Top Business Ideas for House Wife: हाउसवाइफ बिजनेस आईडिया

हाउसवाइफ बिजनेस आईडिया – Top Business Ideas for House Wife – भारतीय परंपरा में शुरू से ही आदमी को परिवार के लिए कमाने का एक जरिया माना गया है और महिलाओं को घर संभालने की ज़िम्मेदारी दिया गया है, 

हालांकि अब इस तरह के विचार समाज से तेजी से खतम हो रही है, महिलाएं भी अब अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए काम करके पैसा कमा रही है। अब महिलाएं और पुरुषों दोनों को नौकरी (Job) की आवश्यकता होने लगी है, जिससे नौकरी पद की संख्या में तेजी से कमी आई है।

अब महिलाएं घर से काम करके पैसा कमाना चाहती है, जिसके लिए वह इंटरनेट पर Top Business Ideas For House Wife in Hindi सर्च करती है और घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज की तलाश करती रहती है।

अगर आप भी Housewife (गृहिणी) है और अपना एक नया बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है, तब आपको इस ब्लॉग लेख में Top Business Ideas For House wife From Home के बारें में जानकारी मिलेगा, जिससे आप Top Business Ideas For House wifes के बारें में जान सकते है।

Top Business Ideas for House Wife
Top Business Ideas For House Wife

घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया – Top Business Ideas For House Wife

अपनी परिवार की आर्थिक स्थिति में भागीदारी देने के लिए कई हाउस वाइफ़ अपने घर पर ही Small Business Ideas For Women करना चाहती है, अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है, तब नीचे बाते गया Top Business Ideas for House Wife में से कोई एक बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

Masks & Sanitizers Manufacturing Business

Covid-19 जैसे खतरनाक वायरस और बढ़ते प्रदूषण के कारण आज के वक्त में हर इंसान को मास्क और सैनिटाइजर की जरूरत आन पड़ी है, जिससे मार्केट में इस प्रॉडक्ट की मांग तेजी से बढ़ी है। 

अगर घरेलू महिलाएं घर पर Masks & Sanitizers Manufacturing Business शुरू करती है, तब वह अधिक से अधिक प्रॉडक्ट का निर्माण कर एक अच्छा-खासा व्यापास की शुरुआत कर सकती है।

Beauty Parlour Business 

सुंदर दिखना आज के वक्त में हर किसी को पसंद है और महिलाओं की इसी रुचि व पसंद को बिजनेस का रूप दिया जा सकता है। इसके लिए आप अपने घर पर Beauty Parlour Shop की शुरुआत कर सकते है, जो एक छोटा – सा सेटअप में बनकर तैयार हो जाता है।

Tiffin/Catering Services Business

नौकरी या पढ़ाई करने के लिए बहुत लोग दूसरे प्रदेश में जाते है, जहां पर वह अपने आस-पास एक अच्छा खाने का टिफ़िन सर्विस लेना चाहते है, परन्तु उन्हे उनके भरोसे के जैसा नही मिल पाता है, 

अगर आप अच्छा स्वादिष्ट खाना बनाते है, तब Tiffin/Catering Services Business की शुरुआत घर से ही कर सकते है और इसे स्विगी, ज़ोमैटो और उबरीट्स जैसे ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म से बेच सकते है। 

Agarbatti Making Business

कुछ महिलाएं घर पर ही अगरबत्ती बनाकर और उसे ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचकर एक बड़े पैमाने पर अगरबत्ती उत्पादन कंपनी के रूप में खुद को स्थापित कर ली है। इस तरह के बिजनेस में आपको मार्केट से रॉ मेटेरियल लेकर और उसका अगरबत्ती बनाकर मार्केट में डिस्ट्रीबूटर को बेचना होता है। 

Cooking Class Business

हाउस वाइफ़ को खाना बनाना अच्छे से आती है, अगर वह अपने नयें-नयें यूनिक स्वादिष्ट खाना बनाने की विडियो यूट्यूब, फेसबूक और इंस्टाग्राम जैसे प्लैटफ़ार्म पर अपलोड करती है, तब इस प्रकार के विडियो की व्यूज कुछ ही समय में लाखों चली जाती है, जिससे बिना कुछ किए घर से पैसा कमाया जा सकता है।

कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम – Top Business Ideas for Housewife

नीचे उन बिजनेस को शुरू करने का आइडिया दिया गया है, जिसे वह हाउस वाइफ़ भी शुरू कर सकती है जो बिलकुल पढ़ी-लिखी नही होगी: –

