RSMSSB 583 Computer Operator Vacancy 2023- संगणक के पद पर आई भर्ती जल्दी ऐसे करें आवेदन

RSMSSB 583 Computer Vacancy 2023: आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग राजस्थान के लिये राजस्थान सांख्यिकी अधीनस्थ सेवा नियम-1971 यथा संशोधित एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत निम्नलिखित पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र ( On Line Application Form ) आमंत्रित किये जाते हैं :- 

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग राजस्थान आई भर्ती जिसके तहत Computer (संगणक) के 583 रिक्त पदों को भरा जाना है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, RSMSSB 583 Computer Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई 2023 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने जा रही है और 10 अगस्त 2023 को समाप्त होगी।

अगर आप भी आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग राजस्थान के द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में आपको RSMSSB 583 Computer Recruitment 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी सी गई है।

RSMSSB 583 Computer Vacancy 2023

RSMSSB 583 Computer Vacancy 2023- Overview

DepartmentRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post Nameसंगणक (Computer)
Total Post583
Job LocationRajasthan
Application Start Date12.07.2023
Application Last Date10.08.2023
Application ModeOnline
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in

Important Date

ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 12.07.2023 से दिनांक 10.08.2023 को रात्रि 23.59 बजे तक बोर्ड की वेबसाईट पर भरें जा सकते है (इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगा) | आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करे ।

  • Starting Date : 12/07/2023
  • Last Date 10/08/2023 11:59 PM
  • Correction : Upto 17/08/2023
  • Exam Date : 14/10/2023
  • Admit Card : Available Soon

Age Limit

आवेदक 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, परन्तु “जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जावेगा, किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नही दी जावेगी ।

आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 02 वर्ष की और छूट दी जाएगी। उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी:- 

(क) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान के मूल निवासी है, के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी । 

(ख) सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी । 

(ग) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान की मूल निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी ।

Application Fee

कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration) ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाईन जमा करावें । 

  • Gen / OBC / EBC (CL) : 600/-
  • EBC / OBC (NCL) / EWS : 400/-
  • SC / ST / PH (Divyang) : 400/-
  • Error Correction Charges : 300/-
  • Payment Mode : Online Mode

Salary

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार संगणक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-8 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा ।

RSMSSB 583 Computer Education Qualification

(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से कम से कम किसी एक विषय के साथ स्नातक उपाधि 

या 

भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता द्वारा पार्ट -1 (ABC) का प्रमाण पत्र 

तथा 

(ii) इलेक्ट्रानिक्स विभाग, भारत सरकार के नियन्त्राणाधीन डी.ओ.ई.ए.सी.सी. द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र । 

या 

एन.आइ.ई.एल.आई.टी. नई दिल्ली द्वारा कम्प्यूटर संकल्पना का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम । 

या 

व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय / राज्य परिषद् के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क.ऑ.प्रो.स.)/ डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ( डा.प्रे.क.सो.) प्रमाणपत्र । 

या 

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान् / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री / डिप्लोमा / प्रमाणपत्र | 

या 

देश मे से किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से, एक विषय के रूप में कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन के साथ सीनियर सैकेण्डरी प्रमाण पत्र । 

या 

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में डिप्लोमा । 

या 

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन संचालित राजस्थान राज्य सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम । ( रा. रा. सू. प्रो. प्र. पा.) 

(iii) देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान । 

Post Details

Category Wise Vacancy Details
Post NameAreaGenOBCEBCEWSSCSTTotal
Sanganak (Computor) Non-TSP18410725518164512
TSP30000000023971

RSMSSB 583 Computer Vacancy 2023 Selection Process

The Selection Process for Rajasthan Sanganak Vacancy 2023 includes the following Stages:-

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

RSMSSB Recruitment Computer Exam Date

परीक्षा आयोजन :- संगणक के पदों की भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा संभावित दिनांक 14 अक्टूबर, 2023 को आवंटित परीक्षा केन्द्रो पर करवाई जायेगी । इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी। बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है। 

RSMSSB Recruitment Computer Admit Card

प्रवेश पत्र:– बोर्ड द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाईट के माध्यम से ही आनॅलाईन प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे। बोर्ड द्वारा डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। बोर्ड की वेबसाईट पर प्रवेश पत्र जारी किये जाने की सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाईट के माध्यम से जारी की जाएगी। आवेदक अपना प्रवेश-पत्र वेबसाईट से प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र क्रमांक एवं जन सुविधा (C.S.C) पर फीस जमा कराने का टोकन नम्बर ध्यान मे रखे । उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधा के आधार पर प्रवेश – पत्र सम्बन्धी सूचना आवेदक के ई-मेल आईडी (E-mail ID) एवं मोबाइल नम्बर पर भेजी जा सकती है । 

RSMSSB Recruitment Computer Exam Pattern

संगणक के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षा की स्कीम निम्न प्रकार से होगी :- 

RSMSSB 583 Computer Vacancy 2023

1. According to syllabus there will be 100 Questions of Multiple choice (Objective Type) carrying equal marks. 

2. There will be Negative Marking. 1/3 mark will be deducted for each wrong answer. 

3. The minimum qualifying marks shall be 40% of total marks of the examination. 4. The Standard of the paper will be that of a Bachelor’s Degree Level.

