UKPSC Lab Assistant Recruitment 2023: उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रयोगशाला सहायक के कुल 107 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लिखित शैक्षिक अर्हतानुसार विभिन्न विषयवार रिक्तियों हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थी को उक्त पदों हेतु विज्ञापन में निहित प्राविधानों के अनुसार आवेदन करना होगा। उक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार ) का आयोजन विज्ञापन में उल्लिखित परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम के अनुसार किया जायेगा।
अगर आप भी उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रयोगशाला सहायक के पद पर निकली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में आपको UKPSC Lab Assistant Recruitment 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी सी गई है।
UKPSC Lab Assistant Recruitment 2023- Overview
Article Name | UKPSC Lab Assistant Recruitment 2023 |
Department | Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) |
Post Name | Lab Assistant (प्रयोगशाला सहायक) |
Total Post | 107 |
Salary | रू0 25,500-81,100 (लेवल-4) |
Post Type | स्थायी, अराजपत्रित (समूह-ग). अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित । |
Job Location | Uttarakhand |
Application Start Date | 05/08/2023 |
Application Last Date | 25/08/2023 |
Application Mode | Online |
Official Website | https://psc.uk.gov.in |
Important Date
आधिकारिक सूचना के अनुसार ऊमीदवार UKPSC Lab Assistant Vacancy 2023 का फॉर्म 05/08/2023 से भर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक सूचना या इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें । अन्यथा आवेदन रद्द होने की जिम्मेवारी खुद आवेदक की होगी।
- Starting Date : 05/08/2023
- Last Date : 25/08/2023 11:59 PM
- Exam Date : Available Soon
- Admit Card : Available Soon
Age Limit
आधिकारिक सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को 01.07.2023 को 18वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा 42वर्ष है।
- Age Limit : 18-42 Years
- Age Limit as on : 01/07/2023
- The Age Relaxation Extra as per Rules
Application Fee
आधिकारिक सूचना के अनुसार UKPSC Lab Assistant Vacancy 2023 में Lab Assistant पद हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- No Fees For All
- Fill Online Form Only
अनिवार्य शैक्षिक अर्हता:-
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश / उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा, प्रयोगशाला से संबंधित विषय के साथ या राज्यपाल द्वारा उसके समकक्ष घोषित कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण (मान्यता प्राप्त परिषद यथा- एन०आई०ओ०एस० से उर्त्तीण समकक्ष अर्हता) |
अधिमानी अर्हता:-
(एक) संबंधित प्रयोगशाला विषय से सम्बन्धित मान्यता प्राप्त स्नातक / स्नातकोत्तर उपाधि ।
(दो) कम्प्यूटर अनुप्रयोग में किसी प्रतिष्ठित संस्थान का न्यूनतम 06 माह की अवधि का प्रमाण-पत्र ।
रिक्तियों का विवरण:-
प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समूह ‘ग’) परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत विषयवार रिक्तियों की कुल संख्या 107 है। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है । विषयवार रिक्तियों का विवरण निम्नवत् है:-
Post Name | Total Post | |
Lab Assistant | 107 |
UKPSC Lab Assistant Recruitment 2023 Selection Process
विज्ञापित पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थी एक ही आवेदन में विभिन्न प्रयोगशाला विषयों के अन्तर्गत धारित शैक्षिक अर्हता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। प्रश्नगत पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकृति) (Objective Type with Multiple Choice ) आयोजित की जायेगी, जिसके अन्तर्गत 02 प्रश्न पत्र सम्मिलित होंगे।
