Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024 – कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आई टीचर और कंप्युटर ऑपरेटर की नई भर्ती

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024: The Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya has recently released the Official Notification for Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024. Application will be accepted through Offline Mode Only.

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024: Applications are invited for filling up 13 posts of Full-time teacher, Accountant, and Computer Operator.

आधारिक सूचना के अनुसार विभागीय आदेश संख्या GE / 08 / 163 / 2022-23/2835 राँची, दिनांक 03.11.2022 के आलोक में जिला में संचालित 09 आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पूर्णतया अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर चयन हेतु योग्य एवं अहर्त्ताधारी महिला अभ्यर्थियों से निम्न अंकित शर्तों के अधीन शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक रिक्त पदों के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 16.01.2024 के अपराह्न 05:00 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी – सह – जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना, साहेबगंज में आमंत्रित किए जाते है।

Those candidates who are inserted in Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024 and wants to apply the application form are advised to read all the details carefully. Applications are inviting from eligible candidates till 16/01/2024.

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya
Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya
Article Name Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024
DepartmentKasturba Gandhi Balika Vidyalaya
Post NameFull-time teacher, Accountant, and Computer Operator
Article TypeLive Update/ Lates Job
No. of Vacancies13 Vacancies
Salary/ Grade PayRs.9,900/- to Rs.15,840/- per month.
Job LocationJharkhand
Application Starting DateStarted
Application Closing Date16/01/2024
Apply ModeOffline
join TelegramClick Here
Official Websitesahibganj.nic.in
Detail InformationRead this article

Also Read: Latest Updates

Online Applications are invited from the eligible candidates who fulfill eligibility criteria as on the date of publication of this advertisement, for preparing Select Lists and Wait Lists of the candidates for the posts of Full-time teacher, Accountant, and Computer Operator in the Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya.

  • Application Starting Date :- Started
  • Application Closing Date :- 16/01/2024
  • No Fees For All
  • Fill Offline Form Only

चयन हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होगी।

categorymaximam Age limit
Female (UR/EWS/BC-I/BCII)38
SC/ST(Female)40
PWD10 years relaxation
Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya
Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya

उक्त पदों पर चयन हेतु आवेदन पत्र अपने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी – सह – जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पदनाम से आवेदन को विहित प्रपत्र में निबंधित डाक द्वारा जिले के जिला कार्यालय, झारखंड शिक्षा परियोजना, साहेबगंज में अनिवार्य रूप से दिनांक 16.01.2024 तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे। साधारण डाक से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे ।

भाषा शिक्षिका(हिंदी /अंग्रेजी)

शैक्षणिक अहर्त्ता :- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय (जिस विषय की पूर्णकालिक शिक्षिका यथा क्रमांक 1, 2 एवं 3 पर अंकित पदों हेतु आवेदन किया जा रहा हों) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की अहर्ता अनिवार्य है। अनुसूचित जाति / जनजाति एवं विकलांग कोटि के अभ्यर्थियों को इस नियम में उपरोक्त वर्णित न्यूनतम प्राप्तांक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। चयन में उच्चतर शैक्षणिक योग्यता प्राप्तांक को प्राथमिकता दी जायेगी ।

गणित शिक्षिका

प्रशैक्षणिक अहर्ता :- मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से बी०एड० अथवा समकक्ष परीक्षा यथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा में शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में उत्तीर्णता । शारीरिक शिक्षिका के लिए Bachelor in Physical Education/ Degree in Physical Education अनिवार्य होगा।

विज्ञान शिक्षिका एवं सामाजिक विज्ञान शिक्षिका

शिक्षक पात्रता परीक्षा :- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्वान्तों के अधीन झारखंड सरकार द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) में उत्तीर्ण रहना अनिवार्य होगा। शारीरिक शिक्षिका हेतु TET अनिवार्य नहीं है।

लेखपाल सह कंप्युटर ऑपरेटर (महिलाओं के लिए)

