Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 – 12वीं पास करें आवेदन

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: दोस्तों अगर आप भी 12वीं पास है और जॉब की तलास में है तो हम आपके लिए एक बहुत हीं बेहतरीन जॉब की अपडेट ले कर आए हैं इस लेख के माध्यम से हम आपको एक ऐसे जॉब की अपडेट देने जा रहे है जो 12 वीं पास पास वालों के लिए निकली गई है। जिसकी आयोग ने आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दिया है।

जिसके तहत Stenographer के 277 रिक्त पदों को भरा जाना है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01.08.2023 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने जा रही है और 30 अगस्त 2023 को समाप्त होगी।

Job Description:-

राजस्थान के जिला न्यायालयों में आशुलिपिक ग्रेड-III (हिन्दी / अंग्रेजी) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में आशुलिपिक ग्रेड – || (हिन्दी) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित ऑनलाईन प्रारूप ( Online Format) में ऑनलाईन आवेदन ( Online Applications) आमंत्रित किये जाते हैं। चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक रूपये 23,700/- ( fixed ) प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी ( Probationer Trainee ) के रूप में रहेंगे । परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे मैट्रिक्स लेवल संख्या L-10 के अनुसार पे-स्केल रू. 33,800 – 1,06,700 / – संदेय होगा । 

अगर आप भी राजस्थान जिला न्यायालय के द्वारा निकली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में आपको Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी सी गई है।

Rajasthan High Court Stenographer
Rajasthan High Court Stenographer

Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023- Overview

DepartmentRajasthan High Court (RHC)
Post NameStenographer(आशुलिपिक)
Total Post277
Job LocationRajasthan
Application Start Date01.08.2023
Application Last Date30.08.2023
Application ModeOnline
Official Websitehcraj.nic.in

Important Date

आधिकारिक सूचना के अनुसार ऊमीदवार Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 का फॉर्म 01.082023 से भर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक सूचना या इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें । अन्यथा आवेदन रद्द होने की जिम्मेवारी खुद आवेदक की होगी।

ActivityDates
Start Date for Apply Online01/08/2023
Last Date for Apply Online30/08/2023
Pay Fee Last Date31/08/2023

Age Limit

आधिकारिक सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को 01.01.2024 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए ।

CriteriaAge Limit
Minimum Age18 Years
Maximum Age40 Years
Age Relaxation applicable as per Rules.

Application Fee

आधिकारिक सूचना के अनुसार Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 में Stenographer पद हेतु उम्मीदवारों को सीधी भर्ती हेतु आवेदक द्वारा निम्न राशि परीक्षा शुल्क के रूप में देय होगी:– 

CategoryOnline Fee
UR / EBCRs. 700/-
Other StateRs. 700/-
OBC / EBC / EWSRs. 550/-
SC / ST / PWDRs. 450/-
Payment ModeOnline

Education Qualification

  • Must have passed the Senior Secondary Examination in Arts or Science or Commerce of the Rajasthan Board of Secondary Education or an Examination equivalent thereto recognized by the Government or any Higher Examination and;
  • Must possess a good working knowledge of Hindi as written in Devanagri script & of Rajasthani Dialects and;
  • Must have passed: “O” or Higher Level Certificate Course conducted by DOEACC under control of the Department of Electronics, Government of India; or
  • Computer Operator & Programming Assistant (COPA) / Data Preparation & Computer Software (DPCS) certificate organized under National / State council of Vocational Training Scheme; or
  • Diploma in Computer Science/ Computer Application from any university established by Law in India or from an institution recognized by the Government; or
  • Diploma in Computer Science & Engineering from a Polytechnic Institution recognized by the Government; or
  • Rajasthan State Certificate Course in Information Technology (RSCIT) Conducted by Vardhaman Mahaveer Open University, Kota under control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited; or
  • Senior Secondary School Examination with Computer Science as an optional subject; or
  • Any equivalent or higher qualification.

Post Details

Post NameAreaSubjectNo. of Post
Stenographer Grade IIINon-TSPHindi237
TSPHindi10
Non-TSPEnglish16
TSPEnglish3
Stenographer Grade IINon-TSPEnglish8
TSPEnglish3
Total277

Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 Selection Process

  • Competitive Examination for the posts of Stenographers Grade-III / Stenographers Grade-II shall consist of the subject given in two alternative Group A and B,
  • A Candidate shall be required to pass the subject group of the post applied and required to pass Group C compulsorily.

