PM Mudra Loan Kaise Le: Eligibility Criteria, Documents Required, Loan, Interest Rate, Apply Online

PM Mudra Loan Kaise Le: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा देश में नयें उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 08 अप्रैल 2015 को PM Mundra Loan Scheme की शुरुआत किया गया था। इस योजना के तहत नया बिजनेस स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन दिया जाता है।

अगर आप भी अपना Startup के रूप में नया व्यापार शुरू करना चाहते है, परंतु आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है तब आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) के लिए आवेदन देकर भारत सरकार के संस्थानों से न्यूनतम ब्याज दर पर बिजनेस लोन लेकर अपना नया उद्योग की शुरुआत कर सकते है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस ब्लॉग लेख में बताया गया PMMudra Loan Kaise Le: Eligibility Criteria, Documents Required, Loan, Interest Rate, Apply Online के बारें में जानना होगा, जिसके मदद से Mudra Loan Online Apply Process in Hindi कर सकते है।

Highlights – Mudra Loan Kaise Le

Scheme NamePradhan Mantri Mudra Loan Yojana
Launched by MSME Ministry, India
Start Date April 8, 2015
Scheme Year2023
Application ModeOnline
Beneficiary citizens of the country
ObjectiveTo provide loan for starting business
Loan amountfrom 50 thousand to 10 lakh rupees
Official website www.mudra.org.in

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या होता है – PM Mudra Loan Scheme 2023

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) एक भारत सरकार की योजना है जो 08 अप्रैल 2015 में शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य छोटे और मध्यम बिजनेस उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपने व्यवसाय को विकसित कर सकें और स्वरोजगारी बन सकें।

PM Mudra Loan Kaise Le

“MUDRA” का पूर्ण रूप Micro Units Development and Refinance Agency है। इन लोनों का उद्देश्य उन्हें व्यवसाय शुरू करने, व्यापार का विस्तार करने, अपने व्यवसाय को सुधारने और व्यवसायिक गतिविधियों में नई तकनीकों के लाभ का उपयोग करने में मदद करना है।

पीएम मुद्रा लोन योजना का प्रकार – Pradhan Mantri Mudra Loan Amount Type

MSME Ministry द्वारा देश के विभिन्न बिजनेस के स्तर की शुरुआत करने के लिए पीएम मुद्रा योजना के तहत मिलने वाली लोन की राशि को तीन भागों में विभाजित कर दिया है: –

  • शिशु: इसमें लोन राशि 50,000 रुपये तक का होता है।
  • किशोर: इसमें लोन राशि 50,000 से 5 लाख रुपये तक का होता है।
  • तरुण: इसमें लोन राशि 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का होता है।

मुद्रा लोन का उद्देश्य – Purposes of Mudra Loan

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना शुरू करने के पीछे कई तरह के उदेश्य छुपा हुआ है: –

  • नया बिजनेस को शुरू करने में मदद करना
  • किसी मौजूदा व्यवसाय का विस्तार और विकास करना
  • व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु मशीनरी की खरीद करना
  • रोजगार को बढ़ाना व उद्योग को बढ़ावा देना
  • इस योजना के तहत, छोटे व्यापारी, शिल्पकार, दुकानदार, गरीब किसान और महिला उद्यमियों को सस्ते ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करना है।

मुद्रा लोन लेने के लिए बैंकों की सूची – Mudra Loan Bank List 2023

अगर आप Mudra Loan लेना चाहते है तब नीचे दिया गया बैंक में जाकर Mudra Loan Scheme Form Apply कर सकते है: –

State bank of IndiaAxis BankCentral Bank Of India
Allahabad BankAndhra BankHDFC Bank
Indian BankIndian Overseas BankCanara Bank
Bank of BarodaKotak Mahindra BankICICI Bank
UCO BankIDBI BankPunjab National Bank

मुद्रा लोन लेने के लिए कौन आवेदन कर सकता है – Apply for Mudra Loan

  • दुकानदार
  • व्यापार विक्रेता
  • खाद्य उत्पादन उद्योग
  • कृषि क्षेत्र
  • छोटे पैमाने के निर्माता
  • जीर्णोद्धार एवं मरम्मत की दुकानें
  • हस्तशिल्पी
  • सेवा आधारित कंपनियाँ
  • ट्रक मालिक
  • स्व-रोज़गार उद्यमी

