RSMSSB Agriculture Supervisor Vacancy 2023 – कृषि पर्यवेक्षक की सीधी भर्ती

RSMSSB Agriculture Supervisor Vacancy 2023: कृषि विभाग राजस्थान के लिये राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अन्तर्गत निम्नलिखित पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र ( Online Application Form ) आमंत्रित किये जाते हैं:- 

कृषि विभाग राजस्थान आई भर्ती जिसके तहत कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) के 430 रिक्त पदों को भरा जाना है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, RSMSSBRSMSSB Agriculture Supervisor Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2023 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने जा रही है और 13 अगस्त 2023 को समाप्त होगी।

अगर आप भी कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) राजस्थान के द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में आपको RSMSSB Agriculture Supervisor Vacancy 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी सी गई है।

Agriculture Supervisor

RSMSSB Agriculture Supervisor Vacancy 2023 – Overview

DepartmentRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post Nameकृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor)
Total Post430
Job LocationRajasthan
Application Start Date15.07.2023
Application Last Date13.08.2023
Application ModeOnline
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in

Important Date

ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 15.07.2023 से दिनांक 13.08.2023 को रात्रि 23.59 बजे तक बोर्ड की वेबसाईट पर भरें जा सकते है (इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगा) | आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करे ।

  • Starting Date : 15/07/2023
  • Last Date 13/08/2023 11:59 PM
  • Correction : Upto 20/08/2023
  • Exam Date : 21/10/2023
  • Admit Card : Available Soon

Age Limit

आवेदक 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, परन्तु “जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जावेगा, किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नही दी जावेगी ।

आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 02 वर्ष की और छूट दी जाएगी। उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी:- 

(क) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान के मूल निवासी है, के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी । 

(ख) सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी । 

(ग) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान की मूल निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी ।

Application Fee

कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration) ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाईन जमा करावें । 

  • Gen / OBC / EBC (CL) : 600/-
  • EBC / OBC (NCL) / EWS : 400/-
  • SC / ST / PH (Divyang) : 400/-
  • Error Correction Charges : 300/-
  • Payment Mode : Online Mode

Salary:-

वेतनमान:- राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार कृषि पर्यवेक्षक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-5 निर्धारित है । परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा ।

RSMSSB Agriculture Supervisor Qualification

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. एस. सी. (कृषि) या बी. एस. सी. (कृषि-उद्यान) ऑनर्स अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 योजना के अधीन कृषि के साथ सीनियर माध्यमिक या पुरानी योजना के अधीन कृषि के साथ उच्च माध्यमिक।

और 

(ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान । 

Post Details

Post NameAreaTotal Post
Agriculture Supervisor Non-TSP385
TSP45

RSMSSB Agriculture Supervisor Selection Process

The Selection Process for RSMSSB Agriculture Supervisor Vacancy 2023 includes the following Stages:-

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Date

परीक्षा आयोजन :- कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) के पदों की भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा संभावित दिनांक 21 अक्टूबर, 2023 को आवंटित परीक्षा केन्द्रो पर करवाई जायेगी । इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी। बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है। 

RSMSSB Agriculture Supervisor Admit Card

प्रवेश पत्र:– बोर्ड द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाईट के माध्यम से ही आनॅलाईन प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे। बोर्ड द्वारा डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। बोर्ड की वेबसाईट पर प्रवेश पत्र जारी किये जाने की सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाईट के माध्यम से जारी की जाएगी। आवेदक अपना प्रवेश-पत्र वेबसाईट से प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र क्रमांक एवं जन सुविधा (C.S.C) पर फीस जमा कराने का टोकन नम्बर ध्यान मे रखे । उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधा के आधार पर प्रवेश – पत्र सम्बन्धी सूचना आवेदक के ई-मेल आईडी (E-mail ID) एवं मोबाइल नम्बर पर भेजी जा सकती है । 

RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Pattern

कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षा की स्कीम निम्न प्रकार से होगी :- 

