ञप्ति में वर्णित रिक्तियों को घटाने व बढ़ाने का अधिकार है।

how To Apply For Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Vacancy 2023

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाईन पोर्टल www.apprenticeshipindi.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाईन आवेदन दिनांक 01-07-2023 से 04-07- 2023 तक करें ऑनलाईन आवेदन करते समय उम्मीदवार अपना फोटो, दसवीं की अंकतालिका, आई. टी. आई. पास की अंकतालिका, आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करें व उम्मीदवार का प्रोफाईल आधार वैरिफाईड होना बहुत ही आवश्यक है।

2. उम्मीदवार को ऑनलाईन आवेदन करने के बाद अपना अप्रेंटिसिप प्रोफाईल व उपरोक्त सभी संबंधित दस्तावेज दिनांक 10-07-2023 से 11-07-2023 तक कार्यालय महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन, नया बस स्टैंड जीन्द में जमा करवाना होगा।

3. निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त / अपूर्ण आवेदन बिना किसी सूचना के रद्द किए जाएंगे।

सारांस :-

तो दोस्तों यह थी इस भर्ती की पूरी जानकारी मैं आशा करता हूं आपको इस भर्ती की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अब जैसे ही इस भर्ती की कोई नई नोटिफिकेशन आती है तो मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले बताने की कोशिश करूंगा और हाँ हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ भर्ती की Latest Update समय पर मिल जाती है Telegram Channel का Link नीचे Important Links वाले Section में दिया गया है।

Apply LinkClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
10th/12th pass jobClick Here
More Govt. jobsClick Here
Join us on TelegramClick Here

उम्मीदवार के द्वरा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

Vacancy 2023 के लिए आवेदन 01 जुलाई 2023 से शुरू होगा।

Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या है?

Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम 04 जुलाई 2023 है।

Haryana Roadways Jind ITI Apprentice Vacancy 2023 में कुल कितने पद हैं?

Vacancy 2023 में कुल 48 पद हैं।

ये भी पढ़ें