Health Insurance – आनलाईन हेल्थ इंश्योरेंस कैसे लें, हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है?

Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है – Online Health Insurance Kaise Le – जब परिवार का कोई सदस्य अचानक गंभीर बीमारी या रोड एक्सीडेंट का शिकार हो जाता है, तब उनके इलाज़ कराने में व्यक्ति की पूरी सेविंग खतम हो जाती है

क्योंकि आज कल हॉस्पिटल का इलाज़ इतना महंगा होने लगा है कि व्यक्ति बीमारी से बचना चाहता है परंतु, बढ़ते प्रदूषण इंसान के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है, जिससे वह गंभीर बीमारी से चाह कर भी नही बच पाते है ऐसे में उनको इलाज़ के दौरान बहुत पैसे खर्च करने होते है।

Health Insurance Kya hota hai

जिस व्यक्ति के पास Health Insurance Policy होती है और अगर वह किसी गंभीर बीमारी या रोड एक्सीडेंट का शिकार भी हो जाते है, तब उनके इलाज़ में हुये खर्च को Health Insurance Company पे करती है, इसलिए आज के वक्त में हर व्यक्ति का हेल्थ इन्शुरन्स होना अतिआवश्यक है।

इस ब्लॉग लेख में आपको हेल्थ इंश्योरेंस क्या है? हेल्थ इंश्योरेंस कैसे लें? इंश्योरेंस के प्रकार व लाभ के बारें में जानने को मिलेगा, जिससे आप भी सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस कौन सा है – Health Insurance Kaise Le के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है – What is Health Insurance in Hindi

यह एक तरह का बीमा पॉलिसी का हिस्सा होता है, जिसे Health Insurance के नाम से जाना जाता है। जो व्यक्ति अपने और अपने परिवार के लिए Health Insurance Policy लेता है और अगर वह कभी किसी गंभीर बीमारी का शिकार भी हो जाते है,

तब उनको उनके बीमा कंपनी के द्वारा हॉस्पिटल में हुये इलाज़ के सभी खर्च को देती है, जिससे व्यक्ति ऐसे मुश्किल समय में अपना पैसा खर्च करने से बच जाता है। इस तरह के सुविधा को लेने के लिए व्यक्ति को पहले हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी अपने नाम पर खरीदना होता है और समय पर प्रीमियम देना होता है।

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रकार – Types of Health Insurance Policy

भारत में हैल्थ इंश्योरेंस कई तरह के बेचा जाता है, परंतु यहाँ पर उन सभी पॉलिसी के बारें में बताया गया है, जो एक आम इंसान के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है: –

  1. Individual Health Insurance: – इस तरह का हेल्थ इंश्योरेंस केवल एक व्यक्ति के लिए ही होता है। जो व्यक्ति इस तरह के बीमा खरीदता है, उसे बीमारी और चिकित्सा खर्चों के लिए किए गए खर्चों की भरपाई संबन्धित इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा किया जाता है।
  2. Family Health Insurance : – फैमिली फ्लोटर प्लान के नाम से मशहूर फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आपके पूरे परिवार को एक ही कवर के तहत सुरक्षित करती है। परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में आपके जीवनसाथी, बच्चों और बड़ों सहित आपके परिवार के सभी सदस्य शामिल होते हैं।
  3. Critical Illness Insurance: – इस तरह के इंश्योरेंस व्यक्ति को जानलेवा बीमारियों के इलाज़ के लिए हॉस्पिटल खर्च प्रदान करता है। ऐसे बीमा खरीदते समय व्यक्ति को अपने बीमारी के बारें में बताना होता है, जिससे वह पहले से प्रभावित होते है।
  4. Senior Citizen Health Insurance: – भारत में इस प्रकार के स्वास्थ्य बीमा 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को कवरेज प्रदान करते हैं, इसलिए यदि आप अपने माता-पिता या दादा-दादी के लिए बीमा पॉलिसी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छी बीमा पॉलिसी है।
  5. Personal Accident Insurance: – इसमें अगर व्यक्ति रोड एक्सिटेंट में घायल या उनकी मृत्यु हो जाती है, तब उन्हे 7 लाख तक की राशि बीमा कंपनी के द्वारा दी जाती है।

सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस – Best Health Insurance in India 2023

एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस आपके मुश्किल वक्त में आपके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा, इसलिए स्वस्थ्य बीमा लेते समय इनमें से ही किसी एक बीमा कंपनी का चयन करें: –

  • PolicyBazaar Health Insurance
  • SBI Health Insurance
  • Bajaj Allianz Health Insurance
  • Star Health Insurance Policy
  • Reliance Health Insurance
  • TATA AIG Health Insurance
  • HDFC Ergo Health Insurance
  • LIC Health Insurance 

हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ – Health Insurance Booking Document 

अगर आप भी अपने भविष्य में होने वाली बीमारी के खर्चो से बचना चाहते है, तब आपको आज ही Health Insurance Plan Online Buy करना होगा, जिसके लिए इन सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी: –

  • पॉलिसी प्रपोज़ल फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण-पत्र
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट फोटो 
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे खरीदे – Health Insurance Buy Online Process in Hindi

Health Insurance Kaise Le – अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आज ही नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करके PolicyBazaar Health Insurance Online Buy करें: –

स्टेप 1 – PolicyBazaar वेबसाइट पर जाएं

हेल्थ बीमा पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर PolicyBazaar Health Insurance लिखकर सर्च करना है, उसके बाद पहला लिंक पर क्लिक करना है। इस तरह आप बीमा पॉलिसी खरीदने के पेज पर आ जाएंगे।

स्टेप 2 – Online Health Insurance Plans

अब वहाँ पर सिलैक्ट करें कि आप किसके लिए पॉलिसी लेना चाहते है, उनसे आपका रिश्ता क्या है, अगर अपने लिए लेना चाहते है तब Self पर क्लिक कर Continue बटन के साथ आगे बढ़ें।

स्टेप 3 – पूछा गया जानकारी दर्ज करें

उसके बाद अपना Age सेलेक्ट कर आगे बढ़ें, जहां पर Pin Code दर्ज करने के बाद अपना Personal Details में Gender, Full Name और Mobile Number दर्ज करें। इसके बाद आपसे पूछा जा रहा है कि क्या आपके पास पहले से भी कोई हेल्थ इंसुरेंस प्लान है,

अगर है तो उसे सेलेक्ट करें, अन्यथा None of These के साथ आगे बढ़ें।

स्टेप 4 – View Health Insurance Plans

अब आपके सामने कई तरह के स्वस्थ्य बीमा प्लान आ जाएगा, जिसमें से आप अपने अनुसार किसी एक का चयन करें। इसमें यह अवहस्य देखे कि कितना राशि का पॉलिसी कवर करेंगा और उसके लिए हर महीने आपको किटन प्रीमियम देना होगा।

स्टेप 5 – Health Insurance Plan Select

उसके बाद Cover Amount और प्रत्येक वर्ष आपको कितना पैसा देना होगा, उसे देख सकते है। उसके बाद Proceed to Proposal बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।

स्टेप 6 – Proposal Details दर्ज करें

अब पॉलिसी लेने के दौरान अगले पेज पर पूछा गया जानकारी दर्ज करें, जिसमें आवेदक का Personal Details, Address, Contact Details देना होता है, उसके बाद आगे बढ़ें।

स्टेप 7 – Payment प्रक्रिया पूर्ण करें

उसके बाद अंतिम पेज पर ऑनलाइन पेमेंट करें, जब आपका पेमेंट प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है, तब आपको अपने Health Insurance का सॉफ्ट कॉपी दे दिया जाता है, जिसे प्रिंट करके रखें। इस तरह आपका स्वस्थ्य बीमा पॉलिसी बूक हो जाता है।

Conclusion

आज के लेख में हमने हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है – Online Health Insurance Kaise Le जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे खरीदे – Health Insurance Buy Online Process in Hindi यह भी विस्तार में जाना।

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

ये भी पढ़ें