Pradhan Mantri Kusum Yojana – प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों के लिए सरकार दे रही है सोलर पम्प लगवाने हेतू राशि

Pradhan Mantri Kusum Yojana – हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल saralharyanagov.in पर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत हरियाणा के किसानों के लिए सोलर पम्प लगवाने हेतू नए आवेदन 28.06.2023 से 12.07.2023 तक आमंत्रित किए जा रहें। इस बारे में आवश्यक सूचना निम्नलिखित है:-

अगर आप Pradhan Mantri Kusum Yojana के तहत सोलर पम्प लगवाने हेतू राशि लेना चाहते है तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस योजना में किसानों से Online आवेदन लिए जा रहे है तो आपको बारीकी से समझना होगा सभी प्रक्रिया को आखिर Pradhan Mantri Kusum Yojana के तहत मिलने वाली राशि का लाभ कौन किसान ले सकते है। How To Apply Pradhan Mantri Kusum Yojana Step By Step हम बताएंगे ।

Pradhan Mantri Kusum Yojana

Pradhan Mantri Kusum Yojana क्या है ?

दोस्तों Pradhan Mantri Kusum Yojana भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली ऐसी योजन है जिसके तहत किसानों को उनके खेत में सोलर पम्प लगवाने हेतु राशि दी जाती है अब ये राशि किस किसान को कितनी मिलती है इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे बताया गया है । अगर आप भी सोलर पम्प लगवाना चाहते है तो लेख को जरूर अंत तक पढे।

Pradhan Mantri Kusum Yojana Overview

दोस्तों Pradhan Mantri Kusum Yojana की संक्षिप्त जानकारी नीचे टेबल में दी गई है –

Organize ByDepartment Of Renewable Energy, Haryana
Scheme NamePradhan Mantri Kusum Yojana
Scheme TypeGovernment Scheme
Application Start Date28.06.2023
Application Last Date12.07.2023
Official Websitehttps://hareda.gov.in

Pradhan Mantri Kusum Yojana Important Date

दोस्तों Pradhan Mantri Kusum Yojana के लिए कब से आप आवेदन कर पाएंगे इसकी निर्धारित तिथि नीचे टेबल में बताई गई है –

Application Start Date28.06.2023
Application Last Date12.07.2023

Pradhan Mantri Kusum Yojana Application Fee

Notification के अनुसार Pradhan Mantri Kusum Yojana में आवेदन के लिए कितना शुल्क लगेगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। आप चाहे तो इनकी दूरभाष नंबर 0172-3504085 पर शुल्क के Regarding बात कर सकते हैं ।

Pradhan Mantri Kusum Yojana Important Documents

  1. जमीन की फर्द
  2. प्रार्थी फॅमिली ID
  3. पैन कार्ड & आधार कार्ड 
  4. बैंक पासबुक कॉपी 
  5. मोबाइल नंबर & फोटो 

Pradhan Mantri Kusum Yojana पात्रता

1.परिवार पहचान पत्र (PPP) ।

2. आवेदक के परिवार (PPP) के नाम पर सोलर का कनैक्शन न हो ।

3. आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप न हों।

4. आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबन्दी / फर्द |

5. हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांवों में जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया है सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना अनिवार्य है, अन्य को भूमिगत पाईपलाइन (Underground Pipeline) या सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा।

6. धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में HWRA की रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर गया है वह किसान इस योजना के पात्र नहीं है।

7. सोलर पम्प की स्कीम 2023-24 की नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट (http://hareda.gov.in) पर जाए।

Pradhan Mantri Kusum Yojana आवश्यक जानकारी

Pradhan Mantri Kusum Yojana का लाभ कौन ले सकता है इनकी जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे दी गई है –

1. किसान 75 प्रतिषत अनुदान राषि पर 3 एच. पी. से 10 एच.पी. सोलर पम्प के लिए आवेदन कर सकते है ।

