Senior Resident/ Tutor :-
- सीनियर रेजिडेन्ट / ट्यूटर के 40% पद बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के सदस्यों से भरा जायेगा एवं 40% पद राज्य के चिकित्सा महाद्यिलयों से स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम (रेजिडेन्सी स्कीम के अन्तर्गत) पूरा किये चिकित्सकों से भरा जायेगा तथा शेष 20% पद वैसे चिकित्सकों से भरा जायेगा जिन्होंने राज्य के बाहर के मान्यता प्राप्त संस्थानों से स्नातकोत्तर डिग्री (रेजिडेन्सी स्कीम) प्राप्त किया हो। सिनियर रेजिडेन्ट / ट्यूटर के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता विषय-विशेष में स्नातकोत्तर उपाधि होगी। सुयोग्य उम्मीदवारों की कमी होने की स्थिति में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यत डिप्लोमा होगी।
- (40% of the posts of Senior Resident / Tutor will be filled from the members of Bihar State Health Service Cadre and 40% of the posts will be filled by the State. To be filled from the doctors who have completed the post graduate degree course (under the residency scheme) from the medical colleges and the remaining 20% of the post will be filled by doctors who have completed post graduate degree (residency scheme) from recognized institutions outside the state. have received The minimum educational qualification for the posts of Senior Resident/ Tutor shall be a Master’s degree in the subject-specific. fit In case of shortage of candidates the minimum educational qualification would be Diploma.)
भारतीय चिकित्सा परिषद् के शिक्षक पात्रता योग्यता के अनुरूप समकक्ष स्नातकोत्तर डिग्रीधारी भी चयन के पात्र होंगे।
(Teachers of the Medical Council of India, as per the eligibility qualification, equivalent post graduate degree holders will also be eligible for selection.)