Eligibility Criteria For Pradhan Mantri Mudra Yojana PMMY Apply Online

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
  • आवेदक व्यापार शुरू करने के लिए इक्षुक होना चाहिए
  • आवेदक का बिजनेस पंजीकृत होना चाहिए

Documents Required For Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबूक
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • व्यवसाय का प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • GSTN & UDYOG Aadhar

मुद्रा लोन कैसे लें – Mudra Loan Kaise Milta Hai

अगर आप PM Mudra Loan Kaise Len और मुद्रा लोन कैसे मिलता है के बारें में जानना चाहते है तब आपके जानकारी के लिए बता दें, इस PM Mudra Loan Scheme का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस योजना को फॉर्म भरकर सौर सभी दस्तावेज़ संगलन कर जमा करें।

जिसके बाद आपके आवेदन को कई चरणों में सत्यापित किया जाता है, जिसे पूरा सत्यापित होने के बाद योजना के जरिये ऋण दे दिया जाता है। तो वही www.mudra.org.in पोर्टल पर भी जाकर इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – Mudra Loan Online Apply 2023

Mudra Loan व्यापार शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, जिसके लिए नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करें: –

  • मुद्रा लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर Udyami Mitra लिखकर सर्च करना है और पहला लिंक पर क्लिक करना है। इस तरह आप Mudra Loan Online Registration Portal पर आ जाते है।
PM Mudra Loan Kaise Le
  • उसके बाद वहाँ दिख रहा Mudra Loan Apply Now के लिंक पर क्लिक करें और अगला पेज में Mudra Loan Registration Form में आवेदक का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देकर इसे ओटीपी के जरिये सत्यापित करें।
PM Mudra Loan Kaise Le
  • अब आपको अगला पेज में अपना Personal Details और Professional Details दर्ज करने के बाद Save पर क्लिक करें।
PM Mudra Loan Kaise Le
  • उसके बाद Loan Application Center विकल्प में दिया गया Apply Now के बटन पर क्लिक करें।
PM Mudra Loan Kaise Le
  • अब आपको Mudra Loan Type का चयन करना है कि आपको कितने राशि तक का लोन चाहिए। अब जिस राशि का लोन चाहिए, उसके सामने दिख रहा Apply Now पर क्लिक करें।
PM Mudra Loan Kaise Le
  • उसके बाद अपने Business Details को दर्ज कर मांगे गए सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें और Submit पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका Mudra Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है। अब आपके आवेदन की जांच कर आपका बिजनेस लोन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस तरह बड़ी आसानी से मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है।

PM Mudra Loan Offline PDF Application Form Download

नीचे दिया गया मुद्रा योजना ऑफलाइन एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करके सभी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी बैंक में आवेदन जामा करने के बाद इस योजना का लाभ लेकर लोन ले सकते है।

PM Mudra Loan Application Form (Shishu)Download Now
PM Mudra Loan Application Form (Kishor)Download Now
PM Mudra Loan Application Form (Tarun)Download Now

PM Mudra Loan Application Status Check Online

  • इसके लिए आपको udyamimitra.in पोर्टल पर जाना होगा। 
  • जहां पर दिया गया Login बटन पर क्लिक कर अपना Mobile Number व OTP से लॉगिन करना है।
  • जिसके बाद आप अपने Mudra Loan Application Dashboard में चले जाते है।
  • जिसमें Application Status पर क्लिक कर अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है।

Important Links For Mudra Loan Kaise Le

Mudra Loan Apply OnlineRegistration || Login
Mudra Loan ReportDownload
PMMY Mudra Loan Offline FormDownload
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

FAQ’s – PMMY Mudra Loan Kaise Le

PMMY Toll Free Numbers

1800 180 1111  
1800 11 0001

मुद्रा लोन न चुकाने पर क्या होगा?

एमएसएमई मंत्रालय द्वारा इस सवाल का जवाब अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है।

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है?

इसमें 1 महीने का समय लग जाता है।

मुद्रा लोन में 50000 का ब्याज कितना है?

मुद्रा लोन योजना से लिया लोन का ब्याज बैंक के ऊपर निर्भर करता है।

मुद्रा लोन में कितनी सब्सिडी मिलती है?

इस योजना में सब्सिडी का प्रावधान नहीं है।

मुद्रा लोन लेने के लिए सिविल स्कोर कितना होना चाहिए?

750 या उससे अधिक

Conclusion

आज के लेख में हमने PM Mudra Loan Kaise Le: Eligibility Criteria, Documents Required, Loan, Interest Rate, Apply Online जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

ये भी पढ़ें