अचार का बिजनेस

खाने में आचार (Pickle) खाने के स्वाद को ही बदलकर रख देता है, अगर आप कई सामाग्री के इस्तेमाल से अच्छा आचार बना लेते है (नही आती तो सीखें) तब इसका बिजनेस घर से शुरू कर सकती है, जिसे मार्केट में डिस्ट्रीब्यूटर या रिटेल में बचने के साथ अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर लिस्ट करके बिजनेस शुरू कर सकते है।

श्रृंगार का दुकान 

इस तरह के दुकान खोलने में दुकानदार को 70% तक की बचत होती है, अगर आप हाउस वाइफ़ है और रोड पर घर है, तब आप अपने घर में ही एक नया श्रृंगार का दुकान खोल सकते है और अपने एक नयें बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। इस व्यापार कम-पढ़ी लिखी महिलाएं के लिए सबसे अच्छा हो सकता है।

किराना स्टोर बिजनेस 

इस बिजनेस को खोलना और चलाना सबसे आसान है, जिसमें हर रोज इस्तेमाल होने वाली खाने की सामान को रखकर इसका व्यापार कर सकते है।

फोटो कॉपी का दुकान

किसी स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या कोर्ट के बगल में घर में रहने वालें कम पढे-लिखें गृहिणी के लिए Photocopy Shop Business अच्छा साबित हो सकता है, जिसमें वह थोड़ी-बहुत फंक्शन को जानकार इस तरह के व्यापार की शुरुआत कर सकती हैं।  

उपला का बिजनेस

गाँव की महिलाएं पशुओं के गोबर से उपला बनाकर बेचती है और पैसा कमाती है, जिसे बिजनेस तो नही कहा जा सकता है परंतु इस काम को बड़े स्तर पर करने से मुनाफा के साथ एक बिजनेस बना सकते है।

Housekeeping Services

आप घरेलू सेवाओं का व्यापार शुरू कर सकती हैं, जैसे कि घर की सफाई, कपड़ों की इस्त्री, बर्तन धोना, रसोई बनाना, आदि। आप अपनी सेवाओं को स्थानीय ग्राहकों को प्रदान कर सकती हैं।

लेडीज बिजनेस  – Best Small Business Ideas For Housewife in Hindi

अब ऐसे बिजनेस के बारें में बताया गया है, जो हाउस वाइफ़ के द्वारा शुरू किया जा सकता है: –

दुल्हन सजाने का काम

शादी में दुल्हन सजाने के लिए आर्टिस्ट हजारों रुपए लेती है, अगर आपके पास ड्रेसिंग सेंस के साथ मेकअप करने का ज्ञान है तब आप शादी में दुल्हन के घर जाकर उसे तैयार कर पैसा कमा सकते है। इस तरह के बिजनेस मॉडेल ट्रेंडिंग में है।

खिलौनों की दुकान

बच्चे को खिलौने से खेलना बहुत पसंद होता है, उनकी इस पसंद को बिजनेस का मॉडेल दिया जा सकता है। हाउसवाइफ़ होते हुये खिलौने की दुकान खोलकर पैसा कमा सकते है।

घरेलू आर्ट और क्राफ्ट 

यदि आपकी कला और हस्तकला में रुचि है, तो आप घरेलू आर्ट और क्राफ्ट उत्पादों का निर्माण और बेचने का व्यापार शुरू कर सकती हैं।

ट्यूशन क्लास

पढ़ी-लिखी महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया के रूप में Tuition Class Business सबसे अच्छा हो सकता है। अपने आस – पड़ोस के बच्चे को पढ़ाकर अपना छोटा बिजनेस शुरू कर सकते है।

टेलीकॉलिंग सर्विस

कई ऐसे कंपनी है जो लोगों को घर बैठे Telecalling कर पैसे कमाने का मौका देती है, जिसमें कंपनी के द्वारा आपको आईडी दिया जाता है और उसके जरिये कंपनी के ग्राहक से कॉल पर संबन्धित जानकारी देकर बात करना होता है। इस तरह के काम घर बैठे करके पैसे कमाया जा सकता है।

Important Links- Top Business Ideas For House Wife

Join our Telegram ChannelClick Here
More Govt. SchemesClick Here
10th/ 12th Pass jobsClick Here
Subscribe us on YouTubeClick Here

Conclusion– Top Business Ideas For House Wife

आज के लेख में हमने हाउसवाइफ बिजनेस आईडिया – Top Business Ideas for House Wife in Hindi जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा Unique Profitable Business Ideas for Housewives in 2023 यह भी विस्तार में जाना।

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

ये भी पढ़ें