Agnipath Yojana 2022 for Indian Army, Navy & Air Force

Indian Army Recruitment Scheme Agnipath Yojana 2022

Post Date: 14/06/2022

Indian Army Recruitment Scheme Agnipath Yojana 2022: भारतीय सेना की नई भर्ती योजना का नाम ‘अग्निपथ’ रखा गया है। इसके तहत, सशस्‍त्र सेनाओं में भर्ती होने वाले सैनिकों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। भारतीय सेनाओं का हिस्‍सा बनकर देशसेवा करना चाहते हैं तो तरीका बदल गया है। अब थलसेना, वायुसेना और नौसेना में युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी। मंगलवार को भारत सरकार ने नई भर्ती प्रक्रिया ‘अग्निपथ’ की घोषणा की।

NEWS : आर्मी भर्ती के इस नए प्रोसेस से निकले सैनिकों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि सुरक्षा संबंध कैबिनेट समिति ने यह फैसला किया है। उन्‍होंने कहा कि ‘हम अग्निपथ नामक एक योजना ला रहे हैं जो हमारी सेना में परिवर्तनकारी बदलाव कर उन्हें पूरी तरह से आधुनिक और सुसज्जित बनाएगी।’ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने सेना की नई भर्ती प्रक्रिया ‘अग्निपथ’ के बारे में विस्‍तार से बताया। भर्ती की योग्‍यता, परीक्षा, साक्षात्‍कार से लेकर चयन और फिर ट्रेनिंग, नौकरी और वेतन-भत्‍ते व पेंशन से जुड़ी जानकारी भी दी गई। आइए आपको बताते हैं कि भारतीय सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया कितनी बदल गई है।

Agnipath Yojana 2022 for Indian Army; Navy & Air Force

Agnipath Yojana 2022

WWW.DSHELPINGFOREVER.COM

Total Post

Given Below

Post Name

Army / Navy / Air Force

Apply Mode

Online

Important Date
  • Online Start Date: June/ July
  • Online End Date: Notify Soon


Agnipath Yojana 2022 for Indian Army; Navy & Air Force

Application Fee
  • Available Soon
Age Limit
  • Minimum Age : 17.5 Years
  • Maximum Age : 21 Years
  • Age Relaxation applicable as per Rules.
Agnipath Yojana 2022 : Eligibility Details
  • Group ‘B’ Posts : Sub Inspector – Candidates who have 3 Years Diploma in Auto Mobile / Mechanical / Auto Electrical Engineering from a recognized Board will be eligible for this recruitment.
  • Group ‘C’ Posts : Constable – Candidates who have 10th Passed, ITI in Related Field from a recognized Institute will be eligible for this recruitment.
Agnipath Yojana 2022 : Vacancy Details
Force 1st & 2nd Year 3rd Year 4th Year
Indian Army 40,000 45,000 50,000
Air Force 3,500 4,400 5,300
Indian Navy 3,000 3,000 3,000
Agnipath Yojana 2022 : Salary Structure
Year Package (Monthly) In Hand (70%) Contribution to Agni veer Corpus Fund (30%) Contribution to corpus fund by Go I
All figures in Rs (Monthly Contribution)
1st Year 30000 21000 9000 9000
2nd Year 33000 23100 9900 9900
3rd Year 36500 25580 10950 10950
4th Year 40000 28000 12000 12000
Total contribution in Agni veer Corpus Fund after four years Rs 5.02 Lakh Rs 5.02 Lakh
Exit After 4 Year Rs 11.71 Lakh as   Package

अग्निपथ योजना क्‍या है?

  • आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में भर्ती के लिए रक्षा मंत्रालय ने नई प्रक्रिया अपनाई है। इसे ‘अग्निपथ’ नाम दिया गया है। नए सैनिकों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा।

अग्निपथ योजना के तहत नई भर्ती कब शुरू होगी?

  • ले. जनरल अनिल पुरी ने बताया कि अग्निवीरों की पहली रैली 90 दिन के भीतर शुरू हो जाएगी। पहला बैच 2023 में आएगा।

सेना में भर्ती की योग्‍यता क्‍या होगी?

