UKMSSB Nursing Officer Vacancy 2023 – दोस्तों इस लेख में बात करने वाले हैं नर्सिंग ऑफिसर की एक ऐसी वैकेंसी के बारे में जो की उत्तराखंड के राजकिये मेडिकल कॉललगे में आई हुई है अगर आप GNM, बीएससी नर्सिंग अथवा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग इनमें से कोई भी कोर्स किए हुए हैं तो आपके पास शानदार मौका है UKMSSB में Nursing Officer बनने का तो, हम आपको UKMSSB Nursing Officer Vacancy 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा और नीचे दिए गए लिंक से आप इनका नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
तो दोस्तों आधिकारिक सूचना के अनुसार UKMSSB Nursing Officer Vacancy 2023 का फार्म 12 दिसंबर 2023 से भर सकते हैं और इनका आवेदन करने का अंतिम तिथि है 01 जनवरी 2024
Important Date
Apply Start | 12 December 2023 |
Last Date to Apply | 01 january 2024 |
Admit Card | Available Soon |
Exam Date | Available Soon |
Overview
Article Name | UKMSSB Nursing Officer Vacancy 2023 |
Department | UKMSSB |
Post Name | Nursing Officer |
Article Type | Live Update/ Lates Job |
No. of Vacancies | 1455 Vacancies |
Salary/ Grade Pay | ₹44900 – ₹142400 |
Job Location | Uttrakhand |
Apply Mode | Online |
join Telegram | Click Here |
Official Website | https://ukmssb.org/ |
Detail Information | Read this article |
Post Details:-
रिक्तियों का विवरणः – चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं स्टेट कैंसर इन्स्टीट्यूट, हल्द्वानी में समूह ‘ग’ के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी ( महिला/पुरुष) डिप्लोमाधारक / डिग्रीधारक के पद हेतु रिक्तियों की कुल संख्या 1455 (नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमाधारक के 797, नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्रीधारक के 366 पद, नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमाधारक के 200 पद तथा नर्सिंग अधिकारी ( पुरुष ) डिग्रीधारक के 92 पद) हैं। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है । रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है:-
Table of Contents
UKMSSB Nursing Officer Elegibilty
शैक्षिक अर्हताः- सेवा में सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न अर्हताएं होनी आवश्यक है:- (i) – अनिवार्य अर्हताः-
(क) अभ्यर्थी के पास भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से नर्सिग में बी0एस0सी0 (ऑनर्स), अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बी०एस०सी० नर्सिंग में नियमित पाठ्यक्रम, अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से पोस्ट बेसिक बी०एस०सी० नर्सिंग अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी / मनोरोग विज्ञान का डिप्लोमा हो
(ख) उत्तराखण्ड/भारतीय नर्सिंग तथा धात्री परिषद् से बी०एस०सी० (ऑनर्स) अथवा बी०एस०सी० नर्सिंग अथवा पोस्ट बेसिक बी०एस०सी० नर्सिंग अथवा जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी / मनोरोग विज्ञान के रूप में पंजीकरण का प्रमाण-पत्र हो ।
(ग) हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान हो ।
(II) – अधिमानी अर्हताएं:
- प्रादेशिक सेना में कम से कम 02 वर्ष की सेवा की हो, या
- राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” अथवा “सी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो ।
Age Limit
आयुः – आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई 2023 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष हो तथा अधिकतम 42 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त न की हो। परन्तु उत्तराखण्ड राज्य की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों व अन्य ऐसी श्रेणियों, जो कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित की जाय, को उच्चतर आयु सीमा उतने वर्ष अधिक होगी, जितनी नियमों में विर्निदिष्ट की गयी हो ।
