RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023- 10वीं और ITI पास वालों के लिए रेलवे में शानदार भर्ती

RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023: दोस्तों अगर आप भी 10वीं पास है और जॉब की तलास में है तो हम आपके लिए एक बहुत हीं बेहतरीन जॉब की अपडेट ले कर आए हैं इस लेख के माध्यम से हम आपको एक ऐसे जॉब की अपडेट देने जा रहे है जो 10 वीं पास और ITI पास वालों के लिए निकली गई है। जिसकी आयोग ने आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दिया है।

जिसके तहत ITI Apprentice के 904 रिक्त पदों को भरा जाना है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 जुलाई 2023 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने जा रही है और 02 अगस्त 2023 को समाप्त होगी।

Latest Update – RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023
RRC SWR के द्वारा ITI Apprentice के 463 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। इक्षुक अभ्यर्थी 03 जुलाई 2023 से 02 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।

अगर आप भी RRC SWR के द्वारा निकली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में आपको RRC SWR ITI Apprentice Recruitment 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी सी गई है।

RRC SWR ITI Apprentice

RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023- Overview

RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023 की संक्षिप्त विवरण नीचे टेबल में बताई गई है –

DepartmentSouth Western Railway
Post NameITI Apprentice
Total Post904
Application Start Date03-07-2023
Application Last Date02-08-2023
Application ModeOnline
Official Websitehttps://swr.indianrailways.gov.in

RRC SWR द्वारा जारी Notification No. SWR/RRC/Act Appr/01/2023 के अनुसार ITI Apprentice के 463 रिक्त पदों को भरने के लिए 03 जुलाई 2023 से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023 के तहत ITI Apprentice पद के लिए आवेदन करने से पहले RRC SWR ITI Apprentice भर्ती अधिसूचना 2023 को ध्यान से पढ़ें। नीचे दिया गया लिंक से इसे डाउनलोड किया जा सकता है: –

important Date

आधिकारिक सूचना के अनुसार ऊमीदवार RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023 का फॉर्म 03 जुलाई 2023 से भर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक सूचना या इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें । अन्यथा आवेदन रद्द होने की जिम्मेवारी खुद आवेदक की होगी।

  • Starting Date : 03/07/2023
  • Last Date : 02/08/2023
  • Merit List : Available Soon
  • DV Date : Available Soon

age limit

आधिकारिक सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को 02/08/2023 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए एससी/ एसटी अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु सीमा के मामले में 5 साल तक की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में सात तक की छूट एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में अधिकतम 10 वर्ष की छूट की अनुमति है।

  • Age Limit : 15-24 Years
  • Age Limit as on : 02/08/2023
  • The Age Relaxation Extra as per Rules

Application Fee

आधिकारिक सूचना के अनुसार RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023 में ITI Apprentice पद हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100/- रूपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति / जनजाति/ ई.डब्लू.एस./ दिव्यांग / महिला उम्मीदवारों को प्रसंस्करण शुल्क से छूट दी गयी है।

  • General / OBC : 100/-
  • SC / ST / EWS / PH : 0/-
  • All Female Category : 0/-
  • Payment Mode : Online Mode

Mode of Application

उम्मीदवारों को अपने आवेदन और प्रसंस्करण शुल्क (100 /- रू ऑनलाइन जमा करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे इस अधिसूचना के अन्तर्गत पात्र है। ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वर दिनांक 03.07.2023 को सुबह 10.00 बजे खोला जायेगा एवं 02.08.2023 को शाम 5:00 बजे बन्द कर दिया जायेगा।

Qualification

आधिकारिक सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को अधिसूचना जारी होने की तारीख को अधिसूचित ट्रेड में आईटीआई के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको सहित हाई स्कूल 10 वीं की निर्धारित योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • 10th Class Passed (50% Marks)
  • ITI Certificated in the Related Trade

Division wise vacancy details

Division NameTotal Post
Hubballi Division237
Carriage Repair Workshop, Hubballi217
Bengaluru Division230
Mysuru Division177
Central Workshop, Mysure43
Total904

RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023: Selection process

अप्रेन्टिस अधिनियम 1961 के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार किया जाएगा जो मैट्रिक (न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ और आईटीआई परीक्षा दोनों में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किये गये प्रतिशत के औसत के आधार पर तैयार किया जाएगा।