  • सिपाहियों, एयरमैन और सेलर्स की भर्ती होगी। आयु साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। बाकी योग्‍यता शर्तें वही रहेंगी जो अभी हैं।

भर्ती के तरीके में कोई बदलाव है?

  • नहीं। मेरिट आधारित भर्ती होगी।

अग्निवीरों की ट्रेनिंग कैसे होगी? कितने दिन चलेगी?

  • नई प्रक्रिया में, अग्निवीरों को बेहद टेक्निकल माहौल में ट्रेन किया जाएगा। यह ट्रेनिंग 10 सप्‍ताह से लेकर अधिकतम छह महीने चलेगी।

अग्निवीरों की नौकरी कितने साल की होगी?

  • ट्रेनिंग पीरियड मिलाकर कुल चार साल की सर्विस होगी।

अग्निवीरों को कितनी सैलरी मिलेगी?

  • ले. जनरल अनिल पुरी के अनुसार, पहले साल अग्निवीरों को करीब 4.76 लाख रुपये का सैलरी पैकेज मिलेगा। हर साल इसमें इजाफा होगा। चौथे साल में वेतन बढ़कर करीब 6.92 लाख रुपये हो जाएगा।

चार साल के बाद क्‍या होगा?

  • चार साल के बाद, अग्निवीर रेगुलर कैडर के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। सेना एक बैच के अधिकतम 25% अग्निवीरों को परमानेंट सर्विस देगी। अगर अग्निवीर एयरफोर्स या नेवी जॉइन करने का फैसला करते हैं तो उन्‍हें खास ट्रेनिंग दी जाएगी।

किसी तरह की पेंशन मिलेगी?

  • नहीं। मगर ‘सेवा निधि’ का फायदा जरूर मिलेगा। हालांकि इस फंड के लिए अग्निवीरों की मासिक सैलरी का 30% काटा जाएगा। इतनी ही रकम सरकार जमा करेगी। चार साल की सर्विस के बाद ‘सेवा निधि’ में जमा रकम ब्‍याज सहित मिल जाएगी जो करीब 11.71 लाख रुपये बैठेगी।

अगर सर्विस के दौरान वीरगति को प्राप्‍त हुए तो?

  • सभी अग्निवीरों का 48 लाख रुपये का नॉन-प्रीमियम इंश्‍योरेंस कवर होगा। ड्यूटी के दौरान मृत्‍यु होने पर 44 लाख रुपये की अतिरिक्‍त अनुग्रह राशि मिलेगी। इसके अलावा, परिवार को सेवा निधि सहित चार सालों तक सेवा न किए गए हिस्‍से का भी भुगतान किया जाएगा।

अगर दिव्‍यांग हुए तो?

  • जितने प्रतिशत अक्षमता होगी, उसके आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। 100% अक्षमता पर 44 लाख रुपये, 75% अक्षमता पर 25 लाख रुपये और 50% अक्षमता पर 15 लाख रुपये दिए जाएंगे।

अग्निपथ योजना में महिलाएं भी होंगी?

  • सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि अग्निपथ योजना का उद्देश्य सशस्त्र बलों में भर्ती में आमूल-चूल परिवर्तन लाना है। वहीं नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने जानकारी दी कि अग्निपथ योजना के तहत महिलाओं को भी सशस्त्र सेनाओं में शामिल किया जाएगा।

Get Alert On Social Media

Facebook


Twitter


Youtube


Instagram


Telegram

Must Read Full Notification Before Online Apply

Important Link For Apply

Apply Online 

Coming Soon
Full Notification Click Here

Official website

Army Navy Air Force

 More Govt. Jobs

Click Here

To Apply form PC/Laptop Step by Step Process

Click Here

To Apply form Mobile Step by Step Process

Click Here

5/5

Find More New Latest Vacancy

[catlist id=20 orderby=modified  link_target=blank numberposts=10]

ये भी पढ़ें

Leave a Comment