RPSC RAS Vacancy 2023 – लो आ गया फॉर्म अब लें वर्दी और बने अधिकारी

RPSC RAS Vacancy 2023 – राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RPSC RAS Online Form 2023 का Full Notification जारी हो चुका है । राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) नियम, 1999 के अन्तर्गत एवं टीएसपी क्षेत्र हेतु राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ लिपिकवर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम, 2014 के अन्तर्गत राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के कुल 905 ( राज्य सेवाएं – 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं – 481 ) पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।

तो अगर आप भी RPSC RAS Vacancy 2023 का इंतज़ार कर रहे थे तो आपका इंतज़ार खत्म हुआ Finally RPSC RAS Recruitment 2023 का फॉर्म आ गया है। अगर आप RPSC RAS Vacancy 2023 का फॉर्म भरना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढे। इस लेख में RPSC RAS Recruitment 2023 के Regarding सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताई गई है।

RPSC RAS

RPSC RAS Vacancy 2023 Overview

RPSC RAS Recruitment 2023 की संक्षिप्त विवरण नीच टेबल मे बताई गई है –

DepartmentRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameCivil Service Post
Advt No.RPSC RAS 2023 Exam
No. of Vacancy905 Post
SalaryVarious Post Wise
Job LocationRajasthan
Apply ModeOnline
Apply Last Date31/07/2023
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

RPSC RAS Important Date

ऊमीदवार RPSC RAS Recruitment 2023 का फॉर्म 01 जुलाई 2023 से भर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व Notification या इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें । अन्यथा आवेदन रद्द होने की जिम्मेवारी खुद आवेदक की होगी।

  • Start Date for Apply Online: 01/07/2023
  • Last Date for Apply Online: 31/07/2023
  • RPSC RAS 2023 Exam Date: Sept. / Oct 2023

RPSC RAS Age Limit

ऊमीदवार का उम्र 01/01/2024 से Count किया जाएगा । अगर आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष है और अधिकतम 40 वर्ष है तो आप RPSC RAS Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने के योग्य है । नीचे टेबल में Category Wise Age Limit विस्तार पूर्वक बताई गई है।

  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: 40 Years
  • The Age Relaxation applicable as per Rules.
अभ्यर्थियों का वर्गअधिकतम आयु में देय
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष के लिएछूट 5 वर्ष
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला के लिए छूट 10 वर्ष
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग की महिला के लिए छूट 5 वर्ष

उक्त पदों का आयोग द्वारा पूर्व में वर्ष 2021 में विज्ञापन जारी किया गया था जिसके तहत आयु गणना का आधार दिनांक 01.01.2022 रखा गया था। तत्पश्चात् इन पदों का कोई विज्ञापन आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया। अतः जो अभ्यर्थी दिनांक 01.01.2024 को अधिकायु के होते हैं, उन्हें राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 23.09.2008 के अनुसार उपर्युक्त अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी।

RPSC RAS Application Fee

अगर आप RPSC RAS Vacancy 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको आपके Category के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा । ऊमीदवार को आवेदन शुल्क कितना देना होगा उनकी जानकारी नीचे दी गई है –

  • UR / Other State: Rs. 600/-
  • SC / ST / OBC / EWS: Rs. 400/-
  • Payment Mode: Online
अभ्यर्थियों का वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य (अनारक्षित) / पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर के अभ्यर्थी – रूपये 600/-
आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रिमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रिमीलेयर / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / सहरिया क्षेत्र) के अभ्यर्थी के लिए रूपये 400/-
दिव्यांगजनरूपये 400/-
  • राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जाएगा। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क देना होगा। 
  • जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में वन टाईम रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी भी एसएसओ आईडी द्वारा लॉग इन कर वन टाईम रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाकर उपर्युक्तानुसार निर्धारित एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवायें। 
RPSC RAS

RPSC RAS Education Qualification

उक्त पदों की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा । 

RPSC RAS Post Details

राज्य सेवाएं – 424 पद

सेवा का नामपदो की संख्या
राजस्थान प्रशासनिक सेवा67
राजस्थान पुलिस सेवा60
राजस्थान लेखा सेवा130
राजस्थान सहकारी सेवा46
राजस्थान नियोजन सेवा3
राजस्थान कारागार सेवा8
राजस्थान उद्योग सेवा11
राजस्थान राज्य बीमा सेवा14
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा1
राजस्थान परिवहन सेवा10
राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा55
राजस्थान श्रम कल्याण सेवा13
राजस्थान आबकारी (सामान्य शाखा) सेवा3
राजस्थान अल्प संख्यक मामलात सेवा3

अधीनस्थ सेवाएं – 481 पद

सेवा का नामपदो की संख्या
राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा1
राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा196
राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (TSP)7
राजस्थान तहसीलदार सेवा102
राजस्थान तहसीलदार सेवा (TSP)12
राजस्थान नियोजन अधीनस्थ सेवा3
राजस्थान उधोग अधीनस्थ सेवा11
राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा33
राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (TSP)4
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा48
राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा9
राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (TSP)2
राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी)10
राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) (TSP)1
राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा13
राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (TSP)1
राजस्थान अल्प संख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा6
राजस्थान अधीनस्थ सेवा ‘राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग’ (कनिष्ठ विपणन अधिकारी)22