Age Limit(As on 01-07-2023)
- Minimum Age Limit: 21 Years
- Maximum Age Limit: 42 Years
Application Fee
शुल्क:- ऑनलाईन आवेदन पत्र को भरने के लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करेगा। तत्पश्चात् पूरा आवेदन-पत्र भरने के उपरान्त आवेदन शुल्क का भुगतान करेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाईन (Net Banking/Debit Card/Credit Card) के माध्यम से जमा करा सकता है। यदि आवेदन शुल्क जमा करने की निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद शुल्क जमा किया जाता है, तो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पायेगा एवं जमा शुल्क किसी भी दशा में अभ्यर्थी को वापस नहीं होगा। अभ्यर्थी जमा शुल्क की प्राप्ति रसीद / ऑनलाईन आवेदन की प्रति अपने पास अवश्य सुरक्षित रख लें।
Category | Fees |
---|---|
Gen/ OBC | Rs.300/- |
SC/ ST/ PwD/EWS | Rs. 150/- |
Mode of Payment | Online |
Selection Process:-
चयन प्रक्रिया:-
(क) चयन वर्षवार योग्यताक्रम में जैसा कि अभ्यर्थी द्वारा डिग्री / डिप्लोमा में प्राप्त अंकों से प्रकट हो, के आधार पर आरक्षण का लाभ देते हुए चयन किया जायेगा ।
(ख) शासनादेशानुसार चयन वर्ष 2023-24 हेतु एक बार के लिए वर्षवार योग्यताक्रम में जैसा कि अभ्यथी द्वारा डिग्री/डिप्लोमा में प्राप्त अंकों से प्रकट हो, के आधार पर आरक्षण का लाभ देते हुए चयन किया जायेगा । (ग) अभ्यर्थी के डिप्लोमा / डिग्री में कुल प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर चयन सूची बनायी जायेगी ।
(घ) डिप्लोमा तथा डिग्रीधारक अभ्यर्थियों (महिला / पुरूष) की योग्यताक्रम में, जैसा कि डिप्लोमा / डिग्री में उनके द्वारा प्राप्त अंकों से प्रकट हो, पृथक-पृथक सूचियां तैयार करेगा । यदि दो या अधिक अभ्यर्थी समान अंक प्राप्त करे तो उनके नाम, अभ्यर्थी की आयु, जिसकी जन्मतिथि पहले हो उसका नाम पहले, के आधार पर योग्यता क्रम में रखेगा। सूची के नामों की संख्या रिक्तियों की संख्या से अधिक ( किन्तु 25 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी । इस प्रकार तैयार की गयी सूची केवल एक चयन वर्ष (2023-24 ) के लिए मान्य होगी।
(च) चयन का मानदण्ड वर्षवार योग्यता क्रम है अतः आवेदन पत्र प्राप्त होने के पश्चात् श्रेणीवार रिक्तियों की संख्या के लगभग 11⁄2 (डेढ़ गुना ) अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन हेतु वर्षवार ज्येष्ठता क्रम में आमंत्रित किया जायेगा। अभिलेख सत्यापन के पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों की सूची घोषित की जायेगी ।
How To Apply UKMSSB Nursing Officer Form
अगर आप इस भर्ती के लिए एलिजिबल है तो आप इस भर्ती में फॉर्म जरूर भरेंगे फॉर्म भरने की प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।
Follow these steps to apply for the UKMSSB Nursing Officer) Recruitment 2023
- Step-1: Check the eligibility from the UKMSSB Nursing Officer Notification 2023
- Step-2: Click on the Apply Online Link given below or visit the website https://ukmssb.org/
- Step-3: Fill out the application form
- Step-4: Upload the required documents
- Step-5: Print the Application Form
FAQ –
Application Start Date of UKMSSB Nursing Officer Vacancy 2023
12 December 2023
Application Last Date of UKMSSB Nursing Officer Vacancy 2023
01 january 2024
Total No Of Post In UKMSSB Nursing Officer Vacancy 2023
1455
Important Link
Join Telegram Group | Click Here |
Online Apply Link | Click Here (From 12 Dec) |
Detailed Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
More Govt. Jobs | Click Here |
10th/ 12th Pass Jobs | Click Here |