2. बिजली आधारित कनैक्शन (UHBVN / DHBVN) के मौजूदा आवेदकों को सौर ऊर्जा पम्प के कनैक्शन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, बशर्ते उनको अपने मौजूदा बिजली कनैक्शन का समर्पण (surrender) करना पड़ेगा ।

3. इस वर्ष के लक्षित लाभार्थीयों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण (land holding) के आधार पर किया जाएगा।

4. चयनित लाभार्थी मूल्य निर्धारण के उपरांत आवेदक PM KUSUMपोर्टल (www.pmkusum.hareda.gov.in) पर जाकर सरकार द्वारा सूचीबद्ध कम्पनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना आपको पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी ।

5. किसान अपने खेत के साईज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पम्प का चयन करें।

6. किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा कर देना होगा बाकि पंप स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा।

सोलर पम्पिंग के लिए क्षमता के अनुसार किसानों को दी जाने वाली राशि –

 Type and capacity of solar pumpअनुमानित उपभोक्ता देय राशि
3 HP DC, Surface (Monoblock) with normal Controller60000/-
3 HP DC, Submersible with Normal Controller61,000/-
3 HP AC, Submersible with Normal Controller60,000/-
SHP DC, Surface (Monoblock) with Normal Controller83,000/-
5 HP DC, Submersible with Normal Controller84,000/-
5 HP AC, Submersible with Normal Controller83,000/-
7.5 HP DC Surface (Monoblock) with Normal Controller1,16000/-
7.5 HP DC, Submersible with Normal Controller1,17000/-
7.5 HP AC, Submersible with Normal Controller1,16000/-
10 HP DC, Submersible with Normal Controller1,45000/-
10 HP DC Surface (Monoblock) with Normal Controller1,51000/-
10 HP AC, Submersible with Normal Controller1,45000/-

Water filled pump with Universal Solar Pump Controller (AC & DC)

Type and capacity of solar pumpअनुमानित उपभोक्ता देय राशि
3HP DC, Surface (Monoblock) with Universal Solar Pump Controller85,000/-
3HP DC, Submersible with Universal Solar Pump Controller88,000/-
3HP AC, Submersible with Universal Solar Pump Controller84,000/-
SHP DC, Surface (Monoblock) with Universal Solar Pump Controller1,07,000/-
SHP DC, Submersible with Universal Solar Pump Controller1,10,000/-
SHP AC, Submersible with Universal Solar Pump Controller1,07,000/-
7.5 HP DC, Surface (Monoblock) with Universal Solar Pump Controller1,59,000/-
7.5 HP DC, Submersible with Universal Solar Pump Controller1,72,000/-
7.5 HP AC, Submersible with Universal Solar Pump Controller1,58,000/-
10 HP DC, Surface (Monoblock) with Universal Solar Pump Controller2,16,000
10 HP DC, Submersible with Universal Solar Pump Controller2,24,000/-
10 HP AC, Submersible with Universal Solar Pump Controller2,20,000/-

* Water output figures are on a clear sunny day with three times tracking of SPV panel, under the “Average Daily Solar Radiation” condition of 7.5 KWH / SQ.M. on the surface of PV array (i.e. coplanar with the PV Modules).

सोलर पंप की सम्पूर्ण तकनीकी विशिष्टताओं की जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट (http://hareda.gov.in) या MNRE की वेबसाईट mnre.gov.in पर जाएं।

नोटः आधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी / सहायक परियोजना अधिकारी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग एवं कार्यालय के दूरभाष न. 0172-3504085 पर प्रात 9:00 से 5:00 सांय बजे तक सम्पर्क कर सकते है।

Important Link

Apply OnlineClick Here
Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
10th/12th pass jobsClick Here
More Govt. JobsClick Here
Join our Telegram ChannelClick Here

Pradhan Mantri Kusum Yojana के लिए कब से आवेदन शुरू होगा ?

Pradhan Mantri Kusum Yojana के लिए 28.06.2023 आवेदन शुरू होगा ।

ये भी पढ़ें