SBI CSP Kaise Le: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें – SBI CSP Kaise Le: भारतीय स्टेट बैंक अपने बैंकिंग सेवा का विस्तार करने के लिए लोगों को SBI CSP के मदद से पैसा कमाने का मौका देती है, जिसमें आवेदक SBI CSP Registration कर अपने क्षेत्र में बैंकिंग सेवा शुरू कर महीने के हजारों रुपए कमा सकता है।

अगर आप अपना स्वरोजगार शुरू करना चाहते है, तब आपके लिए State Bank Of India CSP खोलना अच्छा होगा, जहां अपने क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Point) खोलकर दिन के हजारों रुपए कमा सकते है।

SBI CSP Kaise le

इस ब्लॉग लेख में बताएं गए State Bank Of India CSP Kaise Le: Eligibility, Documents Required, Fees, Registration, Commission के बारें में जानकर State Bank Of India CSP Apply Online करके अपना एक नया बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी केंद्र क्या होता है – SBI Mini Bank CSP

SBI CSP ग्राहकों को हर तरह की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें ग्राहक अपना बैंक खाता खुलवा सकता है और पैसों की जमा व निकासी की सुविधा ले सकता है। SBI Customer Service Point एक मिनी बैंक के रूप में कार्य करता है।

जो बैंक की सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों तक पहुंचाने का काम करती है। ये केंद्र छोटे व्यापारों, किराना दुकानों और छोटे ऑफिस में खोला जा सकता है। SBI CSP Kendra के माध्यम से, 

ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग बैंकिंग सेवाओं जैसे कि खाता खोलना, जमा या निकासी करना, पैसे ट्रांसफर करना, पासबुक प्रिंट करना, आधार कार्ड संशोधन करना और लोन आवेदन करना जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इस तरह के SBI Mini Branch खोलने वाले व्यक्ति को हर गतिविधि पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा कमीशन लाभ दिया जाता है। जिसके मदद से हर महीने 30 हजार तक रुपए कमाया जा सकता है, जो बिजनेस शुरू करने का एक अच्छा रूप है।

State Bank Of India CSP Kendra खोलने के लाभ

इस तरह के ग्राहक सेवा सेवा केंद्र खोलने का कई तरह के लाभ होते है: –

  • SBI CSP के मदद से स्वरोजगार शुरू किया जा सकता है।
  • इससे व्यक्ति के पास अतिरिक्त इन्कम सोर्स बन जाता है।
  • इससे अपने क्षेत्र में बैंकिंग सेवा केंद्र खोलकर लोगों को सर्विस दे सकते है।
  • हर बैंकिंग कार्य करने पर आपको कमीशन दिया जाएगा।
  • इससे प्रत्येक महीने 30,000 रुपए तक कमाया जा सकता है।
  • बेरोजगार होते हुये SBI CSP Kendra खोलकर रोजगार शुरू कर सकते है।

SBI Grahak Seva Kendra के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं

हेड ब्रांच द्वारा दी जाने वाली सर्विस को State Bank of India CSP Kendra के मदद से कई तरह की सेवाएं अपने ग्राहकों को दिया जा सकता है: –

  • एसबीआई बैंक अकाउंट खोल सकते है
  • पैसा जमा व निकासी कर सकते है
  • KYC करने की सुविधा
  • पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा
  • लोन देने की सेवाएं
  • डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड देने की सेवाएं
  • चेक बूक जारी करने की सेवाएं
  • मोबाइल नंबर लिंक करने की सेवाएं
  • मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग देने की सेवाएं
  • Fixed Deposit व RD करने की सुविधा
  • बीमा करने की सुविधा
  • पैन व आधार लिंक करने की सुविधा 
  • आधार कार्ड लिंक करने, आधार कार्ड की विवरण में संशोधन करने, और आधार कार्ड की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

SBI CSP Registration and Commission कितना मिलता है

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (SBI CSP Kendra) खोलने का व्यवसाय Commission Based होती है जिसमें हर तरह के बैंकिंग सर्विस ग्राहकों को देने पर अलग-अलग तरह के कमीशन दिया जाता है। SBI CSP Commission Rate कार्यों के आधार पर अलग होते है: –