अभ्यर्थी एक से अधिक ईकाई / स्थान का चयन कर सकते हैं। यदि उसकी योग्यता के आधार पर पहली पसंद वाली इकाई आवंटित नहीं हो पाती है तो उसे बाद की पंसद वाली इकाई आवंटित की जायेगी अभ्यर्थियों को गोरखपुर में प्रलेख सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और उन्हें प्रलेख सत्यापन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र निर्धारित फार्मेट में मेडिकल सर्टिफिकेट, 04 अदद पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, सभी मूल प्रमाणपत्र और प्रशंसापत्र तथा उनकी छायाप्रति लाना होगा प्रलेख सत्यापन के बाद पात्र उम्मीदवारों का आदित माल यूनिट में प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा।

  • Merit List
  • Document Verification
  • Medical Test

Physical Eligibility

अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानक- 

शारीरिक मानक प्रलेख सत्यापन के लिए बुलाए गए चयनित अभ्यर्थियों को संलग्न निर्धारित प्रारूप पर प्राधिकृत चिकित्साधिकारी द्वारा जारी किया गया मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा (प्रारूप संलग्न है) दिव्यांग की पात्रता रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों द्वारा शासित होगी।

Important Documents For Apply

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न कागजातों की जरूरत पद सकता है जो की इस प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. 10 वीं का Marksheet
  3. सर्टिफिकेट जिसके लिए आप आवेदन कर रहें है, उनका ।
  4. पासपोर्ट आकार का फोटो
  5. हस्ताक्षर

How To Apply For RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023

अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य है और आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हो। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व सभी इन्स्ट्रक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। आवेदन कैसे करना है? Video के माध्यम से देखने के लिए आप नीचे Important Link वाले Section से How To Apply वालें लिंक से देख्न ससकते हैं। जहां आपको Step By Step Registration से Print तक Full Process बताया गया है।

उम्मीदवारों को अपने आवेदन और आवेदन शुल्क (100 /- रू ऑनलाइन जमा करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे इस अधिसूचना के अन्तर्गत पात्र है। ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वर दिनांक 03.07.2023 को सुबह 10.00 बजे खोला जायेगा एवं 02.08.2023 को शाम 5.00 बजे बन्द कर दिया जायेगा।

Step 1 – Registration

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले Official Website पर जाना होगा, जहां पर दिया गया Registration पर क्लिक कर Candidate Name, Father’s Name, Mother’s Name, Date of Birth, Email ID और Mobile Number दर्ज करें।

Step 2 – OTP Verification

उसके बाद दिया गया मोबाइल नंबर पर ईमेल आईडी पर भेजा गया सत्यापन कोड को दर्ज कर अपना ओटीपी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूर्ण करें।

Step 3 – File Application Form

अब अपने रजिस्टर ईमेल पर भेजा गया लॉगिन आईडी के मदद से अपना अकाउंट में लॉगिन करें। उसके बाद फॉर्म में पूछा गया Personal Details और Education Qualification, Age, को दर्ज कर Next करें।

Step 4 – Upload Photo And Signature

अब अभ्यर्थी को अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा।

Step 5 – Payment

इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया को पूर्ण करें। इस तरह आपका RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, जिसका प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram Group Click Here
Visit Our YouTube Channel Click Here
For More Job Update Click Here

सारांस:-

तो दोस्तों यह थी इस भर्ती की पूरी जानकारी मैं आशा करता हूं इस भर्ती की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अब जैसे ही इस भर्ती की कोई नई नोटिफिकेशन आती है तो मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले बताने की कोशिश करूंगा और हाँ हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ भर्ती की Latest Update समय पर मिल जाती है Telegram Channel का Link ऊपर Important Links वाले Section में दिया गया है।

उम्मीदवार के द्वरा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-

RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन 03 जुलाई 2023 से शुरू होगा।

RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या है?

RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम 02/08/2023 है।

RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023 में कुल कितने पद हैं?

RRC SWR ITI Apprentice Vacancy 2023 में कुल 904 पद हैं।

ये भी पढ़ें