RPSC Junior Legal Officer Vacancy 2023 Apply Now

RPSC Junior Legal Officer Vacancy 2023: दोस्तों अगर आप भी LLB किए हुए है और जॉब की तलास में है तो हम आपके लिए एक बहुत हीं बेहतरीन जॉब की अपडेट ले कर आए हैं इस लेख के माध्यम से हम आपको एक ऐसे जॉब की अपडेट देने जा रहे है जो LLB पास पास वालों के लिए निकाली गई है। जिसकी आयोग ने आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दिया है।

जिसके तहत Junior Legal Officer के 140 रिक्त पदों को भरा जाना है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, RPSC Junior Legal Officer Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई 2023 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने जा रही है और 09 अगस्त 2023 को समाप्त होगी।

Latest Update – RPSC Junior Legal Officer Vacancy 2023
राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा Junior Legal Office के140 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। इक्षुक अभ्यर्थी 10 जुलाई 2023 से 09 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।
RPSC Junior Legal Officer

अगर आप भी राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा निकली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में आपको RPSC Junior Legal Officer Recruitment 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी सी गई है।

DepartmentRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameRPSC Junior Legal Officer
Total Post140
Job LocationRajasthan
Application Start Date10/07/2023
Application Last Date09/08/2023
Application ModeOnline
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी Notification No. 03 / EXAM / J. L. O. / EP-I/ 2023-24 के अनुसार पद के 140 रिक्त पदों को भरने के लिए 10 जुलाई 2023 से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि RPSC Junior Legal Officer Recruitment 2023 के तहत Junior Legal Officer पद के लिए आवेदन करने से पहले RPSC Junior Legal Officer Vacancy 2023 भर्ती अधिसूचना 2023 को ध्यान से पढ़ें। नीचे दिया गया लिंक से इसे डाउनलोड किया जा सकता है: –

RPSC Junior Legal Officer

Important Date

आधिकारिक सूचना के अनुसार ऊमीदवार RPSC Junior Legal Officer Vacancy 2023 का फॉर्म 10 जुलाई 2023 से भर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक सूचना या इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें । अन्यथा आवेदन रद्द होने की जिम्मेवारी खुद आवेदक की होगी।

  • Starting Date : 10/07/2023
  • Last Date 09/08/2023
  • Correction : Upto 19/08/2023
  • Exam Date : October 2023
  • Admit Card : Available Soon

Age Limit

आधिकारिक सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को 01.01.2024 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए एससी/ एसटी अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु सीमा के मामले में 5 साल तक की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में 5 साल तक की छूट एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में अधिकतम 10 वर्ष की छूट की अनुमति है।

  • Age Limit : 21-40 Years
  • Age Limit as on : 01/01/2024
  • The Age Relaxation Extra as per Rules

Application Fee

आधिकारिक सूचना के अनुसार Junior Legal Officer Recruitment 2023 में Junior Legal Officer पद हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600/- रूपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति / जनजाति/ ई.डब्लू.एस./ दिव्यांग / महिला उम्मीदवारों को प्रसंस्करण शुल्क से नीचे दी गयी है।

  • Gen / BC / EBC (CL) : 600/-
  • EBC / BC (NCL) / EWS : 400/-
  • SC / ST / PH (Divyang) : 400/-
  • Error Correction Charges : 500/-
  • Payment Mode : Online Mode

Mode Of Application

उम्मीदवारों को अपने आवेदन और प्रसंस्करण शुल्क (वर्ग वाइज़ रु/- ऑनलाइन जमा करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे इस अधिसूचना के अन्तर्गत पात्र है। ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वर दिनांक 10.07.2023 को सुबह 10.00 बजे खोला जायेगा एवं 09.08.20023 को शाम 5.00 बजे बन्द कर दिया जायेगा।

Education Qualification

1. Must be Law Graduate from a University established by Law in India or its equivalent with three years course of proficiency degree. 

2. Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani Culture. 