RSMSSB Agriculture Supervisor

नोट :- 

1. वैकल्पिक प्रकार का एक प्रश्नपत्र होगा । 

2. अधिकतम पूर्णांक 300 अंक होगा । 

3. प्रश्नपत्र में प्रश्नों की संख्या 100 होगी । 

4. प्रश्नपत्र की अवधि 2.00 घण्टें की होगी । 

5. प्रत्येक प्रश्न के 3 अंक होंगे । 

6. प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/3 ऋणात्मक भाग काटा जावेगा । 

RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus

भाग — I : सामान्य हिन्दी 

प्रश्नों की संख्या : 15 

पूर्णांक: 45 

1. दिये गये शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद | 

2. उपसर्ग एवं प्रत्यय– इनके संयोग से शब्द – संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक् करना, इनकी पहचान । 

3. समस्त (सामासिक) पद् की रचना करना, समस्त ( सामासिक) पद का विग्रह करना । 

4. शब्द युग्मों का अर्थ भेद । 

5. पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द | 

6. शब्द शुद्धि – दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना । 

7. वाक्य शुद्धि – वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोडकर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणिक अशुद्धियों का शुद्धिकरण । 

8. वाक्यांश के लिये एक उपयुक्त शब्द । 

9. पारिभाषिक शब्दावली – प्रशासन से सम्बन्धित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिन्दी शब्द | 

10. मुहावरे – वाक्यों में केवल सार्थक प्रयोग अपेक्षित है। 

11. लोकोक्ति – वाक्यों में केवल सार्थक प्रयोग अपेक्षित है। 

भाग – II: राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति 

प्रश्नों की संख्या : 25

पूर्णांक: 75 

1. राजस्थान की भौगोलिक संरचना भौगोलिक विभाजन, जलवायु, प्रमुख पर्वत, नदियां, मरूस्थल एवं फसलें । 

2. राजस्थान का इतिहास –

(i) सभ्यताएं – कालीबंगा एवं आहड़

(ii) प्रमुख व्यक्तित्व – महाराणा कुंभा, महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप, राव जोधा, राव मालदेव, महाराजा जसवंतसिंह, वीर दुर्गादास, जयपुर के महाराजा मानसिंह – प्रथम, सवाई जयसिंह, बीकानेर के महाराजा गंगासिंह इत्यादि । राजस्थान के प्रमुख साहित्यकार, लोक कलाकार, संगीतकार, गायक कलाकार, खेल एवं खिलाडी इत्यादि । 

3. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में राजस्थान का योगदान एवं राजस्थान का एकीकरण । 

4. विभिन्न राजस्थानी बोलियां, कृषि, पशुपालन क्रियाओं की राजस्थानी शब्दावली । 

5. कृषि, पशुपालन एवं व्यावसायिक शब्दावली । 

6. लोक देवी-देवता – प्रमुख संत एवं सम्प्रदाय । 

7. प्रमुख लोक पर्व, त्योहार, मेले – पशुमेले । 

8. राजस्थानी लोक कथा, लोक गीत एवं नृत्य, मुहावरे, कहावतें, फड, लोक नाट्य, लोक वाद्य एवं कठपुतली कला । 

9. विभिन्न जातियां – जन जातियां । 

10. स्त्री – पुरूषों के वस्त्र एवं आभूषण । 

11. चित्रकारी एवं हस्तशिल्पकला – चित्रकला की विभिन्न शैलियां, भित्ति चित्र, प्रस्तर शिल्प, काष्ठ कला, मृदमाण्ड (मिट्टी) कला, उस्ता कला, हस्त औजार, नमदे – गलीचे आदि । 

12. स्थापत्य – दुर्ग, महल, हवेलियां, छतरियां, बावडियां, तालाब, मंदिर-मस्जिद आदि । 

