Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025: कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय प्रयागराज में प्रधानाचार्य के सहित अन्य पद पर बहुत ही अच्छी भर्ती निकल कर आ गई है जाने पूरी जानकारी

Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025: इस विज्ञापन में प्रयागराज जिले के नवीन उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में संविदा के आधार पर स्टाफ चयन की जानकारी दी गई है। आवेदन पत्र 27 जनवरी 2025 तक शाम 5:00 बजे तक संबंधित जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, प्रयागराज में जमा करने होंगे।

Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025: आज इस आर्टिकल में बात करेंगे प्रयागराज में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में आई हुई इस भर्ती के बारें में जो की बलिकयों के लिए जो अभियार्थी इस भर्ती में प्रधानाचार्य पद के साथ और भी पद हैं  जो इस प्रकार हैं , पीजीटी हिंदी ,पीजीटी इंग्लिश,पीजीटी  गणित, पीजीटी विज्ञानं ,पीजीटी भौताकी विज्ञानं , चपरासी चौकीदार रसोई, जैसे पद है तो अगर आप भी इस भर्ती को ऑफलाइन भरना और स्पीड पोस्ट से अपने पद को भरना चाहते हैं तो आप 27 जनवरी 2025 तक जरुर भर दे इससे जुड़े और भी जानकरी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आप सभी को इससे जुड़े सभी जानकारी मिल सके |

Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025

Read Also:-

Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025-Overview

भर्ती का नाम Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025
पद का नाम प्रधानाचार्य,पीजीटी हिंदी ,पीजीटी इंग्लिश,पीजीटी  गणित, पीजीटी विज्ञानं ,पीजीटी भौताकी विज्ञानं , चपरासी चौकीदार रसोई,
योग्यता Post Wise
आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025
आवेदन प्रक्रिया Offline
आधिकारिक वेबसाइट https://prayagraj.nic.in
आधिकारिक नोटिस नीचे दिया गया है

महत्वपूर्ण तिथियां-Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025 

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की नई भर्ती प्रक्रिया ऑफ़लाइन मोड में की जा रही है। आवेदन पत्र और अन्य जानकारी निम्नलिखित है |

  • आवेदन मोड: ऑफ़लाइन।
  • आवेदन प्रारंभ तिथि: 11 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जनवरी 2025, शाम 5:00 बजे तक।
  • परीक्षा तिथि: जल्द ही सूचित की जाएगी।
  • प्रवेश पत्र (Admit Card): परीक्षा से पहले उपलब्ध कराया जाएगा।

आयु सीमा (Age Limit)-Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025

प्रधानाचार्य- 01 अप्रैल 2024

  • न्यूनतम आयु: 30 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 45 वर्ष

शेष अन्य पद हेतु- 01 अप्रैल 2024

  • न्यूनतम आयु: 25 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 45 वर्ष

आवेदन शुल्कKasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025

  • कस्तूरबा गाँधी विद्यालय भर्ती के लिए दो लिफाफे होने  चाहिए साथ ही 42-42 रूपये की डाक टिकेट लगी होने चाहिए |

शैक्षणिक योग्यताKasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025

पदवार योग्यता (Post-Wise Qualification)

पद का नाम  शैक्षणिक योग्यता 
प्रधानाचार्य
  • प्रधानाचार्य पद के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 50% अंकों के साथ और M.A. डिग्री होनी चाहिए​
पीजीटी हिंदी
  • हिंदी में मास्टर डिग्री (पोस्टग्रेजुएट): एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री, जिसमें कम से कम 50% अंक होने चाहिए (यह राज्य के अनुसार थोड़े भिन्न हो सकते हैं)।
पीजीटी अंग्रेजी
  • किसी भी मान्यता विश्व विद्यालय से अंग्रेजी विषय से पीजी डिग्री होनी चाहिए |
पीजीटी  गणित
  • एम०ए० या एम०एस०सी० गणित विषय के साथ
पीजीटी विज्ञानं
  • वनस्पति विज्ञानं या जन्तु विज्ञानं से एम०एस०सी०
पीजीटी रसायन विज्ञानं
  • रसायन विज्ञानं में एम०एस०सी०
पीजीटी भौताकी विज्ञानं
  • भौताकी शास्त्र में एम०एस०सी०
कंप्यूटर विज्ञानं
  • किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से एम०टेक० या बी०टेक०
लैब असिस्टेंट
  • हाईस्कूल के साथ किसी लेब्तरोटरी तकनिकी में डिप्लोमा
कार्यालय अधीक्षक
  • इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए
चपरासी 8वीं पास होनी चाहिए
चौकीदार 8वीं पास होनी चाहिए
रसोई 8वीं पास होनी चाहिए

 

वेतन मानदेय-Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025

पदवार वेतन मानदेय

पद का नाम  वेतन मानदेय 
प्रधानाचार्य 30,000/- प्रति माह
पीजीटी हिंदी 22,000/- प्रति माह
पीजीटी अंग्रेजी 22,000/- प्रति माह
पीजीटी  गणित 22,000/- प्रति माह
पीजीटी विज्ञानं 22,000/- प्रति माह
पीजीटी रसायन विज्ञानं 22,000/- प्रति माह
पीजीटी भौताकी विज्ञानं 22,000/- प्रति माह
कंप्यूटर विज्ञानं 22,000/- प्रति माह
लैब असिस्टेंट 7147/-प्रति माह
कार्यालय अधीक्षक 12430/-प्रति माह
चपरासी 7147/-प्रति माह
चौकीदार 7147/-प्रति माह
रसोई 6433/-प्रति माह

 

चयन प्रक्रिया-Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025

  • आवेदन पत्र: इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को निर्धारित समय सीमा, यानी 27 जनवरी 2025 तक, शाम 5:00 बजे तक संबंधित जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, प्रयागराज में जमा करना होगा।
  • चयन प्रक्रिया:
    • आवेदन पत्रों की जांच: आवेदन पत्र जमा करने के बाद, उम्मीदवारों के दस्तावेजों और शैक्षिक योग्यताओं की जांच की जाएगी।
    • साक्षात्कार: दस्तावेज़ सत्यापन के बाद, चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार भी शामिल होगा।
    • फाइनल चयन: साक्षात्कार में सफल उम्मीदवारों को संविदा आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।
  • आवश्यक दस्तावेज़:
    • आवेदक का आधार कार्ड
    • शैक्षिक प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज़
    • रिजेक्टेड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

फॉर्म भेजने की प्रक्रिया- Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025

Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025

Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2 2025

Download Form Click Here
Download Shot Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th 12th pass jobs Click Here

 

आज के इस लेख में हमने Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025  Notification, Apply Form, Eligibility, Document Required, Apply Fee, Important Link ,etc. जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा फॉर्म कैसे भरना है इसके बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।

  • Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment

1 thought on “Kasturba Gandhi Vidyalaya New vacancy 2025: कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय प्रयागराज में प्रधानाचार्य के सहित अन्य पद पर बहुत ही अच्छी भर्ती निकल कर आ गई है जाने पूरी जानकारी”