Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024: Local Self Government Department ने 28-09-2024 को राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है और पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र 07-10-2024 से 06-11-2024 के बीच ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी जानकारियाँ इस आर्टिकल में पढ़ सकते है।
Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024: Overview
Article Name | Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024 |
Department | Local Self Government Department |
Post Name | Safai Karmachari |
Article Type | Live Update/ Lates Job |
No. of Posts | 23820 Posts |
Apply Dates | 07-10-2024 to 06-11-2024 |
Apply Mode | Online |
join Telegram | Click Here |
Official Website | lsg.urban.rajasthan.gov.in |
About- Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024
राजस्थान नगरपालिका (सफाई कर्मचारी सेवा) नियम, 2012 के अंतर्गत राज्य की 185 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के कुल 23820 रिक्त पदों पर निकायवार सीधी भर्ती हेतु इच्छुक, निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑन लाईन आवेदन पत्र (online Application from) आमंत्रित किये जाते है। सफाई कर्मचारी पद हेतु योग्यता, रिक्त पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क एवं निकायवार पदों का विवरण तथा अन्य विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट https://Isg.urban.rajashtan.gov.in/ पर उपलब्ध है। उक्त पदों हेतु अर्हता, आयु सीमा व अन्य विवरण निम्नानुसार है :-
Important Date
- Apply Mode: Online
- Application Start Date: 07-10-2024
- Application Last Date: 06-11-2024
Application Fee
- General: Rs. 600/-
- Reserved Category: Rs. 400/-
- PWD: Rs. 400/-
- Payment Mode: Online
Age Limit as on 01-10-2024
- Minimum Age: 18 Years
- Maximum Age: 40 Years
- Age relaxation is also applicable as per notification.
Eligibility Criteria
- आवेदन कर्ता की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं है।
- सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती पद हेतु योग्यता-
- अभ्यर्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केन्द्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केन्द्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा संस्थापित स्वायत्तशाषी संस्था / अर्द्ध सरकारी संस्थान में संवादकों, प्लेसमेन्ट एजेन्सियों के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम दिनांक तक आवश्यक है।
नोट:- अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर संबंधित आवेदक की नियुक्ति निरस्त करते हुए अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
Vacancy Details
सफाई कर्मचारी : 23,820 पद
नोट 1:- नगर निकाय अनुसार कुल पदों की संख्या जानने के लिए ऑफिसियल नोटिस चेक करें।
नोट 2:- पदों की संख्या को आवश्यकता अनुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
Character Certificate for Rajasthan Safai Karmachari Bharti
अभ्यर्थी को राजपत्रित अधिकारी या नगरपालिका के अध्यक्ष या विधानसभा / परिषद के सदस्य या संसद सदस्य, जो उसका संबंधी नहीं हो, से दो चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है, जो कि छः माह की अवधि में जारी किया गया हो।
Salary/ Pay Scale
राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार सफाई कर्मचारी का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-1 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के अनुसार देय होगा।
Nationality
- भारत का नागरिक हो, या
- नेपाल का प्रजाजन हो, या
- भूटान का प्रजाजन हो, या
- ऐसी तिब्बती शरणार्थी जो दिनांक 1-1-62 से पहले भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से आया था, या
- भारतीय मूल का व्यक्ति ने जो भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश कीनिया, युगान्ड़ा और संयुक्त तंजानिया गणराज्य (भूतपूर्व टंगानिया तथा जंजीबार), जाम्बिया, मालवी जैर और इथोपिया से भारत में स्थानान्तरण कर लिया हो ।
- नोट:- परन्तु शर्त यह है कि वर्ग (ख), (ग), (घ), (ड़) से संबंधित प्रार्थियों को भारत सरकार के गृह एवं न्याय विभाग द्वारा प्रदत्त पात्रता का वांछित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
Important Documents
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आइडी
- शैक्षणिक योग्यता
- अनुभव प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जाती प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- Character Certificate (चरित्र प्रमाण पत्र)
- हस्ताक्षर
- अन्य जरूरी दस्तावेज
Selection Process
नगरीय निकायवार विज्ञापित पदों हेतु प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यर्थियों का चयन निकाय पर गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार एवं प्रयोगिक परीक्षा आयोजित कर योग्यता / अनुभव परीक्षण के आधार पर किया जायेगा। जिसमें चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों की योग्यता / अनुभव का परीक्षण प्रयोगिक परीक्षा के द्वारा मौके पर सफाई संबंधित कार्य यथा रोड स्वीपिंग, नालों की सफाई आदि कार्य करवाकर किया जायेगा। भर्ती प्रक्रिया में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।
How to apply for Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024?
- आनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को विभाग के ऑनलाईन पोर्टल पर उपलब्ध Apply online link को click करें।
- अथवा एस. एस. ओ. पोर्टल से Login पर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा।
- On going Recruitment section के अंदर सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 का लिंक आयेगा जिस पर क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म पर आवेदन करना होगा।
- यहां यह महत्त्वपूर्ण हैं कि अभ्यर्थी का One Time Registation होना अनिवार्य हैं, ना होने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा One Time Registation किया जाना होगा। तत्पश्चात् भर्ती के लिए आवेदन करना होगा।
- प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, जन्म तिथि, लिंग एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी./ जनाधार कार्ड में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंटस अपलोड करने अनिवार्य होंगे।
Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
10th/ 12th Pass Jobs | Click Here |
Join our telegram | Click Here |
More Govt. jobs | Click Here |
What is the apply date for Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024?
Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024 apply date is 04/03/2024 to 24/03/2024.
What is the application fee for Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024?
Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024 application fee for UR is Rs. 600/-and for reserve category or Ph is Rs. 400/-.
How much vacancies are available in Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024?
There are total 24797 vacancies for Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024.