Bihar Board NSP Cut Off List 2024: Bihar Board ने NSP Cut Off List जारी कर दिया है, ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

Bihar Board NSP Cut Off List 2024: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के सभी छात्र-छत्राओं के एन एस पी (NSP) Cut Off List जरी कर दिया है. जिन छात्रों ने बिहार से २०२४ में अन्तर की परीक्षा पास किया है,  वे सभी इस लिस्ट में अपना नाम चेक आकर सकते है.

लिस्ट में नाम होने पर वे सभी Bihar board NSP Scholarship के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया, लिस्ट में नाम चेक करने की पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताएँगे. पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.




Bihar Board NSP Cut Off List

Bihar Board NSP Cut Off List 2024: Overview

पोर्टल का नाम नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल
लॉन्च किया गया भारत सरकार
मंत्रालय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार
लाभार्थी देश के छात्र
लाभ छात्रवृत्ति सहायता लाभ
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
Helpline Number 0120 – 6619540
Helpline Email helpdesk@nsp.gov.in
आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in

Bihar Board NSP Cut Off List 2024: Bihar Board ने NSP Cut Off List जरी कर दिया है, लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे?

हम आप सभी को बता दे की NSP Scholarship के लिए सभी छात्र-छात्राएं (लड़का-लड़की) दोनों आवेदन कर सकते है. इसका ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन स्वीकार किया जाता है, जिसे आप NSP के ऑफिसियल वेबसाइट (https://scholarships.gov.in/) के माध्यम से आवेदन कर सकते है.

आवेदन करने से पहले आपको यह चेक करना होगा की आपका नाम Bihar Board द्वारा जारी NSP Cut-Off List में है या नही. लिस्ट में नाम नही होने पर आप इसके लिए आवेदन नही कर सकते है. लिस्ट में नाम चेक करने की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से है –

Bihar Board NSP Cut Off List में नाम कैसे चेक करें?

बिहार बोर्ड द्वारा जरी NSP कट-ऑफ लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए

  • सबसे पहले आपको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वहाँ आपको Stream के अनुसार लिस्ट डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा
  • आपने जिस स्ट्रीम से अन्तर की परीक्षा पास किया है उस लिस्ट पर क्लिक करके अपना लिस्ट डाउनलोड कर लेंगे.
  • लिस्ट डाउनलोड होने के बाद आपको लिस्ट में अपना नाम खोजना है
  • लिस्ट में नाम होने पर आप Bihar Board NSP Scholarship 2024 के लिए आवेदन कर सकते है.




Male Cut off List of Previous Year (2023)

Category Name Cut-Off
GEN (सामान्य)
  • विज्ञान (Science): 375
  •  कला (Humanities): 372
  •   वाणिज्य (Commerce): 378
OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग)
  • विज्ञान (Science): 378
  •  कला (Humanities): 386
  •   वाणिज्य (Commerce): 378
SC (अनुसूचित जाति)
  • विज्ञान (Science): 378
  •  कला (Humanities): 370
  •  वाणिज्य (Commerce): 368
ST (अनुसूचित जनजाति)
  • विज्ञान (Science): 360
  • कला (Humanities): 372
  • वाणिज्य (Commerce): 360

Female Cut off List of Previous Year (2023)

Category Name Cut-Off
GEN (सामान्य)
  • विज्ञान (Science): 375
  •  कला (Humanities): 372
  •   वाणिज्य (Commerce): 376
OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग)
  • विज्ञान (Science): 376
  •  कला (Humanities): 376
  •   वाणिज्य (Commerce): 376
SC (अनुसूचित जाति)
  • विज्ञान (Science): 369
  •  कला (Humanities): 377
  •  वाणिज्य (Commerce): 369
ST (अनुसूचित जनजाति)
  • विज्ञान (Science): 370
  • कला (Humanities): 372
  • वाणिज्य (Commerce): 359

Documents Required for National Scholarship Portal

इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी प्रकार के स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान आवेदकों से नीचे दिया गया सभी दस्तावेजों को मांगा जाता है: –

  • Aadhar Card
  • Passport Size Photograph
  • Caste Certificate
  • Residential Certificate
  • Income Certificate
  • Bank Account Passbook
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Self Declaration Certificate
  • Bonafide Certificate
  • Previous Year  Education Qualification Certificate




National Scholarship Portal OTR Registration Process in Hindi 2024

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल OTR रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी आवेदकों को नीचे दिये गये स्टेप्स को पूरा करना होगा: –

  • NSP Portal पर रेजिस्ट्रैशन करने के लिए आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाना होगा।
  • जिसके बाद होम पेज पर दिये गये Student के बटन पर क्लिक करना है, इस तरह आपके सामने Student Page खुलकर आ जाता है।
  • अब आपको OTR Login के बटन पर क्लिक करना है, अब आपके सामने रेजिस्ट्रैशन का एक फार्म खुलेगा जिसमें सभी जानकारियों को भरेंगे और सबमिट कर देंगे।
  • उसके बाद आपको Face Authentications को पूरा करेंगे।
  • इस तरह आपका ओटीआर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है, जिसकी सूचना रजिस्टर मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर लॉगिन आईडी के साथ भेज दिया जाएगा।

NSP Login – National Scholarship Portal 2024

  • NSP Portal पर रेजिस्ट्रैशन करने के लिए आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाना होगा।
  • जिसके बाद होम पेज पर दिये गये Student के बटन पर क्लिक करना है, इस तरह आपके सामने Student Page खुलकर आ जाता है।
  • उसके बाद आपको Apply For Scholarship के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अपना OTR No और Password को दर्ज करें, जिसे एसएमएस के माध्यम से भेजा गया है।
  • उसके बाद दिख रहा कैप्चा कोड को भर के Login पर क्लिक करें।
  • इस तरह National Scholarship Portal Login किया जा सकता है।

NSP Scholarship Portal Apply Process

  • NSP Portal पर लॉगिन करने के बाद, आपके सामने स्कॉलरशिप की सूची खुल जाएगी
  • अब आप अपने अनुसार स्कॉलरशिप का चयन करेंगे और क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने स्कॉलरशिप फार्म खुल जाएगा
  • अब आप अपनी पूरी जानकारी को सही तरीके से भरेंगे और सबमिट कर देंगे।




Important Links

Download NSP Cut Off List Click Here
NSP Portal OTR Registration Register Now
Apply For Scholarship Login Now
Scheme on NPS Click Here
NSP NSP FaceAuth Mob App Click Here
Forget Password Click Here
Know Your OTR Number Click Here
NSP Portal Payment Status Check Click Here
NSP Official Website Click Here

 




ये भी पढ़ें

Leave a Comment