  1. किसी मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान / विश्वविद्यालय से बी0 कॉम प्रतिष्ठा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्णता ।
  2. तकनीकी अहर्ता :- किसी मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स में पी०जी०डी०सी०ए० / डी०सी०ए० / समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्णता ।
  3. कार्य अनुभव – हिन्दी एवं अंग्रेजी में कम्प्यूटर टाईपिंग के साथ टेली साफ्टवेयर (Tally Software) की जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए ।
    चयन हेतु सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही योग्य माने जायेंगे |
  • Scanned copy of recent passport size color photograph
  • Scanned signature
  • Educational Qualification
  • Valid Identity Proof
  • Domicile Certificate, if applicable
  • Caste/ Non Creamy Layer/ EWS Certificate, if applicable
  • Certificate of Disability, if applicable
  • Other relevant documents, if you have any
  1. आवेदन :- सिर्फ विहित प्रपत्र में पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र सभी अनुलग्नकों के साथ निर्धारित अंतिम तिथि
    25.01.2023 के संध्या 05:00 बजे तक जिला शिक्षा पदाधिकारी -सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा (SSA) साहेबगंज के कार्यालय में निबंधित डाक के माध्यम से स्वीकार किए जायेंगे। अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्रों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।
  2. प्रकाशित विज्ञापन की प्रति जिसमें चयन की शर्तें अहर्ता, जिलावार एवं कोटिवार रिक्तियों की स्थिति तथा आवेदन हेतु विहित प्रपत्र एवं अन्य दिशा-निदेश NIC Sahibganj के वेबसाईट पर उपलब्ध है। चयन से संबंधित सभी दिशा-निदेश उपरोक्त वर्णित वेबसाईट पर उपलब्ध रहेंगे तथा अभ्यर्थियों को निदेश दिया जाता है कि वे समय-समय पर जानकारी हेतु वेबसाईट का अवलोकन करते रहेंगे। उपरोक्त जानकारी संबंधित जिलों के NIC के अधिकारिक वेबसाईट पर भी अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी।
  3. आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अनुलग्नक :-
    23×10 से०मी० का स्वःपता लिखा हुआ दो लिफाफा |
    सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा अन्य स्वः अभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों की छायाप्रति संलग्न की जाए।
    आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु जाति प्रमाण पत्र (झारखंड राज्य के सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत ) स्वः अभिप्रमाणित छाया प्रति ।
  4. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एक आवासीय विद्यालय है। अतः चयनित अभ्यर्थी को विद्यालय में रहना अनिवार्य होगा।
  5. अभ्यर्थी का चयन संबंधित जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा किया जाएगा। चयन समिति का इस हेतु निर्णय अंतिम माना जाएगा।
  6. अपरिहार्य कारणों से चयन प्रक्रिया किसी भी समय स्थगित / रद्द करने का अधिकार उपायुक्त सह-अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी, झारखंड शिक्षा परियोजना को सुरक्षित रहेगा।
  7. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से आवेदन के लिफाफा के उपर लाल रंग से मोटे अक्षर में आवेदित पद का नाम एवं कोटि अंकित करना होगा। अन्यथा आवेदन अस्वीकार करने की स्थिति में वे स्वयं जवाबदेह होंगे।
  8. अपूर्ण एवं अहस्ताक्षरित आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  9. आवेदन पत्र भेजने का पता जिला शिक्षा पदाधिकारी सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना, साहेबगंज म०वि० पुलिस लाईन परिसर, साहेबगंज, झारखंड, पिन कोड 816109
  10. आवेदन का प्रारूप झारखण्ड शिक्षा परियोजना कार्यालय, साहेबगंज के सूचना पट पर देखा जा सकता है।
Join Telegram GroupClick Here
Offline FormClick Here
Full NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
More Govt. JobsClick Here
10th/ 12th Pass JobsClick Here

Get Alert On Social Media
FacebookTwitterYouTubeInstagramTelegram

FAQ’s-

What is the Age Limit for Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024?

Age limit for Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024 is 18 years to 35 years. Age relaxation is applicable as per posts

When the official notification was released for Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024?

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024 official notification was released on 22th December, 2023.

How many vacancies are available in Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024?

There are total 13 vacancies in Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024

ये भी पढ़ें