Rajasthan High Court JPA Vacancy 2023 – राजस्थान उच्च न्यायालय में कनिष्ठ निजी सहायक की सीधी भर्ती आई जल्द ऐसे करें आवेदन

Rajasthan High Court JPA Vacancy 2023: राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय स्टाफ सेवा नियम, 2002 ( यथासंशोधित) [Rajasthan High Court Staff Service Rules, 2002] के प्रावधानों के अन्तर्गत राजस्थान उच्च न्यायालय हेतु कनिष्ठ निजी सहायक [ Junior Personal Assistant ] के उल्लेखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित ऑनलाईन प्रारूप ( Online Format) में ऑनलाईन आवेदन ( Online Applications) आमंत्रित किये जाते हैं।

जिसके तहत कनिष्ठ निजी सहायक (Junior Personal Assistant) JPA के 258 रिक्त पदों को भरा जाना है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, Rajasthan High Court JPA Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई 2023 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने जा रही है और 02अगस्त 2023 को समाप्त होगी।

अगर आप भी राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) के द्वारा निकली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में आपको Rajasthan High Court JPA Recruitment 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।

Rajasthan High Court JPA

Rajasthan High Court JPA Vacancy 2023- Overview

Department राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court)
Post Nameकनिष्ठ निजी सहायक (Junior Personal Assistant) JPA
Total Post59
Job LocationRajasthan
Application Start Date14 जुलाई 2023
Application Last Date02 अगस्त 2023
Application ModeOnline
Official Websitehttps://hcraj.nic.in

Important Date

आधिकारिक सूचना के अनुसार ऊमीदवार Rajasthan High Court JPA Vacancy 2023 का फॉर्म 14 जुलाई 2023 से भर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक सूचना या इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें । अन्यथा आवेदन रद्द होने की जिम्मेवारी खुद आवेदक की होगी।

Application Start Date14 July 2023
Application Last Date02 August 2023
Exam Date25 Aug – 10 Sept. 2023

Age Limit

A candidate for Rajasthan High Court JPA Vacancy 2023 to the Service must have attained the age of 18 years and must not have attained the age of 40 years, on 01.01.2024.

CategoryFee
GenUpdate Soon
OBCUpdate Soon
EWSUpdate Soon
SC/ ST/ PWDUpdate Soon
Mode of PaymentOnline

Application Fee

उक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदक द्वारा निम्न राशि परीक्षा शुल्क के रूप में देय होगी:-

Gen700/-
OBC500/-
EWS/MBC500/-
SC/ ST/ PWD450/-
Mode of ApplicationOnline
Rajasthan High Court JPA

Salary:-

चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक रूपये 23,700/- ( fixed) प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी ( Probationer Trainee) के रूप में रहेंगे । परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे मैट्रिक्स लेवल संख्या L-10 के अनुसार पे-स्केल रू. 33,800- 1,06,700/- संदेय होगा ।

Education Qualification

A candidate for direct recruitment: 

1. must be a graduate of any University established by law in India or equivalent examination from any University recognized by the Government for the purpose and; 

2. must have basic knowledge of Computer.

शारीरिक उपयुक्तता (Physical Fitness ) :-

आवेदक को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और उसमें किसी प्रकार का ऐसा कोई मानसिक एवं शारीरिक नुक्स नहीं होना चाहिए, जिससे सेवा के सदस्य के रूप में उसके कर्तव्यों का दक्षतापूर्वक पालन करने में बाधा आने की संभावना हो । आवेदक के चयन होने की स्थिति में उसे नियुक्ति विस्तृत विज्ञापन प्राधिकारी द्वारा (Appointing Authority) उस प्रयोजन के लिए अधिसूचित किसी चिकित्सा प्राधिकारी का इस आशय का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा ।

चरित्र (Character):-

सेवा में सीधी भर्ती के अभ्यर्थी का चरित्र ऐसा होना चाहिए जो उसे सेवा में नियोजन के लिए अर्हित (Qualify ) करे ।

अभ्यर्थी को:-. 

(i) एक सच्चरित्रता प्रमाण-पत्र (Good Character Certificate), उस विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या विद्यालय, जिसमें उसने अन्तिम बार अध्ययन किया है, के प्रधानाचार्य / अकादमी अधिकारी द्वारा जारी प्रस्तुत करना होगा एवं 

(ii) दो सच्चरित्रता प्रमाण–पत्र, जो आवेदन प्रस्तुत करने की तारीख से 6 माह से अधिक पूर्व के लिखे हुए न हों, ऐसे दो उत्तरदायी व्यक्तियों के प्रस्तुत करने होंगे, जो उसके सम्बन्धी ना हों । 

Post Details

CategoryCurrentBacklogNo. of Post
UR1717
EWS44
SC7916
ST5611
OBC99
MBC22
Total Post441559

परीक्षा की स्कीम (Scheme of Examination) :-

Mode of Selection:-

The Competitive examination shall include shorthand dictation and transcription of same on computer, as follows: 