RPSC RAS Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक / उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग / मोडरेशन / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा। संबंधित सेवा नियम के नियम 17 के अनुसार आयोग द्वारा उपयुक्त पाये गए अभ्यर्थियों के नाम राज्य सरकार / नियुक्ति प्राधिकारी को अनुशंसित किए जायेगें जो योग्यता (Merit) क्रम में व्यवस्थित होंगे।

RPSC RAS Exam Pattern

The Combined Competitive Examination will be held in two successive stages- 

  1. Preliminary Examination
  2. Main Examination

Preliminary examination

(i)Preliminary examination: The Preliminary Examination will consists of one paper which will be of objective type and carry a maximum of 200 marks. The examination is meant to serve as a screening test only. The Standard of the paper will be that of a Bachelor’s Degree Level. The marks obtained in the Preliminary Examination by the candidates, who are declared qualified for admission to Main Examination will not be counted for determining their final order of merit. 

SubjectMaximum MarkTime
General Knowledge & General Science 200Three hours 

 Main examination

(a) The number of candidates to be admitted to the Main Examination will be fifteen times the total approximate number of vacancies to be filled in the year through the examination but in the said range all those candidates who secure the same marks as may be fixed by the Commission for any lower range will be admitted to the Main Examination. 

Provided that, if the Commission is of the opinion that sufficient number of candidates belonging to reserved category are not available on the basis of general standard for appearing in the Main Examination, relaxed standard may be applied by the Commission for admitting candidates belonging to such reserved category so that sufficient number of candidates in that category are available to appear in the Main Examination. For this purpose, the zone of consideration of 15 times the total approximate number of vacancies shall stand relxed. However, candidates so additionaly qualified for the main examination will be eligible for selection to the posts reserved for respective categories only

Note:– For the purspose of this clause “reserved category” means any such category for which reservation, either horizontal or vertical is applicable. 

(aa) The Candidates appearing in the main examination shall be required to obtain minimum 10% marks in each paper and 15% marks in aggregate out of the total marks of all papers in the main examination to qualify for appearing in personality and viva voce examination.

( 1 ) That relaxation of 5% in such minimum marks shall be given to the candidates belonging to Scheduled Castes/Scheduled Tribes Categories. 

( 2 ) राजस्थान सिविल सेवा ( भूतपूर्व सैनिक का आमेलन) नियम, 1988 तथा राजस्थान दिव्यांगजन अधिकार नियम, 2018 में विहित प्रावधानानुसार भूतपूर्व सैनिकों 

एवं विशेष योग्यजन को न्यूनतम उत्तीर्णाकों में छूट / रियायत दी जायेगी । 

The written examination will consist of the following four papers which will be descriptive/analytical. A candidate must take all the papers listed below which will also consist of question paper of brief, medium, long answer and descriptive type questions. The standard of General Hindi and General English will be that of Sr. Secondary level. The time allowed for each paper shall be 3 hours. 

PapersMaximum Marks 
Paper IGeneral Studies-I200 
Paper II General Studies-II200 
Paper IIIGeneral Studies-III200 
Paper IVGeneral Hindi and General English 200 

 Personality and viva voce Examination

  • Candidates who obtain such minimum qualifying marks in the written test of the Main Examination, as may be fixed by the Commission in their discretion subject to clause (aa ) under sub-head (ii) Main Examination of head ( 1 ) Scheme of examination, shall be summoned by them for personality and viva voce examination which carries 100 marks. 

The Commission shall award marks to each candidate interviewed by them. In interviewing the candidates besides awarding marks in respect of character, personality, address, physique, marks shall also be awarded for the candidate’s knowledge of Rajasthani culture. However, for selection to the Rajasthan Police Service, candidates having ‘C’ Certificate of N.C.C. shall be given preference. The marks so awarded shall be added to the marks obtained in the written test by each such candidate. 

General Instructions

(i) All papers shall be answered either in Hindi or in English, but no candidate shall be permitted to answer any one paper partly in Hindi and partly in English unless specifically allowed to do so. 

(ii) If a candidate’s handwriting is not easily legible, a deduction will be made on this account from the total marks otherwise accruing to him.

(iii) Credit will be given for orderly, effective and exact expression combined with due economy of words in all subjects of examination.

 Syllabus and scope of the papers

The syllabus and scope of each paper for the examination will be as prescribed by the Commission from time to time and will be intimated to the candidates within the stipulated time in the manner as the Commission deems fit.

