UP BC Sakhi Online Form 2023 for 1544 Posts- गांव में काम करके कमाए 20 से 40 हजार महीना

UP BC Sakhi Online Form 2023: उत्तर प्रदेश के 1544 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी के रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती के लिए आवेदन का आमंत्रण दीया गया है। जिस भी ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूह है, उनके सदस्यों को प्राथमिकता दि जाएगी।

UP BC Sakhi Online Form 2023 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जिस ग्राम पंचायत में भर्ती निकली गई है, उस ग्राम पंचायत का होना जरूरी है। इसके साथ ही अगर आप किसी जीविका समूह की सदस्य है तो आपको ज्यादा प्राथमिकता दि जाएगी। इसके बारे में पूरी जानकारी को जानने के लिए इस आर्टिकल को पुरा जरूर पढ़िये।

UP BC Sakhi Online Form 2023

UP BC Sakhi Recruitment 2023: अगर आप UP BC Sakhi Online Form 2023 के लिए अप्लाई करना चाहते है और आपने 10वीं की परीक्षा पास किया हुआ है, तो आप अप्लाई करने के लिए योग्य है। इसके बारे में पुरा जानने के लिए आर्टिकल को पुरा अंत तक जरूर पढ़ें-

UP BC Sakhi Recruitment 2023- Overview

Article NameUP BC Sakhi Online Form 2023
DepartmentDepartment of Rural Development Govt. of Uttar Pradesh
Post NameBC Sakhi
Article TypeLive Update/ Latest Jobs
No. of Vacancies1544 Vacancies
SalaryRs. 4000/- per month
Apply Last Dates26-08-2023
Apply ModeOnline
Official websiteupsrlm.org

About- UP BC Sakhi Bharti 2023

उत्तर प्रदेश के जितने भी ग्राम पंचायत है उस में से 3808 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी के पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। अगर आप भी या आपके घर में कोई 10वीं पास है जो इस भर्ती में आवेदन करना चाहता है तो नीचे बताए गए सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के मदद से आप इसमें आवेदन कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पुरा जरूर पढ़िये-

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

  • Apply Start Date: Already Started
  • Apply Last Date: 26-08-2023

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • There is no any application fee for UP BC Sakhi Recruitment 2023

उम्र सीमा (Age Limit)

  • Minimum Age: 18 years
  • Maximum Age: 50 Years

वेतन (Salary)

  • इस योजना के तहत इसमें जुडने वाली सभी महिलाओं को छः तक हर महीने Rs.4000/- तथा हर लेन-देन (Transaction) पर एक निश्चित कमिशन दीया जाएगा।

What is UP Banking Correspondent Sakhi Recruitment 2023

  • बीसी सखी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित बैंक (जिन्हें उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित किया गया है) के अंतर्गत माइक्रो-एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने में सक्षम।
  • बीसी सखी कसा मुख्य कार्य ग्रामीणों। तक बैंकिंग सेवाओं को पहुँचना है।
  • इससे न सिर्फ वित्तीय लें दें सुगम होगा बल्कि ग्रामीणों के काम धंधे में तेजी आएगी, समय और खर्च में बचत होगी।
  • बीसी सखी के माध्यम से सरकारी स्कीम-आधारित सब्सिडी, मजदूरी का भुगतान इत्यादि में रकम की आसानी से निकासी संभव होगी।
  • हर तरह की आर्थिक लें दें, बैंक खातों में जमा एवं निकासी, नए खाते खोलने जैसी सुविधाएं हर ग्रामीण तक पहुंचेगी।

बीसी सखी के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?

  • ऐसी उधमी, गतिशील व महत्वाकांक्षी महिलायें जो स्वयं सहायता समूह की सदस्य हों।
  • समाज के सभी वर्गों के प्रति सम्मान और विशेष काज उनके आर्थिक विकास के प्रति संवेदनशील हो, गरीब तथा वंचित वर्गों के प्रति जिम्मेदार व प्रतिबद्ध हो।
  • मोबाईल व टेक्नॉलजी आधारित काम करने व सीखने में रुचि रखती हों।
  • न्यूनतम शिक्षा 10वीं पास हो
  • आवेदिक उसी ग्राम पंचायत की रहने वाली हो जहाँ के लिए आवेदन कर रही है।
  • कार्य के सिलसिले में पूरे ग्राम पंचायत में भ्रमण करने, घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों। में जाने के लिए तैयार हो।

बीसी सखी आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे?

  • Adhar Card (आधार कार्ड)
  • दसवीं का मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आइडी
  • इत्यादि जरूरी दस्तावेज

बीसी सखी के लिए आवेदन कैसे करें?

  • गूगल प्ले स्टोर से UP BC Sakhi मोबाईल एप डाउनलोड करें।
  • आवेदन करते समय स्वयं के मोबाईल फोन नंबर ही डाले ताकि एसएमएस OTP द्वारा सही सत्यापन हो सके।
  • सभी सवालों के ईमानदार से जवाब दें, गलत तथ्य या भ्रमक उतर देने पर आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जायेंगे।
  • एक से ज्यादा बाज आवेदन न करें। ऐसे स्थिति में सभी आवेदन अस्वीकार किए जायेंगे।
  • किसी भी असुविधा या जानकारी के लिए बीसी सखी कॉल सेंटर पर फोन करें: 0522-2724611
Apply OnlineClick Here to Apply
Check Vacancy Details Gram Panchayat WiseClick Here to Check
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here to Visit
Join Our Telegram GroupClick Here to Join
More Govt. JobsClick Here to Check
10th/ 12th Pass JobsClick Here to View

FAQ-

What is the full form of UP BC?

The full form of UP BC is u003cstrongu003eUttar Pradesh Banking Correspondentsu003c/strongu003e.

What is UP BC Sakhi Vacancy 2023 Apply date?

The apply date for UP BC Sakhi is already started and last is 26-08-2023.

What is the age limit for UP BC Sakhi 203?

Minimum Age is 18 Years and Maximum age is 50 Years.

Who can apply for UP BC Sakhi Recruitment 2023?

All females who have passed 10th and residence of Uttar Pradesh. more details given above.

ये भी पढ़ें