One Panchayat One Bank Account Yojana – दोस्तों बिहार के पंचायतों के विकास के लिए सरकार के द्वारा एक नई योजना चलाई जा रही है एक पंचायत एक बैंक योजना । बिहार के सभी 8057 पंचायतों में ये योजना चलाई जाएगी जिनसे बिहार के पंचायतों का विकास और कई गुणा तेजी से हो सके। तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आखिर ये One Panchayat One Bank Account Yojana क्या है ? इसके अंतर्गत क्या काम किया जाएगा और ये बैंक कहाँ बनाए जाएंगे, कब इस योजना को लागू किया जाएगा साथ हीं हम आपको ये भी बताएंगे कि इस योजना से ग्रामीण को व्यक्तिगत रूप से क्या लाभ मिलेगा तो पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
One Panchayat One Bank Account Yojana क्या है ?
दोस्तों ये बिहार सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है जिसके तहत न केवल पंचायत बल्कि पूरे राज्य के वित्तीय व्यवस्था में सुधार आयेगी । आप सभी भली – भांति ये जानते हीं होंगे कि किस प्रकार पंचायतों का अर्थव्यवस्था डगमगा रहा है और कैसे पंचायतों में आए हुए पैसों का बंदरबाँट होता है । कभी कभी तो ये सुनने को मिलता है कि पंचायतों के योजना के लिए पैसा आई और उन पैसों का आकलन हीं नहीं मिला, जिनसे पंचायतों के विकास कार्य में बाधा होती है, पंचायतों में आए हुए योजना समय पर पूरा नहीं हो पता है ।
तो इन्हीं सभी बाधाओं को दूर करने के लिए और पंचायतों में आए हुए योजना के लिए पैसा का पूरी तरह उपयोग किया जा सके और समय पर योजना का काम पूरा हो सके इसके लिए One Panchayat One Bank Account Yojana लाई गई है ।
One Panchayat One Bank Account Yojana के अंतर्गत कैसे और क्या काम किया जाएगा
दोस्तों इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा पंचायत में जो भी योजना लाई जाएगी उनका सारा का सारा पैसा इस बैंक में रखा जाएगा । इस योजना के लागू होने के बाद राज्य की सभी 8057 पंचायतों के पास इतने ही बैंक खाते रह जाएंगे। एक ‘खाते में पंचायतों की तमाम योजनाओं की राशि सरकार से मिलेगी तथा पंचायत इसी खाते से राशि खर्च भी कर पाएंगे।
एक पंचायत एक बैंक को जमीन पर उतारने के लिए पंचायत राज विभाग द्वारा डैशबोर्ड का निर्माण किया जा रहा है। डैशबोर्ड से सभी पंचायतों के बैंक खाते जुड़े रहेंगे । विभागीय मुख्यालय से हर पल सभी 8057 पंचायतों के बैंक खातों पर नजर रखी जा सकेगी। किस पंचायत के खाते में कब कितनी राशि आयी और कब-कब कितनी राशि खर्च हुई । पैसे किसे दिये गये । किन पंचायतों में राशिकी खर्च धीमी है। जहां ऐसी स्थिति होगी, वहां मुख्यालय स्तर से संबंधित जिले तथा पंचायत को निर्देश भेजे जाएंगे। काम की रफ्तार बढ़ाने की हिदायद दी जाएगी। डैशबोर्ड के तैयार होते ही जिलों को एक पंचायत, एक बैंक पर काम करने का निर्देश भेजा जाएगा।
One Panchayat One Bank Account Yojana – आठ बैंकों से हुआ है समझौता
एक पंचायत एक बैंक योजना को लेकर पंचायती राज विभाग ने फिलहाल 8 बैंकों से एमओयू किया है। इनमें भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, सेन्ट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। पंचायतों को इन्हीं में से किसी एक बैंक में अपना खाता रखना होगा। हालांकि यह संख्या और बढ़ सकती है। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि एक-दो और बैंकों ने रुचि दिखाई है और जल्द ही यह संख्या दस तक पहुंच सकती है।
One Panchayat One Bank Account Yojana कहाँ बनाए जाएंगे ?
पंचायत भवन में बैंक शाखा खोलने पर हो रहा काम –
राज्य की तमाम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन में किसी एक बैंक की शाखा खोलने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। पंचायती राज मंत्री श्री गौतम ने कहा कि हर पंचायत भवन में बैंकिंग के लिए जगह सुरक्षित किया गया है। हम बैंकों के प्रस्ताव का इंतजार कर रहे हैं। बिल्कुल मुफ्त जगह दी जाएगी। जो बैंक जिस पंचायत में अपनी शाखा खोलना चाहते हैं विभाग को प्रस्ताव दें।
One Panchayat One Bank Account Yojana में कैसे और कब खुलेंगे खाता
पंचायती राज संस्थाओं के बेहतर वित्तीय प्रबंधन को लेकर बिहार में शीघ्र ही ‘एक पंचायत एक बैंक खाता’ योजना लागू की जाएगी। पंचायती राज्य विभाग इसे जमीन पर उतारने को लेकर शिद्दत से काम कर रहा है। इसके लिए बैंक भी तय कर लिये गये हैं और उनकी सूचना भी शीघ्र ही सभी पंचायतों को भेजी जाएगी कि ग्राम पंचायतें किन-किन बैंकों में से किसी एक में अपना बैंक खाता खोल सकते हैं या पहले से है तो रख सकते हैं।
पंचायतों को एक को छोड़कर शेष बैंक खातों को बंद करना होगा। पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम ने सोमवार को बताया कि वित्तीय अनुशासन सख्ती से लागू करने तथा में राज्य सरकार के विकास कार्यों को तेज गति से पूर्ण करने के लिहाज से एक पंचायत एक बैंक खाता की अवधारणा कारगर साबित होगी। इस योजना के लागू होने के बाद राज्य की सभी 8057 पंचायतों के पास इतने ही बैंक खाते रह रहे हैं।
One Panchayat One Bank Account Yojana आपका सवाल
अब आप सोच रहे होंगे इनसे ग्रामीण को क्या लाभ मिलेगा ?
तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ ये One Panchayat One Bank Account Yojana सरकार कि और से चलाई गई योजना है इसमें ग्रामीण लोगों को व्यक्तिगत रूप से कोई लाभ नहीं दिया जाएगा । इस योजना के अंतर्गत पंचायतों में जो भी राशि आएगी योजना के लिए उसे जो है इस One Panchayat One Bank Account में रखा जाएगा ताकि सरकार कि और से आई हुई पैसे का बंदरबाँट न हो ।
One Panchayat One Bank Account कब खुलेगा ?
अब देखने वाली बात होगी कि कब ये योजना जो है लागू किया जाता है हालांकि पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम जी ने कहा है जल्द हीं हम इस One Panchayat One Bank Account Yojana को लागू करने जा रहे है ।