RSMSSB Vacancy Computer Syllabus

SYLLABUS OF THE COMPETITIVE EXAMINATION FOR THE POST OF COMPUTOR 

Part -A 

General Knowledge 

1. Geography, Natural Recourses and Socio- Economic Development of Rajasthan: Major physiographic divisions of Rajasthan, Vegetation and Soil, Natural Resources – Minerals, Forest, Water, Livestock, Wild Life and its Conservation, Environmental Conservation, major Irrigation Projects, Handicrafts, Development Programmes and Schemes of the State Government, Various Resources of power and Population in Rajasthan. 

2. History, Culture and Heritage of Rajasthan: History of Rajasthan, Famous Historical & Cultural Places of Rajasthan, Folk Literature, Folk Art, Folk Drama, Lok Devian-Devata, Folk Music and Dance, Fairs & Festivals, Customs, Jewellery, Famous Forts, Temples and Hawelies, Saints of Rajasthan, Paintings- various schools in Rajasthan, Major tourist centres and Heritage Conservation. 

3. Current Events and Issues of Rajasthan and India, major development in the field of Information Technology & Communication

Part-B 

Statistics, Economics and Mathematics 

1. Collection, Classification, Tabulation and Diagrammatic Presentation of data. Measures of Central Tendency, Dispersion, Moments. 

2. Correlation and Regression: Correlation and its coefficients, Linear Regression. 

3. Design of Sample Survey: Sampling Unit, Sampling frame, Sampling fraction, Sampling with and without replacement, Population Parameter and Sample estimator, Simple random sampling, stratified 

random sampling, systematic sampling, cluster sampling. 

4. Time Series Analysis: Components, Measurements of Trend, Seasonal, Cyclical and irregular variations. 

5. Index Number: Uses, types and limitations of index numbers, construction of index numbers, simple 

and weighted aggregate method, Simple and weighted average price-relatives, Chain base index numbers, Base shifting, Cost of Living index numbers. 

6. Vital Statistics: Collection of vital statistics-Measures of Mortality and Fertility rates, Population growth. 

7. Statistical System & Statistical Organization in India & Rajasthan: System of National Accounting (SNA), Ministry of Statistics and Programme Implementation (MoS&PI), Central Statistical Office (CSO), National Sample Survey Organisation (NSSO), Registrar General of India (RGI), NITI AYOG, Reserve Bank of India (RBI) and Directorate Economics & Statistics, Rajasthan (DES). 

8. Economic Concepts: Law of Demand and Supply, Concept of elasticity, Demand forcasting, Price determination under different markets, National Income, Economic Growth and Planning, Inflation, Money, Banking and Financial Inclusion . 

9. Economy of Rajasthan : Agriculture, Industry, Livestock, Infrastructure Development, Public Finance, State Income, Poverty, Unemployment and Human Development. 

10. Elementary Mathematics: Decimal fraction, percentage, Rates & ratio, Averages, Simple and compound interest, Square roots. 

11. Basics of Computer: MS Word, MS Excel and Power Point Presentation, Basic Knowledge of Internet. 

Important Documents For Apply

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न कागजातों की जरूरत पद सकता है जो की इस प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. 10वीं, 12वीं का Marksheet
  3. सर्टिफिकेट जिसके लिए आप आवेदन कर रहें है, उनका ।
  4. पासपोर्ट आकार का फोटो
  5. हस्ताक्षर

How To Apply For RSMSSB 583 Computer Vacancy 2023

आवेदक जिस श्रेणी के तहत आवेदन करने का पात्र है, उस श्रेणी में ही आवेदन प्रस्तुत करें। 

नोट- राजस्थान के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग की कीमीलेयर श्रेणी के आवेदक तथा राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग ( क्रीमीलेयर एवं नॉन क्रीमीलेयर ) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अन्तर्गत आते हैं । 

कृपया ध्यान दे:- 

1. आवेदकों को हिदायत दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व बोर्ड के विज्ञापन एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरकर निर्देशों के साथ-साथ, संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन कर लें } 

2. ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्ति की अन्तिम दिनांक तक ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदक आवेदन पत्र प्रेषित करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वह विज्ञापन के नियमानुसार पात्रता की समस्त शर्तें पूरी करता है एवं पद के सम्बन्ध में चाही आवश्यक समस्त सूचनाएं संबंधित कॉलम में सही-सही एवं पूर्ण भरी गई है । समस्त प्रविष्टिया पूर्ण एवं सही नहीं होने की स्थिति में बोर्ड द्वारा आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा अथवा ऑनलाईन आवेदन पत्र में भरी गई सूचना को ही सही मानते हुये परीक्षा में अस्थाई प्रवेश दिया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की होगी । 

3. यदि आवेदक द्वारा अपनी श्रेणी से भिन्न श्रेणी में आवेदन किया जाता है तो उसकी श्रेणी में सुधार की सुविधा नहीं दी जाएगी। गलत श्रेणी का आवेदन करने पर आवेदक का आवेदन पत्र बोर्ड द्वारा किसी भी स्तर पर रद्द किया जा सकता है, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की होगी । 

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों का On line Application Form प्रस्तुत (Submit) करते समय अपने वर्ग का स्पष्ट उल्लेख निर्धारित कॉलम में करें अन्यथा On line Application Form प्राप्ति की अन्तिम दिनांक पश्चात् (संशोधन करने की अवधि समाप्त होने के बाद) वर्ग परिवर्तन नहीं किया जायेगा और ऐसे अभ्यर्थियों को जो कि उक्त वर्ग का उल्लेख नहीं करते हैं तो वर्ग विशेष का लाभ विज्ञापित पदों हेतु देय नहीं होगा और ना ही इस संबंध में किसी प्रार्थना-पत्र पर विचार किया जाएगा। 

4. बोर्ड द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र में भरी गई सूचनाओं के आधार पर ही अभ्यर्थियों की पात्रता (आयु, योग्यता, श्रेणी आदि) की जांच की जाएगी। यदि आवेदक द्वारा भरी गई सूचना के आधार पर वह अपात्र पाया जाता है तो उसका ऑनलाईन आवेदक पत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी। ऑनलाईन आवेदन पत्र में की गई प्रविष्टियों में संशोधन की अवधि समाप्त होने के बाद में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की अनुमति नही दी जाएगी और ना ही इस सम्बन्ध में कोई प्रार्थना पत्र बोर्ड द्वारा स्वीकार किया जाएगा ।

5. आवेदक जिनके ऑनलाईन आवेदन पत्र अन्तिम दिनांक तक बोर्ड कार्यालय को पूर्ण सूचना सहित प्राप्त होंगे, ऐसे आवेदकों को बोर्ड द्वारा अनन्तिम (Provisional) रूप से प्रवेश दिया जाएगा।

परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र जारी करने का यह अभिप्राय नहीं है कि बोर्ड द्वारा उसकी उम्मीदवारी अन्तिम रूप से सही मान ली गई हैं अथवा उम्मीदवार द्वारा आवेदन-पत्र में की गयी प्रविष्टयाँ बोर्ड द्वारा सही मान ली गई हैं। बोर्ड द्वारा आवेदकों की पात्रता की जाँच अलग से की जायेगी ।

अस्थाई रूप से चयन होने की स्थिति में आवेदक को विस्तृत आवेदन दो प्रतियों में समस्त आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटो प्रतियों के साथ बोर्ड कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।

बोर्ड द्वारा उम्मीदवार की पात्रता की जांच करते समय तथा मूल प्रलेखों से पात्रता की जांच करते समय यदि आयु, शैक्षणिक योग्यता तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं भूतपूर्व सैनिक या अन्य शर्तों की पालना नही करने के कारण यदि अभ्यर्थी की अपात्रता का पता चलता है तो इस परीक्षा हेतु उसकी उम्मीदवारी किसी भी स्तर पर रद्द की जा सकती है जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी ।

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram Group Click Here
Visit Our YouTube Channel Click Here
For More Job Update Click Here

सारांश:-

तो दोस्तों यह थी इस भर्ती की पूरी जानकारी मैं आशा करता हूं इस भर्ती की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अब जैसे ही इस भर्ती की कोई नई नोटिफिकेशन आती है तो मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले बताने की कोशिश करूंगा और हाँ हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ भर्ती की Latest Update समय पर मिल जाती है Telegram Channel का Link ऊपर Important Links वाले Section में दिया गया है।

उम्मीदवार के द्वारा अकसर पूछे जाने वाले सवाल-

RSMSSB 583 Computer Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

RSMSSB 583 Computer Recruitment 2023 के लिए आवेदन 12 जुलाई 2023 से शुरू होगा।

RSMSSB 583 Computer Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या है?

RSMSSB 583 Computer Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम 10 अगस्त 2023 है।

RSMSSB Computer Operator Recruitment 2023 में कुल कितने पद हैं?

RSMSSB 583 Computer Recruitment 2023 में कुल 583 पद हैं।

ये भी पढ़ें