13. संस्कार एवं रीति रिवाज । 

14. धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थल । 

III : शस्य विज्ञान 

प्रश्नों की संख्या : 20

पूर्णांक: 60 

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति, कृषि एवं कृषि सांख्यिकी का सामान्य ज्ञान । राज्य में कृषि, उद्यानिकी एवं पशुधन का परिदृश्य एवं महत्व | राजस्थान की कृषि एवं उद्यानिकी उत्पादन में मुख्य बाधाऐं । राजस्थान के जलवायुवीय खण्ड, मृदा उर्वरता एवं उत्पादकता । क्षारीय एवं उसर भूमियां, अम्लीय भूमि एवं इनका प्रबन्धन । 

राजस्थान में मृदाओं का प्रकार, मृदा क्षरण, जल एवं मृदा संरक्षण के तरीके, पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व, उपलब्धता एवं स्त्रोत, राजस्थानी भाषा में परम्परागत शस्य क्रियाओं की शब्दावली । जीवांश खादों का महत्व, प्रकार एवं बनाने की विधियां तथा नत्रजन, फास्फोरस, पोटेशियम उर्वरक, एकल, मिश्रित एवं योगिक उर्वरक एवं उनके प्रयोग की विधियां । फसलोत्पादन में सिंचाई का महत्व, सिंचाई के स्त्रोत, फसलों की जल मांग एवं प्रभावित करने वाले कारक ।

सिंचाई की विधियां विशेषतः फव्वारा, बून्द – बून्द रेनगन आदि । सिंचाई की आवश्यकता, समय एवं मात्रा । जल निकास एवं इसका महत्व, जल निकास की विधियां । राजस्थान के संदर्भ में परम्परागत सिंचाई से संबंधित शब्दावली । मृदा परीक्षण एवं समस्याग्रस्त मृदाओं का सुधार । साईजेल, हे – मेकिंग, चारा संरक्षण | 

खरपतवार – विशेषताऐं, वर्गीकरण, खरपतवारों से नुकसान, खरपतवार नियंत्रण की विधियां, राजस्थान की मुख्य फसलों में खरपतवारनाशी रसायनों से खरपतवार नियंत्रण । खरतपवारों की राजस्थानी भाषा में शब्दावली । निम्न मुख्य फसलो के लिए जलवायु, मृदा, खेत की तैयारी, किस्में, बीज उपचार, बीज दर, बुवाई समय, उर्वरक, सिंचाई, अन्तराशस्यन, पौध संरक्षण, कटाई – मढाई, भण्डारण एवं फसल चक्र की जानकारी:- 

अनाज वाली फसले – मक्का, ज्वार, बाजरा, धान, गेहूं एवं जौ । 

दाले – मूंग, चॅवला, मसूर, उड़द, मोठ, चना एवं मटर । 

तिलहनी फसले – मूंगफली, तिल, सोयाबीन, सरसों, अलसी, अरण्डी, सूरजमुखी एवं तारामीरा । 

रेशेदार फसले –  कपास । 

चारे वाली फसले-  बरसीम रिजका एवं जई । 

मसाले वाली फसले सौंफ, मैथी, जीरा एवं धनिया । 

नकदी फसले – ग्वार एवं गन्ना । 

उत्तम बीज के गुण, बीज अंकुरण एवं इसको प्रभावित करने वाले कारक, बीज वर्गीकरण, मूल केन्द्रक बीज, प्रजनक बीज, आधार बीज, प्रमाणित बीज ।

शुष्क खेती – महत्व, शुष्क खेती की तकनीकी। मिश्रित फसल, इसके प्रकार एवं महत्व। फसल चक्र – सिद्धान्त। राजस्थान के संदर्भ में कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी । अनाज एवं बीज का भण्डारण । 

भाग — IV : उद्यानिकी 

प्रश्नों की संख्या : 20

पूर्णांक: 60 

उद्यानिकी फलों एवं सब्जियों का महत्व, वर्तमान स्थिति एवं भविष्य । फलदार पौधों की नर्सरी प्रबन्धन । पादप प्रवर्धन, पौध रोपण। फलोद्यान के स्थान का चुनाव एवं योजना । उद्यान लगाने की विभिन्न रेखांकन विधियां । पाला, लू एवं अफलन जैसी मौसम की विपरीत परिस्थितियां एवं इनका समाधान । फलोद्यान में विभिन्न पादप वृद्धि नियंत्रकों का प्रयोग । सब्जी उत्पादन की विधियां एवं सब्जी उत्पादन में नर्सरी प्रबन्धन । 

