Short Information: Bihar Board Metric (10th) Pass Scholarship 2021. प्यारे छात्रों इस बार आप ने बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छे रैंक प्राप्त की हैं इसके लिए dshelpingforever.com की तरफ से आप लोगों को बहुत बधाई । जैसा आप सभी भली-भांति जानते हैं इस बार का आपका रैंक काफी अच्छा आया है और यह वर्ष 2021 सभी छात्रों और पूरे देशवासियों के लिए काफी बुरा कोरोनावायरस महामारी के वजह से रहा है । इसी बीच राज्य सरकार ने घोषणा करते हुए बताया कि इस बार प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं को सरकार के द्वारा Bihar Scholarship 2021 के तहत संबोधन राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी ।
Eligibility For Bihar Board Metric (10th) Pass Scholarship 2021
छात्र या छात्रा ने बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी से PASS किया हो ।
विद्यार्थी ने वर्ष 2021 में मैट्रिक परीक्षा को प्रथम श्रेणी से प्राप्त किया हो ।
आपने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल कॉलेज से मैट्रिकुलेशन कंप्लीट किया हो ।
Scholarship For Bihar Board Metric (10th) Pass Scholarship 2021
विद्यार्थी अगर 80 फ़ीसदी या इससे अधिक अंक के साथ बोर्ड परीक्षा को उत्तीर्ण करते हैं तो उन्हें प्रोत्साहन राशि Rs. 25,000/- दी जाती है ।
विद्यार्थी अगर 70% या इससे अधिक अंक प्राप्त करता है और इस अंक से बोर्ड परीक्षा को उत्तीर्ण करता है तो उसे प्रोत्साहन राशि Rs. 15,000/- दी जाती है ।
इसी प्रकार से अगर विद्यार्थी 60 फ़ीसदी या इससे अधिक अंक और 70 फ़ीसदी से कम अंक प्राप्त करता है तो उसे प्रोत्साहन राशि Rs. 10,000/- दी जाती हैं ।
Required Documents For Bihar Board Metric (10th) Pass Scholarship
1. Bank account should be name of student and IFS Code of Bank Branch 2. Aadhaar Number 3. Mobile Number for Contact 4. Family Income Certificate below 150000 5. Bank Account will be accept only for Bihar
Bihar 10th Pass Scholarship Highlight
मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना (10th Passed) के लिए विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही देना है | विद्यार्थियों को विद्यालय में किसी डॉक्यूमेंट या आवेदन देने की जरूरत नहीं है |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ( स्नातक ) के लिए विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही देना है !
How To Apply ?
Student Login By Providing Registration No. And Date Of Birth