Scheme & Syllabus of Examination

Competitive Examination for the posts of Stenographers Grade-III/Stenographers Grade-II shall consist of the subject given in two alternative Groups A and B. A candidate shall be required to pass the subject group of the post applied and required to pass Group C compulsorily :-

Group A

English Shorthand Test:

PaperDurationDictation SpeedMarks
Dictation of Passage6 Min80 WPM100
Transcription and typing of Dictated passage in English on Computer50 Min

Group B

Hindi Shorthand Test:

PaperDurationDictation SpeedMarks
Dictation of Passage6 Min70 WPM100
Transcription and typing of Dictated passage in Hindi on Computer50 Min

Group C

Computer Test:

PaperDurationMarksMinimum Mark for SC / STMinimum Mark for Others
Speed Test10 Min502022.5
Efficiency Test10 Min502022.5

साक्षात्कार (INTERVIEW)

साक्षात्कार हेतु कुल रिक्तियों की संख्या के बराबर वरीयतानुसार अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के कोई अंक नहीं हैं । साक्षात्कार का एकमात्र उद्देश्य केवल यह सुनिश्चित करना है कि अभ्यर्थी इस सीमा तक ना हकलाता हो जिससे कि वह स्वयं द्वारा लिखे हुए को पढ़ने में असमर्थ हो। अभ्यर्थियों का अन्तिम चयन राजस्थान जिला न्यायालय लिपिकवर्गीय स्थापन नियम 1986 के नियम 22 के अन्तर्गत आयोजित साक्षात्कार के अध्यधीन होगा। 

Place, Month and Date of Examination

राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा परीक्षा जयपुर में आयोजित किए जाने की संभावना है। परीक्षा आयोजित किये जाने के स्थान, माह एवं दिनांक में परिवर्तन करने का अधिकार राजस्थान उच्च न्यायालय के पास सुरक्षित है। परीक्षा के माह व दिनांक के संबंध में सूचना पृथक से प्रसारित की जाएगी । 

 प्रवेश – पत्र (Admission Card) :-

राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा प्रवेश – पत्र अधिकृत वेबसाईट पर Upload किये जाएंगे तथा डाक से कोई प्रवेश-पत्र नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा की तिथि घोषित होने के उपरान्त अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र Upload किए जाने की सूचना अधिकृत वेबसाईट पर प्रसारित की जाएगीआवेदक अपने (i) User Name, (ii) Password एवं (iii) Captcha Code के आधार पर अपना प्रवेशपत्र वेबसाईट से Download कर सकेगा। 

Important Documents For Apply

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न कागजातों की जरूरत पद सकता है जो की इस प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. 10 वीं का Marksheet
  3. सर्टिफिकेट जिसके लिए आप आवेदन कर रहें है, उनका ।
  4. पासपोर्ट आकार का फोटो
  5. हस्ताक्षर

How To Apply For Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023

अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य है और आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हो। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व सभी इन्स्ट्रक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। आवेदन कैसे करना है? Video के माध्यम से देखने के लिए आप नीचे Important Link वाले Section से How To Apply वालें लिंक से देख्न ससकते हैं। जहां आपको Step By Step Registration से Print तक Full Process बताया गया है।

Step 1 – Registration

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले Official Website पर जाना होगा, जहां पर दिया गया Registration पर क्लिक कर Candidate Name, Father’s Name, Mother’s Name, Date of Birth, Email ID और Mobile Number दर्ज करें।

Step 2 – OTP Verification

उसके बाद दिया गया मोबाइल नंबर पर ईमेल आईडी पर भेजा गया सत्यापन कोड को दर्ज कर अपना ओटीपी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूर्ण करें।

Step 3 – File Application Form

अब अपने रजिस्टर ईमेल पर भेजा गया लॉगिन आईडी के मदद से अपना अकाउंट में लॉगिन करें। उसके बाद फॉर्म में पूछा गया Personal Details और Education Qualification, Age, को दर्ज कर Next करें।

Step 4 – Upload Photo And Signature

अब अभ्यर्थी को अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा।

Step 5 – Payment

इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया को पूर्ण करें। इस तरह आपका Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, जिसका प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram Group Click Here
Visit Our YouTube Channel Click Here
For More Job Update Click Here

सारांस:-

तो दोस्तों यह थी इस भर्ती की पूरी जानकारी मैं आशा करता हूं इस भर्ती की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अब जैसे ही इस भर्ती की कोई नई नोटिफिकेशन आती है तो मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले बताने की कोशिश करूंगा और हाँ हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ भर्ती की Latest Update समय पर मिल जाती है Telegram Channel का Link ऊपर Important Links वाले Section में दिया गया है।

उम्मीदवार के द्वरा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 के लिए आवेदन 01.08.2023 से शुरू होगा।

Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या है?

Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम 30 अगस्त 2023 है।

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 में कुल कितने पद हैं?

Rajasthan High Court StenographerRecruitment 2023 में कुल 277 पद हैं।

ये भी पढ़ें