UP Police Constable Vacancy 2023 Correction Last Date- यूपी पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ी भर्ती 12वीं पास, अभी करें आवेदन

UP Police Constable Vacancy: दोस्तों बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है उन सभी अभ्यर्थियों के लिए जो 12वीं पास है और UP Police Constable Vacancy 2023 का इंतज़ार कर रहे है तो मैं बता दूँ दोस्तों UP Police Constable Vacancy 2023 की आज कि बहुत बड़ी अपडेट आ रही है कुल 60 हजार 244 पदों पर भर्ती होने जा रही है।

तो अगर आप 12th Pass हैं और Job कि तलाश में है तो हम आपको बताएंगे UP Police Constable Vacancy 2023 की सम्पूर्ण जानकारी आखिर कौन लोग आवेदन कर सकते है –

  1. Application Start Date क्या है
  2. Education Qualification क्या है
  3. आवेदन करने के लिए Age क्या होनी चाहिए
  4. Application Fee कितना लगेगा
  5. Salary कितना मिलेगा
  6. Selection Process क्या रहेगा
  7. Exam Pattern क्या रहेगा
  8. Syllabus क्या रखा गया है

इस तरह मैं आपको इस आर्टिकल में UP Police Constable Vacancy 2023 की पूरी जानकारी देने वाला हूँ अगर आप इस वैकन्सी कि सम्पूर्ण जानकारी Step By Step जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

UP Police Constable Vacancy

UP Police Constable Vacancy 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 60,244 सिपाहियों की सीधी भर्ती करने जा रहा है। प्रदेश पुलिस के इतिहास में यह सबसे बड़ी भर्ती होगी। लिखित परीक्षा और भर्ती से संबंधित अन्य कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की निविदा जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में प्रकाशित कर दी जाएगी संस्था का चयन होने के बाद इस वर्ष के अंत तक लिखित परीक्षा कराई जाएगी। पहले 35,757 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन कार्यदायी संस्था का चयन न होने की वजह से पिछले 10 महीने से इस संबंध में कार्यवाही शुरू नहीं हो सकी दो कंपनियों के भर्ती परीक्षा कराने में रुचि दिखाने के बाद अब 60,244 सिपाहियों की सीधी भर्ती के संबंध में कार्यवाही आगे बढ़ाने की कवायद शुरू हुई है।

बीते नवंबर में सिपाही के 35,757 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था का चयन करने की निविदा जारी हुई थी। इसमें केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ही हिस्सा लिया। इस वजह से निविदा निरस्त करनी पड़ी। बाद में नकल माफिया और सॉल्वर गैंग की परीक्षा में सेंधमारी के डर से टीसीएस ने अपने हाथ खींच लिए थे।

25 लाख आवेदन आने की उम्मीद: सीधी भर्ती के लिए करीब 25 लाख आवेदन आने की उम्मीद है। इससे पहले सिपाही भर्ती की परीक्षाओं में भी 23 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। इस बार अधिक पदों की वजह से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

UP Police Constable Vacancy 2023 Overview

Vacancy Organize byUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)
Post NameUP Police Constable
Total Post60244 Vacancies
Apply ModeOnline
Job TypeUP Police Constable Government Job
Article NameUP Police Constable Vacancy 2023
Official Websitehttps://uppbpb.gov.in/

Important Date

दोस्तों आज कि न्यू Update के मुताबिक UP Police Constable Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने कि प्रारम्भिक तिथि इस प्रकार है –

  • विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 23/12/2023
  • Application Start Date – 27/12/2023
  • Application Last Date – 16/01/2024
  • Fee Submit Last Date– 20/01/2024
  • Correction Last Date– 20/01/2024
  • Exam Date – Notify Letter

Age Limit

आधिकारिक सूचना के अनुसार Age Limit कुछ इस प्रकार होगा –

Criteria Age
Minimum Age 18 Years
Maximum Age for Male 25 Years
Maximum Age for Female 28 Years
The Age Relaxation applicable as per the Rules.

Application Fee

आधिकारिक सूचना के अनुसार Application Fee कुछ इस प्रकार होगा –

CategoryFee
UR/GeneralRs. 400/-
OBCRs. 400/-
SC STRs. 400/-

Post Details

Category NameNo of Seat
General24102 Posts
EWS6024 Posts
OBC16264 Posts
SC12650 Posts
ST1204
Total Post60244

Education Qualification

दोस्तों अगर आप UP Police Constable Vacancy 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से इन्टर यानी 12th पास होना चाहिए। अगर आप 12वीं पास हैं और job की तलाश में हैं तो आपको UP Police Constable Vacancy 2023 का फॉर्म जरूर भरना चाहिए । जिसमें UP Police Constable भर्ती में कुल पद 60244 हैं ।

Selection Process

UP Police Constable Vacancy 2023: दोस्तों अगर आप UP Police Constable Vacancy 2023 में आवेदन करते हैं तो आपको selection Process भी जानना उतना हीं जरूरी हो जाता है जितना बाकी Details. तो Selection Process निम्न बताए गए चरणों में होगा –

  • Stage 1 – Written Test
  • Stage 2 – Document Verification
  • Stage 3 – Physical Standard Test (PST)
  • Stage 4 – Physical Efficiency Test (PET)
  • Stage 5 – Medical Test

UP Police Constable Vacancy 2023 – Written Exam

  • Negative Marking: 0.25 (1/4) Marks
  • Time Duration: 02 Hours
  • Mode of Exam: Offline (OMR Based)
Subject No. of Questions Max Marks
General Knowledge 38 76
General Hindi 37 74
Numerical Ability 38 76
Mental Aptitude/ IQ/ Reasoning/ Ability 38 74
Total 150 300

 

UP Police Constable Vacancy 2023 – PST

UP Police Constable Vacancy 2023 – PST

Physical Measurements Test
CategoryHeightChestWeight
MaleFemaleMaleFemaleMaleFemale
UR/OBC/SC168cm152cm79 with the expansion of 05 cmNANA40kg
ST160cm147cm77 with the expansion of 05 cmNANA40kg

UP Police Constable Vacancy 2023 – PET

CandidateRunningTime
Male4.8 km25 min
Female2.4 km14 min

How To Apply for UP Police Constable Vacancy 2023

दोस्तों अगर आप UP Police Constable Vacancy 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके निम्न चरणों से गुजरना होगा – आवेदन करते व्यक्त ध्यान रहे दोस्तों कोई गलत डिटेल्स नहीं भरा जाना चाहिए अन्यथा आपका फॉर्म Reject कर दिया जाएगा ।

  • Step 1 – सबसे पहले आपको आना होगा इनके Official Website पर।
  • Step 2 – उसके बाद आपको Recruitment वाले Section में आना होगा।
  • जहां आपको आवेदन करने का लिंक देखेगा, Apply Link पर click करना है।
  • उसके बाद आपको रेजिस्ट्रैशन करना है।
  • रेजिस्ट्रैशन करने के बाद लॉगिन करना है।
  • उसके बाद ऐप्लकैशन डिटेल्स भरना है।
  • डिटेल्स भरने के बाद फाइनल सबमिट करना है।

Important Link

Apply LinkClick Here
For Application CorrectionClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
10th/12th pass jobClick Here
More Govt. jobsClick Here
Join us on TelegramClick Here

कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

 

ये भी पढ़ें