NMMSS Scholarship Online Form 2023-24 | 8वीं पास सभी छात्रों को मिलेगा 12,000 हर साल, जल्दी करें आवेदन

NMMSS Scholarship Online Form 2023-24: शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे आठवीं के छात्र छात्राओं को ₹12,000 प्रति साल की दर से स्कॉलरशिप दिया जाएगा।

जो भी छात्र छात्रा सेशन 2023-24 में आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं। उन सभी को 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई करने के लिए प्रति साल ₹12,000 का स्कॉलरशिप दिया जाएगा। हम इस आर्टिकल में इस स्कॉलरशिप के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताएंगे।

इस स्कॉलरशिप के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को लाश तक पढ़िए और आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करियेगा।

NMMSS Scholarship Online Form 2023-24: Overview

Article NameNMMSS Scholarship Online Form 2023-24
DepartmentEducation Ministry, Govt. of India
Scheme Nameराष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना
(National Means cum Merit Scholarship Scheme)
Article TypeLive Update/ Scholarship
Scholarship Amount12,000 per Year (For Class 9th to 12th)
Who Can ApplyAll Candidates who is studing in class 8th
Apply Dates10/10/2023 to 03/11/2023
Apply ModeOnline
Official websitehttps://scert.bihar.gov.in/
Detail InformationRead this article

Also Read:

NMMSS Scholarship Online Form 2023-24
NMMSS Scholarship Online Form 2023-24

About: NMMSS Scholarship Online Form 2023-24:

राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना – शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र/छात्राओं के लिए “राष्ट्रीय आय – सह – मेधा छात्रवृत्ति योजना” (National Means – cum – Merit Scholarship Scheme) प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य के राजकीय / राजकीयकृत/ राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों/मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत् रूप से अध्ययनरत् छात्र / छात्राओं को कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष 12000 /- रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

NMMSS Scholarship Online Form 2023-24
NMMSS Scholarship Online Form 2023-24

Important Date

  • Apply mode: Online
  • Apply Start Date: 10/10/2023
  • Apply Last Date: 03/11/2023
  • Admit Card Date: 26/12/2023 to 07/01/20224
  • Exam Date: 07/01/2023
  • Merit List: 13/01/2024

Application Fee

There is No Application Fee.

Age Limit

  • There is No Age Limit.

NMMSS Scholarship के लिए योग्यता क्या है?

जो भी छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन देना चाहते हैं, उन सभी को निम्नलिखित योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी-

  • आवेदक छात्र। प्राइवेट स्कूल को छोड़कर किसी भी सरकारी स्कूल केंद्रीय विद्यालय। या अनुदान से संचालित विद्यालय में आठवीं कक्षा में अन्य अध्ययनरत हों।
  • आवेदक छात्र कक्षा सातवीं में। कम से कम 55% मार्क्स के साथ पास हुआ हो। अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति को 5% का छूट दिया जाएगा।
  • आवेदन के परिवार का वार्षिक 3.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • सभी जाति के छात्र इस स्कॉलरशिप योजना के लिए योग्य है।

NMMSS Scholarship के माध्यम से कितने बच्चों को स्कालरशिप दीया जाएगा?

सम्पूर्ण भारत वर्ष में 1 (एक) लाख छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत प्रत्येक राज्य का कोटा निर्धारित है। कोटा के अनुसार बिहार राज्य का अंश 5433 है। राज्य के आवंटित कोटा से प्रत्येक जिला का भी कोटा निर्धारित है।

NMMSS Scholarship चयन प्रक्रिया:

इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु योग्य छात्रों की चयन SCERT, Patna द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में प्राप्त मार्क्स के आधार पर किया जाएगा।

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का स्वरूप:

  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मार्क्स दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में Negetive Marking नहीं है।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।
  • प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में होगा।
SubjectNo. of QuestionsMax. MarksDurationDuration for PH
मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT)909090 Min.120 Min.
शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT)909090 Min.120 Min.
Total180 Questions180 Marks3 Hours4 Hours

Minimum Passing Marks:

CategoryMinimum Percentage
General40%
SC/ ST32%

इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के आरक्षण नियमावली के अनुसार कोटिवार आरक्षण लागू होगा।

Important Documents List:

  • Scanned copy of recent passport size color photograph
  • Scanned signature
  • Educational Qualification
  • Valid Identity Proof
  • Domicile Certificate, if applicable
  • Caste/ Non Creamy Layer/ EWS Certificate, if applicable
  • Certificate of Disability (Minimum 40%), if applicable
  • Other relevant documents, if you have any

How to Apply for NMMSS Scholarship Online Form?

इस स्कॉलरशिप योजना को अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी चरणों को एक एक कर पूरा करना होगा-

  • सबसे पहले, आप सभी को SECRET, Patna के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो कि इस प्रकार से दिखाई देता है-
NMMSS Scholarship Online Form 2023-24
NMMSS Scholarship Online Form 2023-24
  • होम पेज पर आप सभी को NMMSS Examination Online Form का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको न्यू रेजिस्ट्रैशन करना है।
  • रेजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको आपका यूजर आइडी एण्ड पासवर्ड मिल जाएगा।
  • अब यूजर आइडी एण्ड पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर के आप अपने आवेदन को पुरा कर लेंगे।
  • आवेदन पुरा होने के बाद आप सभी को अपने आवेदन का एक प्रिन्ट आउट ले लेना है।
Online Apply LinkClick Here
Detailed NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
More Govt. JobsClick Here
10th/ 12th Pass JobsClick Here

FAQ-

What is the apply date of Bihar SSC Various Post New Recruitment 2023?

Bihar SSC Various Post New Recruitment 2023 apply date is 27-09-2023 to 11-11-2023.

How many posts are available in BSSC Inter Level New Recruitment 2023?

There are total 11098 Posts in Bihar SSC Various Post New Recruitment 2023.

What is the Age Limit for BSSC Various Posts New Recruitment 2023?

Minimum age is 18 Years and Maximum age is 37 Years and Age relaxation is applicable as per Notification.

What is the full form of BSSC?

BSSC stands for Bihar Staff Selection Commission.

When the official notification was released for Bihar SSC Various Post New Recruitment 2023?

Bihar SSC Various Post New Recruitment 2023 official notification was released on 19/09/2023.

ये भी पढ़ें