JPA EnglishDurationDictation SpeedMarks
English Shorthand8 minutes90 WPM50 Marks
Transcription and typing of Dictated passage in English on Computer60 minutes– 

आशुलिपि परीक्षा के आयोजन की विधि (Method of Conducting Stenography Test):- 

  1. The test will be called Shorthand speed assessment test. 
  2. Before dictating the final Shorthand passage to the candidates a trial passage containing 200-250 words shall be dictated at the same speed at which the final passage is intended to be dictated. The trial passage need not be transcribed and will not taken into account while marking.
  3. After a lapse of two three minutes, of the dictation of trial passage, the final passage shall be dictated by the same person keeping in view the uniformity of speed which can be achieved by marking the passage after every 80-100 words as the case may be.
  4. After the passage is dictated, five minutes time should be allowed to the candidates for reading the dictated passage. 
  5. The candidates shall be required to transcribe the passage on Computer. The trial passage, the shorthand sheets and transcription sheets should be attached together. All the three sheets should bear the name, date, Roll No. of the candidate.

परीक्षा का स्थान, माह एवं दिनांक (Place, Month and Date of Examination) :

राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा परीक्षा दिनांक 25 अगस्त से 10 सितम्बर के मध्य आयोजित किए जाने की संभावना है । परीक्षा आयोजित किये जाने के स्थान, माह एवं दिनांक में परिवर्तन करने का अधिकार राजस्थान उच्च न्यायालय के पास सुरक्षित है। परीक्षा के आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाईट पर पृथक से अपलोड कर दिया जाएगा ।

प्रवेश-पत्र (Admission Card) :-

राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा प्रवेश-पत्र अधिकृत वेबसाईट पर Upload किये जाएंगे तथा डाक से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा की तिथि घोषित होने के उपरान्त अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र Upload किए जाने की सूचना अधिकृत वेबसाईट पर प्रसारित की जाएगी। आवेदक अपने (i) User Name एवं (ii) Password के आधार पर अपना प्रवेश-पत्र वेबसाईट से Download कर सकेगा । 

Important Documents For Apply

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न कागजातों की जरूरत पद सकता है जो की इस प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. 10वीं, 12वीं का Marksheet
  3. सर्टिफिकेट जिसके लिए आप आवेदन कर रहें है, उनका ।
  4. पासपोर्ट आकार का फोटो
  5. हस्ताक्षर

How To Apply For Rajasthan High Court JPA Vacancy 2023

अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य है और आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हो। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व सभी इन्स्ट्रक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। आवेदन कैसे करना है? Video के माध्यम से देखने के लिए आप नीचे Important Link वाले Section से How To Apply वालें लिंक से देख्न ससकते हैं। जहां आपको Step By Step Registration से Print तक Full Process बताया गया है।

Step 1 – Registration

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले Official Website पर जाना होगा, जहां पर दिया गया Registration पर क्लिक कर Candidate Name, Father’s Name, Mother’s Name, Date of Birth, Email ID और Mobile Number दर्ज करें।

Step 2 – OTP Verification

उसके बाद दिया गया मोबाइल नंबर पर ईमेल आईडी पर भेजा गया सत्यापन कोड को दर्ज कर अपना ओटीपी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूर्ण करें।

Step 3 – File Application Form

अब अपने रजिस्टर ईमेल पर भेजा गया लॉगिन आईडी के मदद से अपना अकाउंट में लॉगिन करें। उसके बाद फॉर्म में पूछा गया Personal Details और Education Qualification, Age, को दर्ज कर Next करें।

Step 4 – Upload Photo And Signature

अब अभ्यर्थी को अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा।

Step 5 – Payment

इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया को पूर्ण करें। इस तरह आपका Rajasthan High Court JPA Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, जिसका प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram Group Click Here
Visit Our YouTube Channel Click Here
For More Job Update Click Here

सारांश:-

तो दोस्तों यह थी इस भर्ती की पूरी जानकारी मैं आशा करता हूं इस भर्ती की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अब जैसे ही इस भर्ती की कोई नई नोटिफिकेशन आती है तो मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले बताने की कोशिश करूंगा और हाँ हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ भर्ती की Latest Update समय पर मिल जाती है Telegram Channel का Link ऊपर Important Links वाले Section में दिया गया है।

उम्मीदवार के द्वारा अकसर पूछे जाने वाले सवाल-

Rajasthan High Court JPA Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

Rajasthan High Court JPA Recruitment 2023 के लिए आवेदन 14 जुलाई 2023 से शुरू होगा।

Rajasthan High Court JPA Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या है?

Rajasthan High Court JPA Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम 02 अगस्त 2023 है।

Rajasthan High Court JPA Recruitment 2023 में कुल कितने पद हैं?

Rajasthan High Court JPA Recruitment 2023 में कुल 59 पद हैं।

ये भी पढ़ें