How To Apply For RPSC RAS

1. उक्त पद हेतु ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर आना होगा जो इस प्रकार होगा –

RPSC RAS

आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देशों ( Instructions for Applicants ), विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेंवे। तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें। आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश (Instructions for Applicants) विज्ञापन का ही भाग / हिस्सा माना जायेगा। 

2. ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करना होगा। प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई. डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे। 

3. जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में OTR किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर अपने OTR नंबर / संख्या के आधार पर ऑनलाईन आवेदन करें। 

4. अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration करने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। अत: OTR करने से पूर्व आधार / जनाधार / SSO प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानीपूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लेंवे। यदि इसमें कोई अन्तर है तो जनाधार कार्ड / आधार कार्ड / SSO ID की प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन (Correction) कराने के पश्चात ही OTR पंजीयन आवेदन फॉर्म भरने की कार्यवाही करें। 

5. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन-पत्र क्रमांक (Application I. D. ) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के Preview को आवेदन Submit नहीं माना जायेगा । 

6. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number या E-Mail पर सम्पर्क करें । 

7. आवेदक जिस श्रेणी के तहत् आवेदन करने हेतु पात्र है, उसी श्रेणी में ऑन-लाईन आवेदन करें। गलत सूचना देने / तथ्य छुपाने पर आयोग अभ्यर्थी पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होगा । 

8. राजस्थान राज्य के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग की क्रिमीलेयर श्रेणी के आवेदक तथा राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग (Creamy Layer and Non-Creamy Layer ) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अन्तर्गत आते हैं। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा । 

9. अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के पश्चात् आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिन्ट आवश्यक रूप से निकाल लेंवे। 

10. आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रियानुसार ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाईन या ऑफलाईन / हाथ से भरा हुआ आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा । 

11. अभ्यर्थी आवेदन में आवेदन की अंतिम तिथि तक अर्जित सभी शैक्षणिक योग्यता / अनुभव का विवरण स्पष्टतः एवं आवश्यक तौर पर अंकित करें। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् ऐसी योग्यता / अनुभव विधारणीय नहीं होगा, यदि आवेदन में अंकन नहीं हैकेवल आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् अर्जित शैक्षणिक योग्यता / अनुभव ही बाद में विचारणीय होंगे। 

How To Edit/Correction in RPSC RAS Form

ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन संबंधी सूचना :- ऑनलाईन आवेदन Submit किये जाने के पश्चात् यदि आवेदक को किसी प्रकार की त्रुटि का पता लगता है तो अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन में OTR Profile में दर्शाए गये स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग के अतिरिक्त अन्य त्रुटि संशोधन निम्नानुसार कर सकता है:- 

1. यदि कोई अभ्यर्थी अपने Online आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र की अंतिम दिनांक के पश्चात् 10 दिवस के भीतर निर्धारित शुल्क रूपये 500/- देकर Online संशोधन ( आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशानुसार ) कर सकता है। इसके पश्चात् किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं ऐसी किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का ही होगा। 

2. आयोग द्वारा प्रथम घोषित परीक्षा आयोजन की तिथि से 45 दिवस पूर्व 10 दिन के लिए ऑनलाईन ऐडिट हेतु विकल्प खोला जायेगा जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी के फोटो, नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि एवं लिंग के अतिरिक्त अन्य संशोधन किये जा सकते है । 

3. किसी भी प्रकार के संशोधन के पश्चात् के पश्चात् अभ्यथी को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित किया जायेगा एवं किए गए संशोधन की पुष्टि ओ.टी.पी. के माध्यम से की जायेगी। 

4. One Time Registration (OTR) लागू किये जाने के कारण ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग में किसी स्तर पर कोई संशोधन संभव नहीं होगा। 

5. सभी प्रकार के अनुमत संशोधन हेतु शुल्क 500 /- रूपये निर्धारित है। 

6. आयोग द्वारा परीक्षा आयोजन के पश्चात् किसी भी प्रकार का त्रुटि सुधार नहीं किया जायेगा । 

7. आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रिया के अतिरिक्त अन्य किसी भी तरह से कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जायेगा व उक्त ऑफलाईन / ऑनलाईन संशोधन तिथि उपरान्त कोई भी परिवर्तन करने हेतु अभ्यर्थी को कोई कानूनी अधिकार नहीं होगा । 

सारांस

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको RPSC RAS Vacancy 2023 का सम्पूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक मिल चुकी होगी। कोई भी Doubt हो कमेन्ट कर सकते हैं । और हाँ दोस्तों हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ आपको Latest Update सबसे पहले दी जाती है ।

Important Link

Apply OnlineClick Here ( Active On 01/07/2023)
Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
10th/12th pass jobsClick Here
More Govt. JobsClick Here
Join our Telegram ChannelClick Here

ऊमीदावर के द्वरा अक्सर पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल :-

RPSC RAS Online Form कब से शुरू होगा ?

RPSC RAS Online Form 01/07/2023 से शुरू होगा ।

RPSC RAS 2023 Recruitment 2023 में कुल कितना पद है ?

RPSC RAS Recruitment 2023 में कुल 905 पद रिक्त है।

RPSC RAS का Exam कब होगा ?

RPSC RAS का Exam Sept. / Oct 2023 में होने की संभावना है

ये भी पढ़ें