राजस्थान में जलवायु, मृदा, उन्नत किस्में, प्रवर्धन विधियां, जीवांश खाद व उर्वरक, सिंचाई, कटाई, उपज, प्रमुख कीट एवं बीमारियां एवं इनका नियंत्रण सहित निम्न उद्यानिकी फसलों की जानकारी – आम, नीम्बू वर्गीय फल, अमरूद, अनार, पपीता, बेर, खजूर, आंवला, अंगूर, लहसूवा, बील, टमाटर, प्याज, फूल गोभी, पत्ता गोभी, भिण्डी, कद्दू वर्गीय सब्जियां, बैंगन, मिर्च, लहसून, मटर, गाजर, मूली, पालक । फल एवं सब्जी परीरक्षण का महत्व, वर्तमान स्थिति एवं भविष्य, फल परीरक्षण के सिद्धान्त एवं विधियां । डिब्बाबन्दी, सुखाना एवं निर्जलीकरण की तकनीक व राजस्थान में इनकी परम्परागत विधियां। फलपाक (जैम), अवलेह (जेली), केन्डी, शर्बत, पानक (स्क्वेश) आदि को बनाने की विधियां । 

औषधीय पौधों व फूलों की खेती का राजस्थान के संदर्भ में सामान्य ज्ञान । राजस्थान के संदर्भ में उद्यान विभाग की महत्वपूर्ण योजनाएं। 

भाग – V: पशुपालन

प्रश्नों की संख्या : 20

पूर्णांक: 60 

पशुपालन का कृषि में महत्व | पशुधन का दूध उत्पादन में महत्व एवं प्रबन्धन । निम्न पशुधन नस्लों की विशेषताऐं, उपयोगिता व उत्पति स्थान का सामान्य ज्ञान :- 

गाय – गीर, थारपारकर, नागौरी, राठी, जर्सी, होलिस्टन फ्रिजीयन, मालवी, हरियाणा, मेवाती ।

भैंस – मुर्रा, सूरती, नीली रावी, भदावरी, जाफरवादी, मेहसाना । 

बकरी – जमनापारी, बारबरी, बीटल, टोगनबर्ग । 

भेड़ – मारवाडी, चोकला, मालपुरा, मेरीनो, कराकुल, जैसलमेरी, अविवस्त्र, अविकालीन ।

ऊंट प्रबन्धन, पशुओं की आयु गणना । 

सामान्य पशु औषधियों के प्रकार, उपयोग, मात्रा तथा दवाईयां देने का तरीका । 

जीवाणुरोधक – फिनाईल, कार्बोलिक एसिड, पोटेशियम परमेगनेट (लाल दवा), लाईसोल

विरेचक – मेग्नेशियम सल्फेट (मैकसल्फ), अरण्डी का तेल । 

उत्तेजक – एल्कोहल, कपूर । 

कृमिनाशक – नीला थोथा, फिनोविस । 

मर्दन तेल – तारपीन का तेल । 

राजस्थान के पशुओं की मुख्य बीमारियों के कारक, लक्षण तथा उपचार पशु – प्लेग, खुरपका-मुंहपका, लगड़ी, एन्थ्रेक्स, गलघोटू थनेला रोग, दुग्ध बुखार, रानीखेत, मुर्गियों की चेचक, मुर्गियों की खूनीपेचिस । 

दुग्ध उत्पादन, दुग्ध एवं खीस संघटन, स्वच्छ दुग्ध उत्पादन, दुग्ध परिरक्षण, दुग्ध परीक्षण एवं गुणवत्ता । दुग्ध वसा को ज्ञात करना, आपेक्षित घनत्व, अम्लता तथा क्रीम पृथक्करण की विधि तथा यंत्रों की आवश्यकता एवं दही, पनीर व घी बनाने की विधि | दुग्धशाला के बरतनों की सफाई एवं जीवाणु रहित करना । राजस्थान के संदर्भ में पशुपालन क्रियाओं एवं गतिविधियों से संबंधित शब्दावली।

