UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Vacancy 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या-06- परीक्षा / 2023, नेत्र परीक्षण अधिकारी (सामान्य चयन) मुख्य परीक्षा (प्रा0 अ0प0-2022)/06 के अंतर्गत महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उ0प्र0, लखनऊ के नियंत्रणाधीन नेत्र परीक्षण अधिकारी के रिक्त 157 पदों पर चयन हेतु भारत नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई 2023 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने जा रही है और 07/08/2023 को समाप्त होगी।
अगर आप भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC ) के द्वारा निकली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तब आपको इस ब्लॉग पोस्ट में Netra Parikshan Adhikari के बारें में बताया जाएगा, जिससे आप भी UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Bharti 2023 के बारें में सभी जानकारी विस्तृत रूप में जान सकते है।
UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Vacancy 2023 Overview
Organize by | उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) |
Post Name | Netra Parikshan Adhikari |
Total Post | 157 |
Apply Mode | Online |
Application Start Date | 18 जुलाई 2023 |
Application last Date | 07/08/2023 |
Job Location | उत्तर प्रदेश |
आधिकारिक वेबसाइट | http://upsssc.gov.in/ |
About- UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Notification
आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या – 06 – परीक्षा / 2023 के अनुसार Netra Parikshan Adhikari के 157 रिक्त पदों को भरने के लिए 18 जुलाई 2023 ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा।अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Vacancy 2023 के तहत Netra Parikshan Adhikari के लिए आवेदन करने से पहले UPSSSC Netra Parikshan Adhikari भर्ती अधिसूचना 2023 को ध्यान से पढ़ें। नीचे दिया गया लिंक से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
Important Dates
विज्ञापन के सापेक्ष आवेदन सबमिट करने व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 07/08/2023 है । इस तिथि के बाद कोई आवेदन /शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट तब तक नहीं निकाला जा सकेगा, जब तक कि उसके द्वारा जमा शुल्क का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता । अतः अभ्यर्थी द्वारा बैंक से शुल्क का समायोजन 07/08/2023 तक अथवा उसके पश्चात विलम्बतम 07 दिवस के अन्दर अर्थात दिनांक 14-08-2023 तक अनिवार्य रूप से करा लिया जाए । इस अवधि में अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन पत्र में अनुमन्य विवरण को संशोधित भी किया जा सकता है ।
Important Dates – UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Recruitment 2023 | |
Online Application Starts Date | 18 /07/2023 |
Online Application Last Date | 07/08/2023 |
Last Date to Fee Submission | 07/08/2023 |
Edit Application Date | 14/08/2023 |
Admit Card Release Date | Available Soon |
Exam Date | Available Soon |
Age Limit
Netra Parikshan के पद पर सीधी भर्ती हेतु किसी अभ्यर्थी के लिए यह आवश्यक है कि वह उस कैलेण्डर वर्ष, जिसमें सीधी भर्ती के लिए रिक्तियां विज्ञापित की जाय, के प्रथम जुलाई को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्त न की हो.
- Age Limit : 21-40 Years
- Age Limit as on : 01/07/2023
- The Age Relaxation Extra as per Rules
Application Fee
आवेदन शुल्क – अभ्यर्थियों से आवेदन के स्तर पर ऑनलाइन आवेदन हेतु मात्र ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क ही लिया जाएगा जिसका श्रेणीवार विवरण नीचे दी गयी तालिका में अंकित है। मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किये जाने की दशा में शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा, जिसका भुगतान मुख्य परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व किया जाना होगा ।
- Gen / BC / EBC (CL) / Other State : 25/-
- EBC / BC (NCL) / EWS : 25/-
- SC / ST / PH (दिव्यांग) : 25/-
- Payment Mode : Online Mode
Post Details
Post Name | Post Name | |
---|---|---|
Netra Parikshan Adhikari | 157 | |
Total Post | 157 |
UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Recruitment Qualification Details
अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक)- उत्तर प्रदेश नेत्र सहायक सेवा नियमावली – 1993 के भाग-4 के नियम – 8 के अनुसार सेवा में पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी की निम्न अर्हतायें होनी आवश्यक हैं-
विज्ञान के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो ।
उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय या इस निमित सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्था से नेत्र विज्ञान (ओप्थोमोलोजी), दृष्टिमिति (आप्टोमोट्री) या अपवर्तन (रिफ्रैक्शन) में डिप्लोमा या प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो.
UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Selection Process
नेत्र परीक्षण अधिकारी की लिखित परीक्षा हेतु विज्ञापित पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 15 गुना अभ्यर्थियों, अंतिम कटऑफ अंक / परसेंटाइल स्कोर (दशमलव के 02 स्थान तक) धारित करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए, को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किया जाएगा । यदि परीक्षा एक से अधिक पालियों/ दिवस में आयोजित की जाती है तो अभ्यर्थियों के तुलनात्मक मूल्यांकन हेतु स्कोर के Normalization की प्रक्रिया लागू होगी ।
Exam Pattern & Syllabus
लिखित परीक्षा हेतु परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम तथा परीक्षा तिथि के सम्बन्ध में यथासमय पृथक से सूचित किया जायेगा ।
How To Apply For UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Vacancy 2023
अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के Homepage पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत संबन्धित विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को Download / View कर सकते हैं । अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाएँ एक बार में ही पूर्ण की जा सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने से संबन्धित दिशा-निर्देश नीचे दिये जा रहे हैं। अतः अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) को सावधानीपूर्वक पढ़कर भलीभांति समझ लें ।
प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अभ्यर्थी का प्रमाणीकरण/ लॉगिन (Applicant Authentication/Login Through PET Registration Number) – अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2022 (Preliminary Eligibility Test – PET -2022) के रजिस्ट्रेशन नंबर के प्रमाणीकरण हेतु दो विकल्प उपलब्ध कराये गये हैं-
व्यक्तिगत विवरण के साथ (Through Personal Details) – अभ्यर्थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2022 का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, लिंग, उत्तर प्रदेश का निवासी होने सम्बन्धी विवरण (Domicile) व श्रेणी (Category) सम्बन्धी विवरण भरकर आवेदन हेतु लॉगिन कर सकते हैं।
ओ0टी0पी0 के माध्यम से (Through O. T. P.) – अभ्यर्थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2022 के रजिस्ट्रेशन नंबर के सापेक्ष रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर / ईमेल पर प्रेषित किये गये O. T. P. के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं ।
लॉगिन करने के उपरान्त इस भाग में अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 में दर्ज की गयी अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं जैसे- नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, उत्तर प्रदेश का निवासी होने सम्बन्धी विवरण, श्रेणी, EWS, क्षैतिज आरक्षण से संबन्धित विवरण, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु मोबाइल नंबर, ईमेल आदि विवरण स्वतः प्रदर्शित होंगे ।
अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit card / Debit card, Internet Banking या SBI के ई- चालान के माध्यम से वेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये तत्काल कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं किया जा सकता । शुल्क का सफल भुगतान होते ही Payment Acknowledgment Receipt (PAR) Generate होगी जिसमें Payment का विवरण अंकित होगा ।
इस पर नीचे की ओर बाई तरफ प्रिंट बटन को क्लिक कर अभ्यर्थी Payment Acknowledgment Receipt (PAR) को प्रिंट कर सकता है । इसी पृष्ठ पर दाहिनी तरफ Proceed To Download and Print The Application Form बटन को क्लिक कर अभ्यर्थी अपना फार्म अन्तिम रूप से Submit कर सकता है तथा उसका एक Printout भी ले सकता है ।
Important Link
Apply Online | Click Here (Active on 18 July) |
Notification PDF | Click Here |
Official Website | Click Here |
10th/12th pass jobs | Click Here |
More Govt. Jobs | Click Here |
Join our Telegram Channel | Click Here |
उम्मीदवार के द्वारा अकसर पूछे जाने वाले सवाल-
UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Vacancy 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा ?
UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Vacancy 2023 के लिए आवेदन 18.07.2023 से शुरू होगा
UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या है?
UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि 07/08/2023 है
UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Vacancy 2023 में कुल कितने पद हैं?
UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Vacancy 2023 में कुल 157 पद हैं