SBI CSP Commission Chart 2023

WorkCustomer Pay (Rs)CSP Commission (Rs)
A/C Opening (Urban)10045
A/C Opening (Rural)2515
On Deposit0.25%0.17%
ID Printing00
On Withdrawal0.50%0.35%
Aadhaar Link55
Deposit (1-2000)1010
Deposit (1-10000)1%0.30%
Deposit (101-1000)0.6%
PAN Link55
KYC55
PM Jyoti Bima3030
PM Suraksha Bima11

एसबीआई सीएसपी केंद्र खोलने के लिए पात्रता – Eligibility For SBI CSP Registration

अगर आप अपने क्षेत्र में बैंकिंग सेवाएं SBI CSP Bank के मदद से देना चाहते है और इसके लिए आवेदन देना चाहते है, तब आपको इन सभी योग्यताओ को पूरा करना होगा: –

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • उनका शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12th पास होना चाहिए
  • न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए
  • आवेदक को कम्प्युटर व इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिए
  • उनके पास 100-150 स्क्वायर मीटर का जगह होना चाहिए
  • वहाँ पर बिजली सुविधा होना चाहिए
  • आवेदक के पास Computer/Laptop और Printer होना चाहिए
  • इंटरनेट की सुविधा होना चाहिए
  • उनके पास Biometric Scanner होना चाहिए

Documents Required For State Bank Of India CSP Apply Online

आपका सवाल State Bank Of India CSP Kaise Le के बारें में जानकर SBI CSP Registration 2023 प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आपके पास नीचे दिया गया सभी दस्तावेज़ होना चाहिए: –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र
  • पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट (NOC)
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • दुकान या ऑफिस के जमीन का पेपर
  • स्टांप पेपर (100 रुपए)
  • पस्प्सोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक पासबूक
  • मोबाइल नंबर

एसबीआई सीएसपी खोलने पर कितना खर्च होता है – SBI CSP Registration Fee 

SBI Kiosk Bank का लाइसेन्स भारतीय स्टेट बैंक का हैड ऑफिस और थर्ड पार्टी कंपनी जारी करती है। अगर आप डायरेक्ट SBI CSP License ROB से लेते है, तब आप 3000 हजार रुपए तक देना होता है, परन्तु थर्ड पार्टी से लेने पर 20 हजार तक रुपए देना पद सकता है।

SBI CSP Direct Bank Registration Fee3000/- तक
SBI CSP Third Party Company Registration Fee20000/- तक 

एसबीआई सीएसपी केंद्र रजिस्ट्रेशन कंपनी लिस्ट – SBI CSP Provider Company List 

नीचे उन कंपनियों का सूची दिया गया है, जो SBI CSP License Provide करती है: –

  • Indepay Networks PVT LTD
  • FIA Technology Services Private Limited
  • Vedavaag Systems Limited
  • CSC E Governance Services India Limited
  • NICT
  • Bartronics India Limited
  • Interact Social Development Foundation
  • Integra Micro Systems Pvt Ltd
  • Sthreenidhi Credit Cooperative Federation Ltd
  • Oxigen Services India Pvt Ltd
  • Atyati Technologies Pvt Ltd
  • Geosansar Advisors Private Limited
  • P2p Microfinance And Allied Service
  • Drishtee Development Communication
  • Lupin Human Welfare And Research Foundation Samiti

How to Apply For Service Request For State Bank of India CSP Kaise le

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर अपने नयें बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है, उसके लिए आपको SBI CSP Registration Apply Process के बारें में जानना होगा। 

नीचे दिया गया Step By Step Process of  State Bank Of India CSP Kaise Le के बारें में जानकर अप्लाई कर सकते है। SBI CSP दो तरीके से लिया जा सकता है, जिसके बारें में आगे बताया गया है: –

State Bank Of India CSP Apply Offline Process

भारतीय स्टेट बैंक का मिनी बैंक खोलने के लिए आपको अपने एरिया के SBI Head Branch में जाना होगा और उस ब्रांच के मैनेजर से इस बारें में बात करना होगा। शुरू में वह आपको SBI CSP ID देने से इंकार कर देंगे, क्योंकि इस तरह के आईडी हर किसी को नही दिया जा सकता है।

