Bihar Chaukidar Bharti 2024 | बिहार चौकीदार भर्ती केवल 10वीं पास, जल्दी करें आवेदन

Bihar Chaukidar Bharti 2024: बिहार में चौकीदार के कुल 223 पदों पर भर्ती निकली गई है, जिसके लिए 10वीं पास सभी अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है और इस भर्ती के लिए बिना परीक्षा केवल 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप सभी को यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को इस भर्ती की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताएंगे। जिसके मदद से आप सभी इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर इसके लिए आवेदन कर सकें।

Bihar Chaukidar Bharti 2024
Bihar Chaukidar Bharti 2024

Bihar Chaukidar Bharti 2024: Overview

Article Name Bihar Chaukidar Bharti 2024
Article Type Recruitment
Department Home Department, Govt. of Bihar
Post Name Chaukidar
No. of Posts 223 Posts
Apply Mode Offline
Apply Date 29-06-2024 to 20-07-2024
Official Website Click Here

Also Read:

Important Date

  • Apply mode: Online
  • Apply Start Date: 29-06-2024
  • Apply Last Date: 20-07-2024

Application Fee

  • There is No Application Fee.

About- Bihar Chaukidar Bharti 2024

बिहार सरकार एवं अन्य) में माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में अरवल  जिलान्तर्गत चौकीदार के कुल-223 (दो सौ तेईस) रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु अरवल जिला के सुयोग्य उम्मीदवारों से जिला नियोजनालय कार्यालय, अरवल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

Vacancy Details

Category wise Vacancy Details:

Category Name No. of Posts
General 25
General Female 26
EWS 14
EWS Female 08
EBC 53
EBC Female 28
SC 25
SC Female 114
ST 05
ST Female 02
BC 00
BC Female 00
Total 223 Posts

Eligibility Criteria for Bihar Chaukidar Bharti 2024

Age Limit as on 01-06-2024

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 37 Years
  • Age relaxation applicable as per Notification rules.

Qualification

  • बिहार चौकीदार भर्ती 2024 का आवेदन करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को न्यूनतम मैट्रिक (10वीं) या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है।

Selection Process

  • इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन मैट्रिक या उसके समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
  • समान अंक प्राप्त होने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों को (जन्मतिथि के आधार पर) वरीयता दी जायेगी।
  • अभ्यर्थी को साइकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक होगा (महिला अभ्यर्थी के मामले में यह शर्त क्षांत समझी जाएगी)।

Important Documents List

  • शैक्षणिक प्रमाण-पत्र।
  • निवास प्रमाण-पत्र।
  • जाति प्रमाण-पत्र (केवल आरक्षण का दावा करने वाले पर लागू)।
  • आचरण प्रमाण-पत्र (पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्गत)।
  • साईकिल चलाने संबंधित स्व घोषणा-पत्र (महिला अभ्यर्थियों के लिए लागू नहीं)।
  • दिव्यांग प्रमाण-पत्र (दिव्यांगता के आधार पर आरक्षण का दावा करने वाले पर लागू)।
  • केन्द्रीय पेंशन प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोति/नतिनी/नाति होने का परिचय/प्रमाण-पत्र (केवल आरक्षण का दावा करने वाले पर लागू)।
  • हाल का अतिरिक्त दो रंगीन फोटोग्राफ (फोटोग्राफ के पीछे विज्ञापन सं0, पद का नाम, नाम एवं पूरा पता
    लिखें)
  • आधार कार्ड।

How to Apply for Bihar Chaukidar Bharti 2024?

अभ्यार्थी द्वारा आवेदन पत्र सीधे निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के द्वारा जिला नियोजनालय कार्यालय, अरवल
ब्लॉक कैम्पस, अरवल, पिन कोड-804401 के पते पर डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक-20/07/2024 को संध्या-05:00 बजे से पहले भेजना होगा। निर्धारित तिथि/समय के पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्र विचारणीय नहीं होंगे।

Address for Sending Application

नोट:- लिफाफे पर विज्ञापन संख्या एवं पदनाम अंकित करना अनिवार्य है।

जिला नियोजन पदाधिकारी, अरवल;
जिला नियोजनालय कार्यालय, अरवल;
प्रखंड परिसर, अरवल, पिन कोड-804401

Important Links

Application PDF Application Form
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th/ 12th Pass Jobs Click Here

ये भी पढ़ें

Leave a Comment