उक्त पद की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा ।

RPSC Junior Legal Officer Post Details

आयोग द्वारा विधि एवं विधिक कार्य विभाग के लिए गैर टीएसपी क्षेत्र हेतु राजस्थान विधिक ( राज्य एवं अधीनस्थ ) सेवा नियम, 1981 के अन्तर्गत एवं टीएसपी क्षेत्र हेतु राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अंतर्गत कनिष्ठ विधि अधिकारी Junior Legal Officer) के कुल 140 पदों (Non TSP – 134, TSP – 06 ) पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। पद स्थाई है तथा विभाग से प्राप्त कुल रिक्त पदों की संख्या (पदों की संख्या में कमी /वृद्धि की जा सकती है) एवं उनमें आरक्षित पदों की संख्या निम्नानुसार है :- 

Category Wise Vacancy Details

Post NameAreaGenOBCMBCEWSSCSTTotal
Junior Legal OfficerNon-TSP492806142116134
TSP01000000000506

पे-मैट्रिक्स लेवल L-10 (Grade Pay – 3600/-) नोट :- राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन ( Fix Pay) देय होगा ।

अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक / उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग / मोडरेशन / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा। संबंधित सेवा नियम के नियम 24 के अनुसार आयोग द्वारा उपयुक्त पाये गए अभ्यर्थियों के नाम राज्य सरकार / नियुक्ति प्राधिकारी को अनुशंसित किए जायेगें जो लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंको के योग के अनुसार तैयार की गई मेरिट (Merit ) के क्रम में व्यवस्थित होंगे। 

  • Written Exam
  • Interview
  • DV, Medical Exam

Syllabus for competitive examination for recruitment to the post of Junior Legal Officer

उक्त पदों से संबंधित सेवा नियम के नियम 23 के अनुसार परीक्षा प्रतियोगी परीक्षा के रूप में आयोजित की जायेगी। परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ली जायेगी । विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाईट पर पृथक से जारी किया जाएगा। दिनांक 10.07.2023 से दिनांक 09.08.2023 रात्रि 12-00 बजे तक । 

एवं उक्त पदों हेतु परीक्षा माह अक्टूबर, 2023 में आयोजित किये जाने की संभावना है। परीक्षा स्थान व तिथि के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जायेगा । 

RPSC Junior Legal Officer

Viva-Voce: Candidates who obtain such minimum qualifying marks in the written examination as may be fixed by the Commission in their discretion shall be summoned by them for an interview for a personality test which shall carry 25 marks. The Commission may in its discretion award grace marks upto one in each paper and upto three in the aggregate. The Commission may fix minimum qualifying marks in the written examination for the Scheduled Castes and the Scheduled Tribes candidates lower than what is prescribed for other candidates. The marks so awarded shall be added to the marks obtained in the written test by each candidate. 

Important Documents For Apply

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न कागजातों की जरूरत पद सकता है जो की इस प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. All Marksheet
  3. सर्टिफिकेट जिसके लिए आप आवेदन कर रहें है, उनका ।
  4. पासपोर्ट आकार का फोटो
  5. हस्ताक्षर

अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य है और आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हो। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व सभी इन्स्ट्रक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। आवेदन कैसे करना है? Video के माध्यम से देखने के लिए आप नीचे Important Link वाले Section से How To Apply वालें लिंक से देख्न ससकते हैं। जहां आपको Step By Step Registration से Print तक Full Process बताया गया है।

उम्मीदवारों को अपने आवेदन और आवेदन शुल्क (वर्ग वाइज़ /- रू ऑनलाइन जमा करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे इस अधिसूचना के अन्तर्गत पात्र है। ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वर दिनांक 10.07.2023 को सुबह 10.00 बजे खोला जायेगा एवं 09.08.20023 को शाम 5.00 बजे बन्द कर दिया जायेगा।

1. उक्त पद हेतु ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देशों (Instructions for Applicants ), विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेंवे। तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें। आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश (Instructions for Applicants) विज्ञापन का ही भाग / हिस्सा माना जायेगा । 

2. ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करना होगा। प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे। 

3. जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में OTR किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी एस. एस. ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर अपने OTR नंबर / संख्या के आधार पर ऑनलाईन आवेदन करें । 

4. अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration करने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। अतः OTR करने से पूर्व आधार / जनाधार / SSO प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानीपूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लेंवे। यदि इसमें कोई अन्तर है तो जनाधार कार्ड / आधार कार्ड / SSO ID की प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन (Correction) कराने के पश्चात ही OTR पंजीयन व आवेदन फॉर्म भरने की कार्यवाही करें। 

5. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन-पत्र क्रमांक (Application I.D.) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के Preview को आवेदन Submit नहीं माना जायेगा । 

6. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number या E-Mail पर सम्पर्क करें । 

7. आवेदक जिस श्रेणी के तहत् आवेदन करने हेतु पात्र है, उसी श्रेणी में ऑन-लाईन आवेदन करें। गलत सूचना देने / तथ्य छुपाने पर आयोग अभ्यर्थी पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होगा । 

8. राजस्थान राज्य के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग की क्रिमीलेयर श्रेणी के आवेदक तथा राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग (Creamy Layer and Non-Creamy Layer ) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अन्तर्गत आते हैं । अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा । 

9. अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के पश्चात् आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिन्ट आवश्यक रूप से निकाल लेंवे । 

10. आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रियानुसार ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाईन या ऑफलाईन / हाथ से भरा हुआ आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा । 

11. अभ्यर्थी आवेदन में आवेदन की अंतिम तिथि तक अर्जित सभी शैक्षणिक योग्यता / अनुभव का विवरण स्पष्टतः एवं आवश्यक तौर पर अंकित करें। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् ऐसी योग्यता / अनुभव विचारणीय नहीं होगा, यदि आवेदन में अंकन नहीं है। केवल आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् अर्जित शैक्षणिक योग्यता / अनुभव ही बाद में विचारणीय होंगे। 

ऑनलाईन आवेदन Submit किये जाने के पश्चात् यदि आवेदक को किसी प्रकार की त्रुटि का पता लगता है तो अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन में OTR Profile में दर्शाए गये स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग के अतिरिक्त अन्य त्रुटि संशोधन निम्नानुसार कर सकता है :- 

1. यदि कोई अभ्यर्थी अपने Online आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र की अंतिम दिनांक के पश्चात् 10 दिवस के भीतर निर्धारित शुल्क रूपये 500/- देकर Online संशोधन (आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशानुसार ) कर सकता है। इसके पश्चात् किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं ऐसी किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का ही होगा । 

2. आयोग द्वारा प्रथम घोषित परीक्षा आयोजन की तिथि से 45 दिवस पूर्व 10 दिन के लिए ऑनलाईन ऐडिट हेतु विकल्प खोला जायेगा जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी के फोटो, नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि एवं लिंग के अतिरिक्त अन्य संशोधन किये जा सकते है । 

3. किसी भी प्रकार के संशोधन के पश्चात् अभ्यथी को एस. एम. एस. के माध्यम से सूचित किया जायेगा एवं किए गए संशोधन की पुष्टि ओ.टी.पी. के माध्यम से की जायेगी । 

4. One Time Registration (OTR) लागू किये जाने के कारण ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग में किसी स्तर पर कोई संशोधन संभव नहीं होगा। 

5. सभी प्रकार के अनुमत संशोधन हेतु शुल्क 500 /- रूपये निर्धारित है। 

6. आयोग द्वारा परीक्षा आयोजन के पश्चात् किसी भी प्रकार का त्रुटि सुधार नहीं किया जायेगा । 

7. आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रिया के अतिरिक्त अन्य किसी भी तरह से कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जायेगा व उक्त ऑफलाईन / ऑनलाईन संशोधन तिथि उपरान्त कोई भी परिवर्तन करने हेतु अभ्यर्थी को कोई कानूनी अधिकार नहीं होगा। 

Apply Online Click Here (Active On 10.07.2023)
Official Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram Group Click Here
Visit Our YouTube Channel Click Here
For More Job Update Click Here

सारांस:-

तो दोस्तों यह थी इस भर्ती की पूरी जानकारी मैं आशा करता हूं इस भर्ती की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अब जैसे ही इस भर्ती की कोई नई नोटिफिकेशन आती है तो मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले बताने की कोशिश करूंगा और हाँ हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ भर्ती की Latest Update समय पर मिल जाती है Telegram Channel का Link ऊपर Important Links वाले Section में दिया गया है।

उम्मीदवार के द्वरा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-

RPSC Junior Legal Officer Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

Recruitment 2023 के लिए आवेदन 10 जुलाई 2023 से शुरू होगा।

RPSC Junior Legal Officer Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या है?

Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम 09अगस्त 2023 है।

RPSC Junior Legal Officer Recruitment 2023 में कुल कितने पद हैं?

Recruitment 2023 में कुल 140 पद हैं।

ये भी पढ़ें