Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024 | बिहार बोर्ड JEE NEET फ्री कोचिंग योजना 2024, जाने पूरी जानकारी

Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024: बिहार बोर्ड के द्वारा सभी छात्र-छत्राओं के लिए फ्री कोचिंग योजना की शुरूआत की है, इस योजना के माध्यम से स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग का लाभ दीया जाएगा। हम आप सभी को बता दें की इस योजना के तहत JEE और NEET की तैयारी करने के लिए मुफ़्त में कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024 का लाभ लेने के लिए आप सभी को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताएंगे। इसके साथ ही हम इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को महत्वपूर्ण लिंक्स देंगे, जिसके माध्यम से आप सभी इस योजना के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024
Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024

Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024- Overview

Article Type Sarkari Yojana / Latest News
Title of Article Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024
Scheme Name फ्री कोचिंग योजना
Department Name बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
Apply Mode Online
Who can Apply? All Appearing Students of BSEB 12th Annual Examination 2025.
Official Website Click Here

About- Bihar Board JEE NEET Coaching Yojana 2024

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने वार्षिक इंटर (12th) परीक्षा, 2025 के Appearing विद्यार्थियों के लिए सभी नौ प्रमण्डलीय मुख्यालय जिलों- पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णियां, भागलपुर, मुंगेर एवं गया में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षा (JEE/ NEET) की तैयारी हेतु निः शुल्क गैर-आवासीय तथा आवासीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन (Admission) के लिए आधिकारिक सूचना जारी किया है।

अगर आप भी Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024 के तहत फ्री में JEE और NEET की तैयारी करना चाहते है तो आप सभी को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर होगा।

पात्रता (Eligibility)

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से संबद्ध शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो वर्ष 2025 में आयोजित JEE/NEET की प्रतियोगिता परीक्षा तथा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होंगे। ये परीक्षार्थी चयन के उपरांत समिति द्वारा JEE/NEET के लिए संचालित प्रथम बैच (2023-25) के साथ एक वर्षीय (One Year) Course में शिक्षण (Teaching) प्राप्त करेंगे। इसमें ऐसे विद्यार्थियों द्वारा आवेदन करना बेहतर होगा, जो विगत एक वर्ष में किसी भी कोचिंग संस्था से अथवा Online रूप से Engineering/Medical हेतु तैयारी कर रहे हों।

Important Points

Residential  Non-Residential 
Apply Date: 10-05-2024 to 17-05-2024 Apply Date: 10-05-2024 to 18-05-2024
  • आवेदन शुल्क: Rs. 100/-
  • निः शुल्क आवास एवं भोजन (Free Fooding and Lodging) की व्यवस्था।
  • जो विद्यार्थी 11वीं कक्षा में अन्य विद्यालय में पढ़ रहे हैं, उन्हें 12वीं में पटना के सम्बंधित +2 विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा। छात्रों के लिए- पटना कॉलेजिएट स्कूल तथा छात्राओं के लिए- बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल।
  • कोई आवेदन शुल्क नहीं
  • प्रत्येक विद्यार्थी को प्रति माह 1,000/- रूपये (एक हजार रूपये) की छात्रवृत्ति पूरी पाठ्यक्रम अवधि (दो वर्षो) के लिए दी जायेगी।
  • अपने घर के पास रहते हुए अपने जिले के शिक्षण संस्थान में JEE/NEET का निःशुल्क शिक्षण (Teaching)
  • अपने जिले के सरकारी +2 विद्यालय में निःशुल्क नामांकन
  • IIT JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि (High Quality) का विशेष पाठ्य सामग्री (Specialized Teaching Material) निः शुल्क (Free) उपलब्ध कराया जायेगा।
  • प्रत्येक माह दो बार OMR Test या CBT (Computer Based Test) की व्यवस्था।
  • सभी Classroom AC/Digital Board इत्यादि सुविधा से युक्त।
  • प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा Doubt Clearing हेतु Classes की अलग से व्यवस्था।
  • JEE/NEET की तैयारी के लिए Batch 2023-25 के रिक्त सीटों पर लिया जायेगा नामांकन।

Subject Name and Special Teachers Details

Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024
Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024

Selection Process

Bihar Free Coaching Yojana में नामांकन के लिए सभी अभ्यार्थियों का चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

बोर्ड द्वारा आयोजित की जन वाली प्रवेश परीक्षा का विवरण अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन जैसे ही आपके लिए कोई भी जानकारी जारी की जाएगी हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले सूचित कर देंगे।

Required Documents for Bihar Board Free Coaching Yojana 2024?

Bihar Free Coaching Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए सभी आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है-

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • बैंक खाता पासबुक (Bank Passbook)
  • मोबाईल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)
  • अन्य जरूरी कागजात (Other Required Documents)

सभी आवेदकों के पास आवेदन करते समय इन सभी दस्तावेजों का होना जरूरी है।

How to Apply for Bihar Board Free Coaching Yojana 2024?

समिति द्वारा निरूपित निः शुल्क गैर-आवासीय शिक्षण कार्यक्रम (Free Residential Teaching Program) के तहत वार्षिक इंटर परीक्षा, 2025 के Appearing विद्यार्थी निम्नांकित प्रक्रिया के तहत ऑनलाईन आवेदन समर्पित कर सकते हैं :-

  • Step 1: सबसे पहले आप सभी को नीचे दिए गए Apply Link पर क्लिक करना है। क्लिक करने ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा, जो इस प्रकार से दिखाई देगा-
Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024
  • Step 2: अब आप सभी को होम पेज पर दिए गए लिंक Residential Coaching for NEET/JEE Student Registration पर Click करना है।
  • Step 3: यहां पर दिए गए Instructions को ध्यानपूर्वक पढ़कर Accept करें।
  • Step 4: Registration Panel पर दिए गए BSEB Unique ID अथवा Roll Code एवं Roll Number डालकर अपना Eligibility Check कर अपना Credential (User ID एवं Password) प्राप्त करें।
  • Step 5: अपने Log In Credential प्राप्त कर Log In करें। फिर Form Fill-up करें और अपने द्वारा भरे गए Form को Save और Preview करें।
  • Step 6: Payment Button पर Click कर ₹100 रुपये भुगतान करेंगे (यदि लागू हो) और अपना भुगतान Receipt प्राप्त करें।

इन सभी स्टेप्स को पुरा करने के बाद आप सभी Bihar Free Coaching Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Important Links

Apply Online Click Here
Official Notifications Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th/ 12th Pass Jobs Click Here

FAQs- Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024

What is the apply date for Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024?

Apply date 10th May to 17th May, 2024.

Who can apply for Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024?

That all candidates who are studying in class 12th and will participate in JEE/NEET Exam of 2025.

What is the application fee for Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024?

There is Rs. 100/- Application fee for everyone.

ये भी पढ़ें

Leave a Comment

1 thought on “Bihar Board JEE NEET Free Coaching Yojana 2024 | बिहार बोर्ड JEE NEET फ्री कोचिंग योजना 2024, जाने पूरी जानकारी”