Jharkhand Teacher Recruitment Online Form 2023: झारखंड में शिक्षक के 26001 पदों पर शानदार भर्ती, अभी आवेदन करें

Jharkhand Teacher Recruitment Online Form 2023: Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) has released the official notification for Jharkhand Teacher Recruitment 2023. The online form filling process is started from 08th August, 2023. The detailed information regarding this recruitment is given below in detail. interested candidates are advised to read all the information carefully before apply online.

Jharkhand Teacher Recruitment 2023
Jharkhand Teacher Recruitment 2023

Jharkhand Teacher Recruitment Online Form 2023- Overview

Department NameJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Article TitleJharkhand Teacher Recruitment Online Form 2023
Post NamePrimary and Middle School Teacher
Total no. of vacancies26001 Vacancies
SalaryVarious Post vise
Apply ModeOnline
Online apply start date08-08-2023
Online apply last date07-09-2023
Official Websitehttps://jssc.nic.in/
Details InformationRead this article
Jharkhand Teacher Recruitment 2023

About- Jharkhand Teacher Recruitment Online Form 2023:

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्र संख्या 3518 (अनु.), दिनांक-19.06.2023 द्वारा अग्रसारित स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता ( माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) विभाग के पत्रांक- 832 दिनांक – 16.06.2023 द्वारा संसूचित रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति के लिए भारत के नागरिकों से विहित प्रपत्र में “झारखण्ड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023” के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं ।

अभ्यर्थी विवरणिका की विभिन्न कंडिकाओं में विहित शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत आवेदन दे सकते हैं। ऑनलाईन (Online) आवेदन आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर लॉगइन (Login) करके समर्पित किया जा सकता है।

Important Date
Apply Mode: Online
Application Start Date: 16/08/2023
Application Last Date: 15/09/2023
Fee Payment Last Date: 17/09/2023
Correction Date: 21 to 23 Sept, 2023
Application Fee
General/ Others: Rs. 100/-
SC/ ST (Jharkhand Domicile): Rs. 50/-
Payment Mode: Online
Age Limit as on 01-08-2023
Minimum Age : 21 Years
Maximum Age (UR) : 40 Years
Maximum Age (EBC/BC) : 42 Years
Maximum Age (All Female) : 43 Years
Maximum Age (SC/ST Male/ Female) : 45 Years
Age relaxation is also applicable as per notification.

Vacancy Details:

पद का नाम: झारखंड शिक्षक
पदों की संख्या: 26,000 पद

Class NameNo. of Posts
For 1 to 5 Class11000 (Approx)
For 6 to 8 Class15000 (Approx)
Total26000

Salary or Pay Label:

Post NamePay Matrix
Intermediate Trained Teacher (Class 1 to Class 5)Level-4
(Rs. 25,500 – 81,100/-)
Trained Graduate Teacher (TGT) (Class 6 to Class 8)Level 5
(Rs. 29,200 – 92,300/-)

Eligibility Criteria:

Intermediate Trained Teacher (Class 1 to Class 5)

प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 5 में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति हेतु जो अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से +2 या उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षित हों और निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हो:-

  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ +2 उत्तीर्ण या उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे उसे कोई भी नाम दिया गया हो) अथवा
  • न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो), जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानदण्ड और क्रियाविधि ) विनियम, 2002 के अनुसार सत्र 2007-2009 तक प्राप्त किया गया हो। अथवा
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ +2 उत्तीर्ण या उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष तथा 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) अथवा
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ +2 उत्तीर्ण या उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष तथा शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा अथवा स्नातक तथा प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो ) अथवा
  • वर्ग 1 से 5 के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में उपर्युक्त शैक्षणिक योग्यताधारी अर्थात् “न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक ( अथवा इसके समकक्ष) तथा एक वर्षीय बी. एड. / द्विवर्षीय बी. एड. / बी.एड. (विशेष शिक्षा)” के अभ्यर्थी को इस शर्त के साथ परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी कि नियुक्ति के पश्चात् राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान से अपने खर्चे पर एक अवसरीय रूप में अधिकतम दो वर्ष के अंदर छ: माह का ब्रिज (सेतु) कोर्स उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा । अन्यथा की स्थिति में इनका अभ्यर्थित्व विचारणीय नहीं होगा तथा रद्द कर दिया जायेगा। एवं
  • राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धान्तों के अधीन झारखण्ड सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) में उत्तीर्ण।

Trained Graduate Teacher (TGT) (Class 6 to Class 8)

उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8 में) स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति हेतु जो अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से +2 या उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष परीक्षा तथा स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हों एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षित हों और निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हों:-

  • जिस विषय हेतु आवेदन देंगे उसमें स्नातक अथवा इसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो) अथवा
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ आवेदित विषय में स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी. एड.) अथवा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ आवेदित विषय में स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय ( बी. एड.) जो इस संबंध में समय-समय पर जारी किये गये राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदण्ड तथा क्रियाविधि ) विनियम 2002 के अनुसार उपरोक्त प्रशिक्षण सत्र दिनांक 31.05.2009 तक में सम्मिलित हो चुके। अथवा
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) अथवा
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक ( या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बी. ए. / बी. एस. सी. एड. या बी. ए. एड. / बी.एस.सी.एड. अथवा
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) तथा द्विवर्षीय बी. एड. (विशेष शिक्षा) एवं
  • राष्ट्रीय अध्यापाक शिक्षा परिषद् द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धान्तों के अधीन झारखण्ड सरकार द्वारा कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) में उत्तीर्ण ।

Important Documents list:

  • Adhar Card
  • Educational Qualification Documents
  • Passport size photo
  • Cast Certificate
  • Mobile No.
  • Email ID
  • And Other Documents

Selection Process:

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Interview

Written Exam Details

PaperNo. of QuestionMax. MarksDuration
Paper 1100100 2 Hours
Paper 2100100 2 Hours
Paper 3200200 3 Hours
Total300 + (100 Qualifying)300 + (100 Qualifying)

How to Apply Online?

If any Candidate who wants to apply for Jharkhand Teacher Recruitment Online Form 2023, Follow these steps-

  • Step 1: Go to the official website of Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC).
  • Link Given Below.
Jharkhand Teacher Recruitment 2023
  • Step 2: Now click on “Application Form” (Apply)
  • Now a new page will be open.
  • There you will find “Apply link”. Click on link.
Jharkhand Teacher Recruitment 2023
  • Step 3: Now a application form will be open.
  • Step 4: Fill the application form carefully.
  • Step 4: Upload all required documents
  • Step 4: Pay Application fee and Submit
  • Step 5: Now print the application copy.
How to apply formClick Here
Apply OnlineClick Here
Full NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
More Govt. JobsClick Here
10th/ 12th Pass JobsClick Here
Jharkhand Teacher Recruitment 2023

FAQ’s –

What is the apply date of Jharkhand Teacher Recruitment 2023?

Jharkhand Teacher Recruitment 2023 online application form will start 08-08-2023.

How many vacancies are available Jharkhand Teacher Recruitment 2023?

There are total 26000 vacancies in Jharkhand Teacher Recruitment 2023.

What is the Age Limit for Jharkhand Teacher Recruitment 2023?

Maximum Age is 21 Years and Maximum Age is 40 Years. Age relaxation is applicable as per rules.

What is the Application fee of Jharkhand Teacher Recruitment 2023?

Jharkhand Teacher Recruitment 2023 application fee is Rs. 100 for General and Rs. 50 for SC/ ST of Jharkhand.

ये भी पढ़ें