प्रश्न पत्र – I सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन (समयावधि 02 घण्टे व अधिकतम 100 अंक) सभी अभ्यर्थियों के लिये अनिवार्य होगा तथा प्रश्न पत्र – II विषयपरक् जानकारी (समयावधि 03 घण्टे व अधिकतम 200 अंक) से सम्बन्धित होगा, जिसके अन्तर्गत अभ्यर्थी आवेदित पद के सापेक्ष प्रयोगशाला विषय में धारित अनिवार्य शैक्षिक अर्हता के अनुसार विषयों ( भौतिक विज्ञान / रसायन विज्ञान / जन्तु विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / भूगोल / गृह विज्ञान / मनोविज्ञान / मानव विज्ञान / बी०एस०सी० गृह विज्ञान / शिक्षा शास्त्र) का चयन कर सकते हैं, जिस हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा सम्बन्धित प्रयोगशाला विषय का चयन किया जाना होगा प्रश्नों के मूल्यांकन में ऋणात्मक पद्धति अपनाई जायेगी। लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार ) की तिथि की सूचना यथासमय आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की जायेगी ।
अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाक द्वारा प्रेषित नहीं किये जायेंगे अपितु आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकेंगे। इस सम्बन्ध में अभ्यर्थियों के सूचनार्थ विज्ञप्ति प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों एवं आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित की जायेगी।
Exam Pattern:-
लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार ) का होगा।
नोट: 1 – प्रश्न पत्र – I सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा ।
नोटः 2 – प्रश्न पत्र – II के अन्तर्गत अभ्यर्थी धारित शैक्षिक अर्हता के अनुसार आवेदित पद के लिए उल्लिखित विषयों में से सम्बन्धित विषय का चुनाव कर सकते हैं।
नोटः 3- उक्त परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन ( Negative marking) पद्धति अपनाई जायेगी । अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिये गये गलत उत्तर के लिए या अभ्यर्थी द्वारा एक ही प्रश्न के एक से अधिक उत्तर देने के लिए (चाहे दिये गये उत्तर में से एक सही ही क्यों न हो), उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों का एक चौथाई (1/4) दण्ड के रूप में काटा जायेगा ।
Important Documents For Apply
अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न कागजातों की जरूरत पद सकता है जो की इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- 10 वीं का Marksheet
- सर्टिफिकेट जिसके लिए आप आवेदन कर रहें है, उनका ।
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- हस्ताक्षर
ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु प्रक्रिया (Procedure to apply online) :-
UKPSC Lab Assistant Recruitment 2023 ka Form Kaise Bhare Step By Step नीचे जानकारी दी गई है –
अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य है और आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हो। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व सभी इन्स्ट्रक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। आवेदन कैसे करना है? Video के माध्यम से देखने के लिए आप नीचे Important Link वाले Section से How To Apply वालें लिंक से देख्न ससकते हैं। जहां आपको Step By Step Registration से Print तक Full Process बताया गया है।
1. अभ्यर्थी विज्ञापन का सम्यक रूप से अवलोकन करने हेतु आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in पर जायें ।
2. विज्ञापन का अवलोकन करने के पश्चात ukpsc.net.in पर जाकर Menu bar में How to
Apply लिंक पर क्लिक करें। How to Apply पेज पर Advertisement Details, Important Dates एवं Instructions for filling up online application form का अवलोकन करने के पश्चात Apply Now बटन पर क्लिक करें।
3. Apply Now पर क्लिक करने के पश्चात् खुले Registration फॉर्म पर वांछित, अपनी सही जानकरी भरकर Login हेतु Password बनाकर Submit पर क्लिक करें। Submit पर क्लिक करने के पश्चात फॉर्म पर भरी जानकारी Basic Information प्रदर्शित होगी । भरी हुई जानकारी का पुनः सम्यक परीक्षण कर लें। यदि भरी हुई जानकारी सही है तो |
have verified all the details entered by me in the registration form and wish to submit the same पर Tick कर Submit पर क्लिक करें, अन्यथा No, I want to change some details पर Tick कर Edit पर क्लिक करें एवं संशोधित detail भरने के पश्चात् पुनः Registration फार्म Submit करने की प्रक्रिया पूर्ण करें।