How To Apply For RSMSSB Agriculture Supervisor Vacancy 2023

1. ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड के ऑनलाईन पोर्टल http://rsmssb.rajasthan.gov.in अथवा http://rssb.rajasthan.gov.in Recruitment Advertisement Apply online link Click कर अथवा एस.एस.ओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से Login करने के उपरांत Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा।

इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक करेगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है तो अभ्यर्थी को सर्वप्रथम OTR (One Time Registration ) टैब पर अपनी Unreserved (UR ), एवं Reserved (EWS/OBC-NC/ MBC-NC/SC/ST/SAH) Category दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य का विवरण दर्ज करके शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी को OTR (One Time Registration) के समय भरी गई Category दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य के अनुरूप ही Options ही भरने हेतु मिलेंगें । अतः अभ्यर्थी OTR (One Time Registration) प्रक्रिया को सावधानी से भरें।

OTR प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी SSO के माध्यम से आवेदन कर सकेगा । आवेदन पत्र में उसके द्वारा OTR में दर्ज की गई सूचनाऐं, प्रदर्शित रहेगी एवं उसमें संशोधन नहीं किया जा सकेगा। अन्य सभी सूचनाऐं अभ्यर्थी को सावधानी पूर्वक भरनी होगी।

आवेदन पत्र को Final Submit करते ही अभ्यर्थी का ऑनलाईन आवेदन क्रमांक जनरेट हो जायेगा। अभ्यर्थी को इस ऑनलाईन आवेदन पत्र का प्रिन्ट अपने पास सुरक्षित रख लेना चाहिए ।

2. अभ्यर्थी एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवाने हेतु अन्य किसी अन्य पोर्टल अथवा सुविधा का उपयोग नहीं करें।

3.अभ्यर्थी एकबारीय पंजीयन शुल्क का भुगतान आवेदन की अंतिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें। ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबंधित Transcation के लम्बित रहने का सत्यापन समय रहते हो सके अन्यथा इसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी ।

4.आवेदक अपने स्वयं का ही मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. दर्ज करें तथा इसे नहीं बदलें। महत्वपूर्ण सूचनाऐं आवेदन में दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. पर ही भेजी जाती है । 

5. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् ऑनलाईन आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक (Application ID ) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र स्वीकार नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के Preview को आवेदन का Submit होना नहीं माना जायेगा । 

6. अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य होगा, किसी भी परिस्थिति में ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा । 

7. आवेदक को आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number या E-Mail पर सम्पर्क करे | ई-मित्र हेल्पलाईन नम्बर 0141-2221424 / 2221425 एवं ऑनलाईन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिये हेल्पलाईन नम्बर 0294-3057541 पर सम्पर्क करें । 

8.आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन में गलत सूचना देने / तथ्य छुपाने पर बोर्ड अभ्यर्थी पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए स्वंतत्र होगा । 

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram Group Click Here
Visit Our YouTube Channel Click Here
For More Job Update Click Here

सारांश:-

तो दोस्तों यह थी इस भर्ती की पूरी जानकारी मैं आशा करता हूं इस भर्ती की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अब जैसे ही इस भर्ती की कोई नई नोटिफिकेशन आती है तो मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले बताने की कोशिश करूंगा और हाँ हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ भर्ती की Latest Update समय पर मिल जाती है Telegram Channel का Link ऊपर Important Links वाले Section में दिया गया है।

उम्मीदवार के द्वारा अकसर पूछे जाने वाले सवाल-

RSMSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

RSMSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2023 के लिए आवेदन 15 जुलाई 2023 से शुरू होगा।

RSMSSB Agriculture Supervisor Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या है?

RSMSSB Agriculture Supervisor Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम 13 अगस्त 2023 है।

RSMSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2023 में कुल कितने पद हैं?

RSMSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2023 में कुल 430 पद हैं।

ये भी पढ़ें