इसके लिए आपको मैनेजर के साथ भरोसा बनाना होगा और उन्हे विश्वास दिलवाना होगा कि आप ग्राहक सेवा केंद्र चलाने के लिए काबिल है। जब आप पर उनका विश्वास बन जाएगा, तब उनको मांगे गए सभी दस्तावेज़ दे दें। इस तरह वह कुछ दिन में आपको SBI CSP License दे देंगे।

State Bank Of India CSP Apply Online Process

इसके लिए सबसे पहले आपको https://sbi.co.in/web/home/csp-callback लिंक पर जाना होगा, जो SBI Service Request का लिंक है। इसमें अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और पुछे गए सभी जानकारी को दर्ज कर Submit करें। 

इस तरह आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है और Request Number दे दिया जाता है। जिसके मदद से अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है। कुछ समय / दिन प्रतीक्षा करने पर उधर से कॉल आयेगी, उसके बाद आप उनसे SBI CSP ID Registration से संबन्धित बात कर आवेदन दे सकते है।

SBI ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – SBI CSP ID Registration Online

अगर आपको एसबीआई के मेन ब्रांच द्वारा आईडी नही दिया जाता है, तब इसे SBI CSP ID Company से ले सकते है। इसके लिए आपको Digital India Portal पर जाना होगा। जहां पर दिया गया CSP Online Registration Form में पूछा गया जानकारी,

आवेदक का Name, Father Name, Aadhaar Number, Mobile Number, Income, Photo Upload, Full Address देकर सबमिट करें। इस तरह आपका आवेदन ऑनलाइन कंपनी के पास जमा हो जाता है। उसके बाद वह लोग आपसे कॉल करेंगे और नियम व शर्तों को बताकर आवेदन स्वीकार कर ID दे देंगे। 

Note: – किसी भी थर्ड पार्टी कंपनी से SBI CSP ID लेने से पहले उसके बारें में जांच करें और तभी रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें, नही तो इस कार्य को करने के लिए कई कंपनी लोगों के साथ फ़्रौड भी कर देती है।

State Bank Of India CSP Helpline Number

  • 18001234
  • 18002100
  • 1800112211
  • 18004253800

Important Links – SBI CSP Registration Apply Online 2023

SBI Nearest BranchCheck Now
SBI Kiosk Banking Commission Chart PDFDownload Now
Official WebsiteClick Here
10th/12th Pass JobsClick Here
More Govt. JobsClick Here

Conclusion

आज के लेख में हमने State Bank Of India CSP Kaise Le: Eligibility, Documents Required, Fees, Registration, Commission जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें – SBI CSP Kaise Le यह भी विस्तार में जाना।

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया… 

FAQ’s – State Bank Of India CSP Kaise Le

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगता है?

अगर बैंक के में ब्रांच से सीएसपी आईडी लिया जाता है, तब बैंक इसके लिए 3 हजार रुपए तक चार्ज लेता है, परंतु थर्ड पार्टी कंपनी इसके लिए 20 हजार रुपए तक ले लेती है।

सीएसपी खोलने में कितना रुपया लग जाता है? 

एक छोटा बैंक स्थापित करने में आपको 1 लाख रुपए तक लग सकता है, जिसमें ऑफिस, कम्प्युटर, प्रिंटर, बिजली, इंटरनेट इत्यादि शामिल है।

कौन सी कंपनी सीएसपी प्रदान करती है?

कई कंपनी SBI CSP ID प्रदान करती है परंतु, Oxigen Services India Pvt Ltd एक विश्वसनीय कंपनी है जो आवेदकों को इसका आईडी उचित पंजीकरण शुल्क के साथ देती है।

सीएससी और सीएसपी में क्या अंतर है?

CSC (Common Service Center) होता है, जहां ऑनलाइन सेवाएँ की सुविधा प्रदान किया जाता है, जबकि CSP (Customer Service Point) में बैंकिंग से संबन्धित ही काम किया जाता है।

कौन सी बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र सबसे अच्छा होता है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी 

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के फायदे

इसका सबसे बड़ा फायदा रोजगार का साधन होता है, जिसके मदद से अपना एक बैंकिंग बिजनेस शुरू किया जा सकता है और हर महीने 30 हजार रुपए तक कमाया जा सकता है।

Table of Contents

ये भी पढ़ें