4. Submit पर क्लिक करने के पश्चात स्क्रीन पर Primary Registration पूर्ण होने की जानकारी प्रदर्शित होगी एवं Registered Mobile Number एवं Email पर Message प्राप्त होगा। तत्पश्चात् स्क्रीन पर Click here to login के बटन पर क्लिक करें।
5. Login करने के पश्चात Educational Details पेज प्रदर्शित होगा। अभ्यर्थी धारित शैक्षिक अर्हता के आधार पर एक या एक से अधिक पदों का चुनाव कर सकता है। फॉर्म पर Educational Qualifications के अन्तर्गत सर्वप्रथम High School का विवरण भरें एवं Add Education Details पर क्लिक करें, भरा गया विवरण Add Education Detail के नीचे ग्रिड में प्रदर्शित होगा।
गलत Educational विवरण भरने की स्थिति में ग्रिड में Edit / Delete के Icon पर क्लिक कर Edit अथवा Delete किया जा सकता है। इसी प्रकार Intermediate, Graduate व अन्य शैक्षिक अर्हताएं भरें। फॉर्म पर अन्य विवरण भर कर Continue पर क्लिक करें।
उसके पश्चात Photo & Signature to Upload टैब पर Photo, Signature को प्रदर्शित सूचना के आधार पर अपलोड करें। Photo, Signature को re-upload करने के लिए । want to upload photo and signature Checkbox पर क्लिक कर पुन Photo, Signature अपलोड किये जा सकते है।
6. Photo, Signature अपलोड होने के पश्चात ” hereby declare that the photograph & signature are correct and accurate representation of myself” declaration Tick Continue पर क्लिक करें। तत्पश्चात् फॉर्म में भरा गया डाटा स्क्रीन पर दिखाई देगा। फॉर्म में भरे गये विवरण को सावधानी पूर्वक चेक कर लें।
गलत भरें गये विवरण को Back & Edit के बटन पर क्लिक कर फॉर्म पर वापस जाकर सही किया जा सकता है। वाँछित विवरण सही होने की स्थिति में घोषणा पर Tick करने के पश्चात् Final Button पर क्लिक कर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। Print Application बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट प्राप्त कर लें।
7. Final Submission के उपरान्त आवेदन-पत्र में त्रुटि होने पर अभ्यर्थी अपना आवेदन रद्द (Cancel) कर पुनः आवेदन कर सकते है आवेदन रद्द (Application Cancel) करने के लिए Cancel My Application बटन पर क्लिक करें। तत्पश्चात एक नई विण्डो ओपन होगी, जिसमें दी गयी घोषणा का सम्यक् अध्ययन करने के पश्चात् घोषणा को Tick कर Submit बटन पर क्लिक करें अथवा वापस जाने हेतु Close की जगह Back बटन पर क्लिक करें।
Submit पर क्लिक करने के पश्चात् अभ्यर्थी को पंजीकृत मोबाईल पर ओ०टी०पी० (OTP) प्राप्त होगा, जिसको कि Enter OTP वाली फील्ड्स पर दर्ज कर Cancel Application बटन पर क्लिक करें आवेदन रद्द (Application Cancel) करने के पश्चात् उस रद्द आवेदन (Cancel Application) के सापेक्ष किसी भी दशा में कोई भी दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा।
Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Visit Our YouTube Channel | Click Here |
For More Job Update | Click Here |
सारांस:-
तो दोस्तों यह थी इस भर्ती की पूरी जानकारी मैं आशा करता हूं इस भर्ती की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अब जैसे ही इस भर्ती की कोई नई नोटिफिकेशन आती है तो मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले बताने की कोशिश करूंगा और हाँ हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ भर्ती की Latest Update समय पर मिल जाती है Telegram Channel का Link ऊपर Important Links वाले Section में दिया गया है।
Table of Contents
उम्मीदवार के द्वरा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-
UKPSC Lab Assistant Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?
UKPSC Lab Assistant Recruitment 2023 के लिए आवेदन 05 अगस्त 2023 से शुरू होगा।
UKPSC Lab Assistant Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या है?
UKPSC Lab Assistant Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम 25 अगस्त 2023 है।
UKPSC Lab Assistant Recruitment 2023 में कुल कितने पद हैं?
UKPSC Lab Assistant Recruitment 2023 में कुल 107 पद हैं।